/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/03/pm-kisan-21th-installment-released-soon-2025-10-03-10-31-35.jpg)
पीएम किसान योजना में किसान अपने घर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके सफल पंजीकरण के बाद किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. (Image: X/@AgriGoI)
PM Kisan 21th Installment Big Update: हाल ही में पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के 27 लाख बाढ़ प्रभावित किसानों के खातों में सरकार ने PM-Kisan योजना के तहत 2000 रुपये की सहायता भेजी. लेकिन, देश भर में 9 करोड़ से ज्यादा किसान अभी भी अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच इंटरनेट और सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसान कॉल सेंटर पर कॉल करते ही 2 मिनट में लाभार्थी किसानों के खातों में 2000 रुपये की किस्त आ जाएगी. वायरल दावे की क्या सच्चाई है और इसे लेकर सरकार ने क्या जानकारी दी है. आइए जानते हैं.
क्या है वायरल दावा?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसान कॉल सेंटर (KCC) पर कॉल करने से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 2 मिनट में आ जाएगी. इस तरह के मैसेज को लेकर सरकार ने किसानों को हिदायत दी है.
🚫 किसान कॉल सेंटर (KCC) किसी भी तरह का पैसा ट्रांसफर नहीं करता।
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) October 1, 2025
✅किसान कॉल सेंटर (KCC) सिर्फ किसानों को जानकारी देने और सहायता प्रदान करने के लिए है।
✅सही जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक चैनल @agrigoi और नंबर (1800-180-1551) का ही उपयोग करें।#FactCheck#KCC@PMOIndia… pic.twitter.com/Dou4MjS48D
सच क्या है?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे दावों के बीच किसानों को सावधान रहने की जरूरत है. सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, यह दावा पूरी तरह गलत है. KCC किसी भी तरह का पैसा ट्रांसफर नहीं करता. किसान कॉल सेंटर (KCC) का मकसद सिर्फ किसानों को कृषि संबंधी जानकारी देना और सहायता प्रदान करना है, न कि किसी भी सरकारी स्कीम की राशि ट्रांसफर करना.
किसानों के लिए जरूरी अलर्ट
- भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि किसान कॉल सेंटर सिर्फ किसानों को जानकारी और सहायता के लिए है, यह किसी तरह का पैसे ट्रांसफर नहीं करता.
- मंत्रालय की किसानों को नसीहत है कि सही जानकारी के लिए वे हमेशा आधिकारिक चैनल @agrigoi, @pmkisanofficial या टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 का ही उपयोग करें.
- किसानों को मंत्रालय की फर्जी या भ्रामक दावों से बचने और अलर्ट रहने की नसीहत है.
भ्रामक वायरल दावों से किसान सावधान रहें, केवल सरकारी माध्यमों पर ही भरोसा करें. KCC नंबर किसानों की मदद के लिए है, न कि पैसे भेजने के लिए. इसलिए किसी भी तरह की अफवाह का शिकार न हों और जरूरत पड़ने पर केवल अधिकृत नंबर या चैनल का ही इस्तेमाल करें.