scorecardresearch

PM Kisan: इन किसानों को अब नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा, 2000 रुपये का इंतजार कर रहे हैं तो निपटा लें जरूरी काम

यूपी के करीब 2.86 करोड़ और बिहार के 73.88 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार है. देश के बाकी हिस्सों में भी किसानों के मन में सवाल है कि आखिर सरकार कब 2000 रुपये की किस्त जारी करेगी?

यूपी के करीब 2.86 करोड़ और बिहार के 73.88 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार है. देश के बाकी हिस्सों में भी किसानों के मन में सवाल है कि आखिर सरकार कब 2000 रुपये की किस्त जारी करेगी?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 21th Installment

पीएम किसान योजना की ज्यादातर किस्तें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसी न किसी हिस्से में आयोजित कार्यक्रम से जारी की हैं. (Image: X/@AgrGOI)

PM Kisan Yojana 21th Installment:पीएम किसान योजना यूपी, बिहार समेत देशभर के किसानों के लिए फरवरी 2019 से जारी है. योजना के तहत अब तक लाभार्थी किसानों को 20 किस्तों में कुल 3.77 लाख करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जा चुके हैं. योजना की आखिरी किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी. यूपी के करीब 2.86 करोड़ किसानों और बिहार के लगभग 73.88 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. इन दोनों राज्यों के साथ देशभर के लाभार्थी किसानों को अब योजना की 21वीं किस्त का इंतजार है.

PM Kisan: अब नहीं मिलेगा इन किसानों को पैसा

आधिकारिक वेबसाइट पर हाल में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई. सरकार का कहना है कि विभाग ने कुछ ऐसे मामलों की पहचान की है, जिन्हें योजना के नियमों के मुताबिक पैसा नहीं मिलना चाहिए. इनमें खास तौर पर वो किसान शामिल हैं, जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है या फिर ऐसे परिवार जहां पति-पत्नी दोनों या परिवार के एक से ज्यादा लोग (जैसे माता-पिता और नाबालिग बच्चा) किस्त ले रहे हैं. ऐसे मामलों में फिलहाल किस्त रोक दी गई है, जब तक जमीनी जांच पूरी नहीं हो जाती.

Advertisment

Also read : PM Kisan: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेगी 2000 रुपये की किस्त, सरकार का बड़ा ऐलान

लेटेस्ट नोटिफिकेशन के जरिए सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों से PM Kisan वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसान ई-मित्र चैटबॉट पर जाकर “Know Your Status (KYS)” सेक्शन में अपनी पात्रता चेक करने की अपील है.

पीएम किसान की बेनिफिशियरी लिस्ट में चेक करें अपना नाम

अगर आप पीएम किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद लिस्ट में अपना नाम चेक करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करें
  • किसान अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करवाएं
  • अब Get Report पर क्लिक करें
  • इसके बाद सामने आई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

इसके अलावा योजना के लिए आधार बेस्ड e-KYC भी जरूरी है. e-KYC पूरी न होने अगली किस्ट अटक जाएगी. आपकी e-KYC पूरी है या नहीं, इसका लगाना बेहद आसान है. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.

Also read : Return : 1,00,000 रुपये निवेश पर सिर्फ 30 दिन में 15,000 तक मुनाफा, ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 12 से 15% रिटर्न

घर बैठे e-KYC पूरी करने का पूरा प्रासेस

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • e-KYC विकल्प पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें, फिर Search पर क्लिक करें.
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें.
  • प्राप्त OTP दर्ज कर सबमिट करें.
  • सफल e-KYC की सूचना SMS या ईमेल पर प्राप्त करें.

लाभार्थी किसान अपना स्टेटस "Know Your Status (KYS)" मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. अगर कोई दिक्कत हो तो कॉल सेंटर नंबर 1800-180-1551 (सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक) पर संपर्क कर सकते हैं.

PM Kisan Yojana Pm Kisan PM Kisan Samman Nidhi