/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/06/pm-kisan-20th-installment-10-2025-07-06-17-22-47.jpg)
PM Kisan : भले ही आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन कुछ काम अधूरे रहने पर किस्त नहीं मिलेगी. (AI Image, X/@pmkisanofficial)
PM Kisan 20th Installment Date Confirms: अब और इंतजार नहीं! केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किश्त की तारीख का ऐलान कर दिया है. कृषि मंत्रालय के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 2 अगस्त 2025 को यह किस्त वाराणसी, उत्तर प्रदेश से जारी की जाएगी और देशभर के करोड़ों पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.
अब और इंतजार नहीं!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) July 29, 2025
PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।
मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।#AgriGoI#Agriculture#PMKisan#PMKisan20thInstallment@PMOIndia@narendramodi… pic.twitter.com/pgqTLOWNPM
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राशि ट्रांसफर होने की संभावना है, जैसा कि बीते कुछ किश्तों में होता आया है. मंत्रालय ने यह भी संकेत दिया है कि जैसे ही आपके मोबाइल पर मैसेज टोन बजे, समझ जाइए कि किसान सम्मान निधि की राशि आपके खाते में पहुंच गई है.
क्यों है यह किश्त खास?
यह 20वीं किस्त है – यानी अब तक सरकार किसानों को कुल 6,000 रुपये सालाना के हिसाब से 19 किश्तों में सहायता राशि भेज चुकी है.
यह किस्त खरीफ सीजन के मध्य आ रही है, जिससे किसानों को बीज, खाद और अन्य इनपुट्स की खरीद में मदद मिलेगी.
इस बार की ट्रांजैक्शन प्रक्रिया को और ज्यादा डिजिटल और पारदर्शी बनाया गया है.
राशि कब और कैसे मिलेगी?
2 अगस्त 2025 को किश्त वितरण की शुरुआत होगी.
जिन किसानों का ई-केवाईसी पूरा है और जिनका रिकॉर्ड वेरिफाई हो चुका है, उनके खातों में पैसे सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से भेजे जाएंगे.
SMS, बैंक मैसेज या पीएम किसान पोर्टल/ऐप के ज़रिए आप अपनी राशि की स्थिति जांच सकते हैं.
अगर मैसेज नहीं आया तो क्या करें?
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाकर “Beneficiary Status” चेक करें.
अगर आपके खाते में राशि नहीं आई है, तो ई-केवाईसी, बैंक खाता व आधार विवरण की स्थिति जांचें.
ज़रूरत पड़ने पर स्थानीय कृषि अधिकारी या CSC सेंटर से संपर्क करें.