/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/13/sufvaaauTjg03uknyiN5.jpg)
Best Short Term Stocks India 2025 : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. Photograph: (Freepik)
Stock Market Investment Ideas : क्या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 12 से 15 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं.
यानी आप 1 महीने के लिए (Short Term Investment) बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 15,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं. इन शेयरों की लिस्ट में केंस बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), यूपिन (Lupin) और मढगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) शामिल हैं.
Bajaj Finance
CMP : 1003 रुपये
Buy Range : 980-962 रुपये
Stop loss : 935 रुपये
Upside : 7% –12%
बजाज फाइनेंस के शेयर ने 970–856 के दायरे से निकलकर मजबूती दिखाई है. यह वीकली चार्ट पर बुलिश कैंडल के साथ हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि अब कंसोलिडेशन खत्म होकर मिड टर्म का अपट्रेंड जारी रहेगा.
स्टॉक लगातार हायर हाई – हायर लो पैटर्न बना रहा है और राइजिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि इसमें खरीदारी की दिलचस्पी बनी हुई है.
वीकली बोलिंजर बैंड के ऊपरी स्तर से ऊपर क्लोजिंग मिलने से फ्रेश खरीदारी का सिग्नल मिला है.
मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी का समर्थन कर रहे हैं. वीकली RSI 50 से ऊपर है और अपनी लाइन के ऊपर क्रॉसओवर दे चुका है, जो पॉजिटिव संकेत है.
इस विश्लेषण के आधार पर स्टॉक 1,043 से 1,085 के स्तर तक जा सकता है. होल्डिंग पीरियड : 3 से 4 हफ्ते.
Lupin Ltd
CMP : 2043 रुपये
Buy Range : 2030-1990 रुपये
Stop loss : 1919 रुपये
Upside : 9%–12%
ल्यूपिन के शेयर ने 1,980 के स्तर पर फॉलिंग चैनल से बाहर निकलकर मजबूती दिखाई है. यह वीकली चार्ट पर तेज़ी वाले कैंडल से कन्फर्म हुआ है, जो बताता है कि अब मध्यम अवधि का अपट्रेंड शुरू हो चुका है.
इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम भी बढ़े हैं, जिससे भरोसा बढ़ता है कि इसमें आगे और तेजी की संभावना है.
स्टॉक अभी 1,493–2,403 की रैली के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट (1,847 स्तर) से ऊपर टिका हुआ है. यह मध्यम अवधि का मजबूत सपोर्ट दिखाता है.
RSI इंडिकेटर भी तेजी को सपोर्ट कर रहा है. साप्ताहिक RSI अपनी सिग्नल लाइन से ऊपर चला गया है और डाउनट्रेंड लाइन को तोड़ चुका है, जो नए मोमेंटम और पॉज़िटिव सेंटिमेंट का इशारा करता है.
इस विश्लेषण के आधार पर स्टॉक 2,192 से 2,245 तक जा सकता है. होल्डिंग पीरियड: 3 से 4 हफ्ते.
Mazagon Dock Shipbuilders
CMP : 2925 रुपये
Buy Range : 2900-2842 रुपये
Stop loss : 2685 रुपये
Upside : 13%–15%
शेयर ने अप्रैल 2024 से चल रही अपट्रेंड लाइन पर सपोर्ट लिया और वहां से तेजी से उछला है. यह रिवर्सल यानी वापसी का संकेत देता है.
इसके अलावा, शेयर ने मई 2025 में बने 3,775 के ऑल-टाइम हाई से चल रहे फॉलिंग चैनल को वीकली चार्ट पर तोड़ दिया है. यह तेजी वाले कैंडल के साथ हुआ है, जो शॉर्ट-टर्म के लिए पॉजिटिव संकेत है.
स्टॉक अपने 20, 50 और 200-दिनों के SMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है. यह मजबूती और बेहतर ट्रेंड दिखाता है.
मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी का समर्थन कर रहे हैं. वीकली RSI अपनी सिग्नल लाइन से ऊपर निकल गया है और ओवरसोल्ड जोन से बाहर आ चुका है. यह नया मोमेंटम और पॉजिटिव स्ट्रक्चर को पक्का करता है.
इस विश्लेषण के अनुसार, शेयर 3,240 से 3,300 तक जा सकता है. होल्डिंग पीरियड : 3 से 4 हफ्ते.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)