/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/25/bank-holiday-in-august-2025-2025-07-25-15-06-04.jpg)
5 Day Week in Banks: क्या आने वाले समय में हर शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी? (Image: Express Photo)
5 Day Week in Banks: बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों और आम जनता के बीच लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि क्या आने वाले समय में हर शनिवार को बैंकों में छुट्टी होगी? अब इसको लेकर सरकार ने संसद में स्पष्ट जवाब दिया है. फिलहाल सरकारी बैंकों (PSBs) में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी रहती है, जबकि बाकी शनिवार को कामकाज सामान्य रूप से होता है.लेकिन क्या आने वाले दिनों में यह इंतजाम बदलने वाला है. वित्त मंत्रालय ने हाल ही में लोकसभा में इस सवाल का लिखित जवाब दिया है.
बैंकों में 5 डे वीक पर सरकार ने क्या कहा
वित्त मंत्रालय ने 28 जुलाई 2025 को एक सांसद द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बताया कि बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी रखने का प्रस्ताव उसे बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के संगठनों से मिला है. सरकार ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने मिलकर सरकार के सामने यह प्रस्ताव रखा है कि सभी शनिवारों को बैंकों को बंद रखा जाए. इन संगठनों का कहना है कि इससे कर्मचारियों की काम करने की क्षमता और कामकाज का माहौल बेहतर बनेगा.
सांसद ने संसद में उठाया सवाल
सांसद के सी वेणुगोपाल ने संसद में सरकार से इस प्रस्ताव को लेकर कई सवाल पूछे. इनमें शामिल था कि क्या सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है, क्या स्टाफ की कमी इसकी वजह है और अगर प्रस्ताव लागू होना है तो इसकी टाइमलाइन क्या होगी?
सरकार ने जवाब में बताया कि बैंक संगठनों ने हरेक शनिवार को छुट्टी घोषित करने के लिए प्रस्ताव दिया है. साल 2015 में 10वीं द्विपक्षीय समझौते के बाद सरकार ने सेक्शन 25 के तहत दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. अब नए प्रस्ताव पर विचार चल रहा है, लेकिन अभी तक इसे मंजूरी नहीं दी गई है.
क्या बैंकों में स्टाफ की कमी है
सरकार ने यह भी साफ किया कि सरकारी बैंक बोर्ड द्वारा शासित होते हैं और उनकी जरूरत के हिसाब से ही स्टाफ की भर्ती होती है. यह फैसला हर बैंक अपनी जरूरत, कार्यक्षेत्र, सेवानिवृत्ति और दूसरे कारणों को ध्यान में रखते हुए लेता है. 31 मार्च 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, बैंकों में 96% स्टाफ की तैनाती हो चुकी है. जो थोड़ी बहुत कमी है, वह सामान्य रिटायरमेंट और अचानक हुए इस्तीफों की वजह से है.
क्या बहुत जल्द हर शनिवार को बंद होंगे बैंक
फिलहाल इस सवाल पर सरकार ने यही कहा है कि प्रस्ताव पर विचार चल रहा है और जैसे ही कोई निर्णय लिया जाएगा, उसकी जानकारी दी जाएगी. इस बीच, बैंक ग्राहकों को मौजूदा व्यवस्था के तहत ही बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी. यानी अभी हर महीने के केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहेंगे.