/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/21/pm-kisan-20th-installment-17-ai-image-2025-07-21-17-03-04.jpg)
PM किसान योजना की अब तक 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। 20वीं किस्त की तारीख और लोकेशन पर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. (AI Image)
PM Kisan 20th Installment Expected Date: पीएम किसान योजना के तहत हर 4 महीने में मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, और देशभर के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20वीं किस्त की तारीख का इंतजार जारी है. इस बीच कृषि मंत्रालय ने किसानों के लिए एक जरूरी अलर्ट जारी किया है.
एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में मंत्रालय ने किसानों से सतर्क रहने की अपील की है और बताया है कि सोशल मीडिया पर PM-KISAN योजना के नाम पर कई झूठी और फर्जी सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. किसानों की मेहनत की कमाई और अधिकार सुरक्षित रहे, इसके लिए मंत्रालय ने तीन जरूरी सुझाव दिए हैं.
अगली किस्त की तारीख और लोकेशन से जुड़ी जानकारी के लिए मंत्रालय ने पोस्ट के जरिए अपनी सिफारिश में कहा है कि किसान भाई सिर्फ पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर भरोसा करें, सभी अपडेट सिर्फ @pmkisanofficial सोशल मीडिया हैंडल से हासिल करें और किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहें. मंत्रालय का संदेश है - सतर्क किसान, सुरक्षित किसान.
20वीं किस्त की फाइनल डेट पर कब मिलेगा अपडेट?
पीएम किसान योजना के तहत अब तक सरकार लाभार्थी किसानों के खाते में कुल 19 किस्तों में करीब 3.68 लाख करोड़ रुपये की राशि भेज चुकी है. आखिरी यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी. योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त दी जाती है. 19वीं किस्त के चार महीने 24 जून 2025 को पूरे हो गए, लेकिन अब तक 20वीं किस्त को लेकर कोई आधिकारिक तारीख या लोकेशन की घोषणा नहीं की गई है. पिछले साल पहले खरीफ सीजन के लिए 17वीं किस्त 18 जून को जारी हुई थी, जबकि इस बार जुलाई का चौथा हफ्ता चल रहा है और 20वीं किस्त करीब एक महीने की देरी से है.
पिछली तीन किस्तों के ट्रेंड पर नजर डालें तो 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर से कुछ दिन पहले ही PM-KISAN के आधिकारिक एक्स हैंडल (@pmkisanofficial) पर तारीख और स्थान की जानकारी पोस्ट के जरिए दी जाती है. उदाहरण के तौर पर:
- 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को मिली थी, जिसकी तारीख और स्थान की जानकारी 15 फरवरी को दी गई थी, जबकि चर्चाएं 13 फरवरी से शुरू हो गई थीं.
- 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को ट्रांसफर हुई थी, लेकिन इसका एलान 27 सितंबर को हुआ और चर्चा 13 सितंबर से शुरू थी.
- 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी हुई थी, जिसकी घोषणा 12 जून को की गई और सोशल मीडिया पर 10 जून से चर्चा शुरू हो गई थी.
PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त को लेकर करोड़ों किसान इंतजार कर रहे हैं, जो संभवतः जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में जारी हो सकती है, हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आमतौर पर किस्तें अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च की अवधि में दी जाती हैं, और तारीख की जानकारी किस्त से कुछ दिन पहले ही दी जाती है. किसानों को सलाह है कि वे सिर्फ www.pmkisan.gov.in पर ‘लाभार्थी स्थिति’ चेक करें, @pmkisanofficial सोशल मीडिया हैंडल से ही अपडेट लें और फर्जी लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहें.