/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/21/sbi-upi-alert-ai-image-2025-07-21-16-29-33.jpg)
SBI ने साफ किया है कि इस दौरान UPI Lite सेवाएं चालू रहेंगी, यानी छोटे पेमेंट्स आप बिना रुकावट कर पाएंगे. (AI Image)
SBI UPI Services Temporarily Unavailable Tonight: अगर आप भी SBI के ग्राहक हैं और UPI के जरिए पेमेंट करते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि आज रात 45 मिनट के लिए SBI की UPI सेवाएं बंद रहेंगी. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि बैंक की यूपीआई सर्विस निर्धारित समय के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.
क्या है वजह?
SBI ने बताया कि यह रुकावट निर्धारित तकनीकी रखरखाव (Scheduled Maintenance) के चलते की जा रही है, जिससे सिस्टम को और बेहतर बनाया जा सके.
क्या बंद रहेगा? – SBI का UPI सिस्टम
कब? – 22 जुलाई 2025, रात 12:15 से 1:00 बजे तक
क्यों? – सिस्टम अपडेट और मेंटेनेंस के लिए
क्या विकल्प है?
हालांकि, ग्राहकों को पूरी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. SBI ने साफ किया है कि इस दौरान UPI Lite सेवाएं चालू रहेंगी, यानी छोटे पेमेंट्स आप बिना रुकावट कर पाएंगे.
बैंक ने ग्राहकों से हुई असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि यह काम बेहतर बैंकिंग अनुभव के लिए जरूरी है. ऐसे में अगर आप 21 जुलाई की देर रात कोई जरूरी लेनदेन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 00:15 से 01:00 बजे के बीच UPI पेमेंट से बचें.
Also read : PM Kisan: पीएम किसान में 20वीं किस्त की फाइनल डेट पर कब मिलेगा अपडेट?
जुलाई में तीसरी बार SBI का मेंटेनेंस अलर्ट
इस महीने यह तीसरी बार है जब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी कुछ डिजिटल सेवाओं को निर्धारित समय के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की जानकारी दी है. इससे पहले बैंक ने मेंटेनेंस के चलते 15 जुलाई की देर रात, यानी 16 जुलाई को रात 1:05 बजे से 2:10 बजे तक, करीब 65 मिनट के लिए UPI, IMPS, YONO, RINB, ATM, NEFT और RTGS सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखी थीं. उस दौरान बैंक ने ग्राहकों को UPI Lite सर्विस के ज़रिए लेनदेन करने की सलाह दी थी. इसके पहले भी 5 जुलाई की रात, यानी 6 जुलाई को ठीक इसी समय अवधि में (1:05 AM से 2:10 AM तक) इन्हीं सेवाओं को अस्थायी रूप से रोका गया था. हालांकि उस समय भी बैंक ने ग्राहकों को UPI Lite और ATM सेवाओं के विकल्प दिए थे, ताकि जरूरी ट्रांजैक्शन में कोई रुकावट न आए.