scorecardresearch

PM Kisan: इस दिन खाते में आएगी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, वाराणसी से PM मोदी देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 18 जून को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 18 जून को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan Yojana

तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा 18 जून को करने वाले हैं.

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment Date: तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा 18 जून को करने वाले हैं. इस दौरान वह देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे. वाराणसी में होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के तमाम मंत्री शिरकत कर सकते हैं. 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि पिछले दो कार्यकालों में कृषि हमेशा से ही प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता रही है. उन्होंने किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी जी ने सबसे पहले पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किए.

Advertisment

Also read : Ayushman Card: आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख का मुफ्त इलाज, कार्ड बनवाने की क्या है प्रक्रिया?

PM Kisan Yojana 17th Installment Date: ऐसे चेक कर सकेंगे अपना स्टेटस

सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Farmers Corner ऑप्शन मिलेगा. इसमें दिख रहे बॉक्स में से Beneficiary Status ऑप्शन पर टैप करें.

अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें.

अगर आपका फोन नंबर पहले से रजिस्टर नहीं है तो रजिस्टर करें. आपके फोन पर आने वाले OTP को एंटर करें.

इसके बाद Get Data पर क्लिक करें.

अब आपको स्क्रीन पर अपने अकाउंट का स्टेटस दिख जाएगा.

Also read: SBI Hikes MCLR: आज से एसबीआई का लोन हुआ महंगा, बैंक ने 0.1% बढ़ाई ब्याज दर

साल 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान एक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) पहल है. इसके तहत लाभार्थी किसानों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये की वार्षिक राशि प्राप्त होती है. चौहान ने कहा कि योजना की शुरूआत के बाद से केंद्र ने देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की है.

स्वयं सहायता समूहों के 30,000 से अधिक सदस्यों को बाटेंगे प्रमाण पत्र

वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 30,000 से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे, जिन्हें कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें और साथी किसानों को खेती में मदद कर सकें. कृषि मंत्री ने कृषि सखी योजना पर भी प्रकाश डाला, जो ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास है. इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की 90,000 महिलाओं को अर्ध-विस्तार कृषि श्रमिकों के रूप में प्रशिक्षित करना है, ताकि कृषक समुदाय की सहायता की जा सके और अतिरिक्त आय अर्जित की जा सके. 

Also read : Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना

अब तक, लक्षित 70,000 में से 34,000 से अधिक कृषि सखियों को 12 राज्यों- गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश और मेघालय में पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है. सरकार कृषि क्षेत्र के लिए 100 दिवसीय योजना तैयार कर रही है, जिसमें किसानों के कल्याण और देश में कृषि परिदृश्य के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है.

Narendra Modi