scorecardresearch

PM Kisan Big Updates: 20वीं किस्त पर बड़ी अपडेट, 2 अगस्त को मिलेंगे पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 2000 रुपये

PM Kisan latest update: केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 20वीं किश्त की तारीख तय कर दी है. कृषि मंत्रालय ने बताया कि अगली किस्त 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से जारी की जाएगी और देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये भेजे जाएंगे.

PM Kisan latest update: केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 20वीं किश्त की तारीख तय कर दी है. कृषि मंत्रालय ने बताया कि अगली किस्त 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से जारी की जाएगी और देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये भेजे जाएंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PM Kisan 20th Installment, PM Kisan Big Update, PM Kisan Samman Nidhi, kab aayega pm kisan ka paisa, pm narendra modi, pm kisan 20th installment date, scheme for farmers, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम किसान, pm kisan samman nidhi check, पीएम किसान योजना 20वीं किस्त, pm kisan samman nidhi 20 kist kab aayegi, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जून में आएगी, pm kisan 20th installment date 2025 news, pm kisan samman nidhi kab aaegi, pm kisan csc login, pm kisan beneficiary list 2025, pm.kisan.gov.in, pm kisan samman nidhi, pm kisan status, pm kisan.gov.in, pm kisan 20th installment date, pm kisan yojana, pm kisan nidhi, pm kisan tractor yojana, pm kisan beneficiary list

PM Kisan : भले ही आप पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना में रजिस्‍टर्ड हैं, लेकिन कुछ काम अधूरे रहने पर किस्‍त नहीं मिलेगी. (AI Image, X/@pmkisanofficial)

PM Kisan 20th Installment Date Confirms: अब और इंतजार नहीं! केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त की तारीख का ऐलान कर दिया है. कृषि मंत्रालय के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 2 अगस्त 2025 को यह किस्त वाराणसी, उत्तर प्रदेश से जारी की जाएगी और देशभर के करोड़ों पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

Advertisment

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राशि ट्रांसफर होने की संभावना है, जैसा कि बीते कुछ किश्तों में होता आया है. मंत्रालय ने यह भी संकेत दिया है कि जैसे ही आपके मोबाइल पर मैसेज टोन बजे, समझ जाइए कि किसान सम्मान निधि की राशि आपके खाते में पहुंच गई है.

Also read : PM Kisan : किसानों को बढ़कर मिलेगी 20वीं किस्त? पीएम किसान योजना पर उठे सवालों का सरकार ने दिया जवाब

क्यों है यह किश्त खास?

यह 20वीं किस्त है – यानी अब तक सरकार किसानों को कुल 6,000 रुपये सालाना के हिसाब से 19 किश्तों में सहायता राशि भेज चुकी है.

यह किस्त खरीफ सीजन के मध्य आ रही है, जिससे किसानों को बीज, खाद और अन्य इनपुट्स की खरीद में मदद मिलेगी.

इस बार की ट्रांजैक्शन प्रक्रिया को और ज्यादा डिजिटल और पारदर्शी बनाया गया है.

राशि कब और कैसे मिलेगी?

2 अगस्त 2025 को किश्त वितरण की शुरुआत होगी.

जिन किसानों का ई-केवाईसी पूरा है और जिनका रिकॉर्ड वेरिफाई हो चुका है, उनके खातों में पैसे सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से भेजे जाएंगे.

SMS, बैंक मैसेज या पीएम किसान पोर्टल/ऐप के ज़रिए आप अपनी राशि की स्थिति जांच सकते हैं.

Also read : 5 Day Week in Banks : बैंकों में क्या हर शनिवार को होगी छुट्टी? इस सवाल पर सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगर मैसेज नहीं आया तो क्या करें?

सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाकर “Beneficiary Status” चेक करें.

अगर आपके खाते में राशि नहीं आई है, तो ई-केवाईसी, बैंक खाता व आधार विवरण की स्थिति जांचें.

ज़रूरत पड़ने पर स्थानीय कृषि अधिकारी या CSC सेंटर से संपर्क करें.

PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi Pm Kisan