/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/12/O61BZ9k5Dliq6Gh1W1TP.jpg)
PM Kisan : पीएम किसान योजना में आखिरी किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी. (Image : AI Generated)
PM Kisan Yojana 21th Installment : पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है. सरकार ने कुछ ऐसे मामलों की पहचान की है, जिनमें नियमों के अनुसार किसानों को लाभ नहीं मिलना चाहिए. इसके चलते इन लाभार्थियों की किस्त अस्थायी रूप से रोकी गई है.
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी या मालिकाना हक लिया, या जिनके परिवार में एक से अधिक सदस्य जैसे पति-पत्नी या पेरेंट्स के साथ 18 साल से ऊपर के युवा या नाबालिग बच्चे एक ही समय में लाभ ले रहे हैं, उन्हें फिजिकल वेरीफिकेशन पूरा होने तक किस्त नहीं मिलेगी.
सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी पात्रता की स्थिति PM-Kisan वेबसाइट या मोबाइल ऐप के ‘Know Your Status (KYS)’ या Kisan eMitra चैटबोट के माध्यम से जांच लें. यह कदम योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और वास्तविक पात्र किसानों तक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
कब मिली थी आखिरी किस्त
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अब तक 20 किस्तें मिल चुकी हैं. 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी, जिसमें 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. अकेले बिहार में इस किस्त के तहत 75.81 लाख किसानों को लाभ मिला.
योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी और अब तक कुल 3.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है. हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की राशि दी जाती है, जिससे सालाना लाभ 6,000 रुपये होता है. बिहार समेत देशभर के किसान, जिन्हें पिछली किस्त का लाभ मिला था, अब 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
कब मिलेगी 21वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी हुई थी. अब किसान 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभी तक केंद्र सरकार की ओर से इस किस्त की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि पिछले 6 सालों के ट्रेंड को देखें तो पीएम-किसान योजना में अबतक अगस्त-नवंबर पीरियड के लिए दो बार अगस्त, दो बार अक्टूबर और दो बार नवंबर महीने में किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की गई है. 2024 में पीएम मोदी ने 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी की थी, 2023 में 15वीं किस्त 15 नवंबर को, 2022 में 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को, 2021 में 9वीं किस्त और 2020 में 6वीं किस्त 9 अगस्त को जारी की गई थी. योजना के लॉन्चिंग साल 2019 में तीसरी किस्त 1 नवंबर को किसानों के खातों में भेजी गई थी.
इस बार अगस्त 2025 का महीना बीत चुका है. हालांकि, सरकार ने इस साल 2 अगस्त को पीएम किसान योजना के तहत 2,000 रुपये की किस्त जारी की थी. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई 2025 पीरियड के लिए यह आखिरी यानी 20वीं किस्त देरी से जारी की गई थी. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार अगली यानी 21वीं किस्त समय पर जारी करेगी क्योंकि सरकार हर चार महीने में एक किस्त जारी करती है. सालभर में योजना के तहत कुल तीन किस्तें दी जाती हैं, और हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.
सरकार पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त किसानों तक जल्द पहुंचाने की तैयारी में है. अनुमान है कि यह किस्त दिवाली, छठ जैसे पर्वों, आगामी बिहार चुनाव और हाल ही में आए बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं के मद्देनजर इस महीने के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत में जारी की जा सकती है. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से अभी तक 21वीं किस्त की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
पीएम किसान में 2000 रुपये की किस्त के लिए eKYC है जरूरी
पीएम किसान योजना में पंजीकृत किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. जिन किसानों का OTP बेस्ड eKYC अधूरा है, वे इसे PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा, बायोमेट्रिक eKYC के लिए किसान अपने नजदीकी CSC सेंटर की मदद ले सकते हैं.