scorecardresearch

PM Kisan: किसान कॉल सेंटर पर कॉल करने से 2 मिनट में आ जाएंगे पीएम किसान के 2000 रुपये? सरकार ने दी ये जानकारी

PM Kisan 21th Installment: सरकार ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के 27 लाख लाभार्थी किसानों के खातों में 2000 रुपये की सहायता भेजी लेकिन अभी भी 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को अगली किस्त का इंतजार है.

PM Kisan 21th Installment: सरकार ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के 27 लाख लाभार्थी किसानों के खातों में 2000 रुपये की सहायता भेजी लेकिन अभी भी 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को अगली किस्त का इंतजार है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PM KISAN 21th Installment released soon

पीएम किसान योजना में किसान अपने घर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके सफल पंजीकरण के बाद किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. (Image: X/@AgriGoI)

PM Kisan 21th Installment Big Update: हाल ही में पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के 27 लाख बाढ़ प्रभावित किसानों के खातों में सरकार ने PM-Kisan योजना के तहत 2000 रुपये की सहायता भेजी. लेकिन, देश भर में 9 करोड़ से ज्यादा किसान अभी भी अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट और सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसान कॉल सेंटर पर कॉल करते ही 2 मिनट में लाभार्थी किसानों के खातों में 2000 रुपये की किस्त आ जाएगी. वायरल दावे की क्या सच्चाई है और इसे लेकर सरकार ने क्या जानकारी दी है. आइए जानते हैं.

क्या है वायरल दावा?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसान कॉल सेंटर (KCC) पर कॉल करने से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 2 मिनट में आ जाएगी. इस तरह के मैसेज को लेकर सरकार ने किसानों को हिदायत दी है.

Advertisment

Also read: Aadhaar New Charge: आधार अपडेट कराना अब पहले से महंगा, लेकिन इन मामलों में अगले एक साल तक रहने वाला है फ्री

सच क्या है?

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे दावों के बीच किसानों को सावधान रहने की जरूरत है. सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, यह दावा पूरी तरह गलत है. KCC किसी भी तरह का पैसा ट्रांसफर नहीं करता. किसान कॉल सेंटर (KCC) का मकसद सिर्फ किसानों को कृषि संबंधी जानकारी देना और सहायता प्रदान करना है, न कि किसी भी सरकारी स्कीम की राशि ट्रांसफर करना.

किसानों के लिए जरूरी अलर्ट

  • भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि किसान कॉल सेंटर सिर्फ किसानों को जानकारी और सहायता के लिए है, यह किसी तरह का पैसे ट्रांसफर नहीं करता.
  • मंत्रालय की किसानों को नसीहत है कि सही जानकारी के लिए वे हमेशा आधिकारिक चैनल @agrigoi, @pmkisanofficial या टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 का ही उपयोग करें.
  • किसानों को मंत्रालय की फर्जी या भ्रामक दावों से बचने और अलर्ट रहने की नसीहत है.

Also read : PM Kisan: 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों को है 2-2 हजार रुपये का इंतजार, पीएम किसान खातों में कब आएगी अगली किस्त?

भ्रामक वायरल दावों से किसान सावधान रहें, केवल सरकारी माध्यमों पर ही भरोसा करें. KCC नंबर किसानों की मदद के लिए है, न कि पैसे भेजने के लिए. इसलिए किसी भी तरह की अफवाह का शिकार न हों और जरूरत पड़ने पर केवल अधिकृत नंबर या चैनल का ही इस्तेमाल करें.

PM Kisan Yojana Pm Kisan PM Kisan Samman Nidhi