/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/07/pm-kisan-21th-installment-released-to-jammu-farmers-2025-10-07-23-17-42.jpg)
PM Kisan Yojana: पिछले महीने बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद मंत्री ने किसानों को सहायता देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने 18 दिन में पूरा किया. (Image: X/@pmkisanofficial)
PM Kisan 21st Installment Big Update: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त और राज्य के लाभार्थी किसानों को मिली. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के कृषि भवन से जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की किस्त भेजी. इसके लिए उन्होंने डीबीटी तकनीक के जरिए 170 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की.
पिछले महीने बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर का जायजा लेने केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचे थे. 19 सितंबर के अपने दौरे के बाद उन्होंने तुरंत इलाके के किसानों को 21वीं किस्त भेजने की बात कही थी. इस घोषणा के 18वें दिन कृषि मंत्री ने 8 लाख 54 हजार 586 लाभार्थी किसानों के खातों में 170 करोड़ 91 लाख 72 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, 21वीं किस्त का हस्तांतरण!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) October 7, 2025
आज माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कृषि भवन, नई दिल्ली से माननीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. @DrJitendraSingh की गरिमामयी उपस्थिति में जम्मू-कश्मीर के… pic.twitter.com/WDDNSMSS9P
इस अवसर पर केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के कृषि मंत्री जाविद अहमद डार और संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
Also read: UPI में बुधवार से बड़ा बदलाव, फिंगरप्रिंट और फेस दिखाकर होगा पेमेंट
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के 8 लाख 73 हजार 673 लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त के रूप में 182 करोड़ 71 लाख रुपये मिली थी.
इन तीनों में भी बट चुकी है 21वीं किस्त
पीएम किसान योजना के तहत 21वीं किस्त का लाभ बाढ़ प्रभावित पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के लाभार्थी किसानों को भी मिल चुका है. पिछले महीने 26 सितंबर को तीनों राज्यों के 27 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 540 करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर की गई थी, जिनमें लगभग 2.7 लाख महिला किसान भी शामिल हैं. विशेष किस्त के तहत हिमाचल के 8,01,045 किसानों को 160.21 करोड़ रुपये, जबकि उत्तराखंड के 7,89,128 किसानों को 157 करोड़ रुपये से ज्यादा की सीधी आर्थिक सहायता मिली. वहीं पंजाब के 11,09,895 किसानों को सरकार ने 221.98 करोड़ रुपये भेजे थे.
पिछले महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब और हिमाचल प्रदेश के इलाकों का जायजा लिया. 9 सितंबर के दौरे के दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों के किसानों को एडवांस में 2,000 रुपये की किस्त जारी करने का आश्वासन दिया, जिसे 17वें दिन यानी 26 सितंबर को ट्रांसफर किया गया.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 11 सितंबर को आपदा प्रभावित उत्तराखंड का भी दौरा किया, और इसी दिन उत्तराखंड के किसानों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की राशि भेजी गई.
9.35 लाख किसानों को कब मिलेंगे 2-2 हजार रुपये
पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के 35 लाख 54 हजार 654 किसानों को छोड़कर देशभर के 9 करोड़ 35 लाख से अधिक लाभार्थी किसान अभी भी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. योजना की 20वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 71 लाख 33 हजार 502 किसानों के खातों में 20,843.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे.
इस बार जिन किसानों को किस्त का इंतजार है, उनमें उत्तर प्रदेश के 2.29 करोड़, महाराष्ट्र के 92 लाख, मध्य प्रदेश के 83 लाख, बिहार के 73.65 लाख, राजस्थान के 71.79 लाख और पश्चिम बंगाल के 44.78 लाख किसान शामिल हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के किसान भी 2000 रुपये की किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर, इन प्रतीक्षारत किसानों में चुनावी राज्य बिहार, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, मिजोरम और ओडिशा के बड़ी संख्या में किसान शामिल हैं.