scorecardresearch

PM KISAN 20th Installment Date Confirmed: देश के 10 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 2 अगस्त को मिलेंगे 2000 रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 2 अगस्त 2025 को पीएम किसान योजाना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. पात्र किसानों के खातों में 2000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 2 अगस्त 2025 को पीएम किसान योजाना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. पात्र किसानों के खातों में 2000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan 20th Installment, PM Kisan Big Update, PM Kisan Samman Nidhi, kab aayega pm kisan ka paisa, pm narendra modi, pm kisan 20th installment date, scheme for farmers, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम किसान, pm kisan samman nidhi check, पीएम किसान योजना 20वीं किस्त, pm kisan samman nidhi 20 kist kab aayegi, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जून में आएगी, pm kisan 20th installment date 2025 news, pm kisan samman nidhi kab aaegi, pm kisan csc login, pm kisan beneficiary list 2025, pm.kisan.gov.in, pm kisan samman nidhi, pm kisan status, pm kisan.gov.in, pm kisan 20th installment date, pm kisan yojana, pm kisan nidhi, pm kisan tractor yojana, pm kisan beneficiary list

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षत्र वाराणसी से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. (Image: @pmkisanofficial)

PM Kisan Yojana 20th Installment Date Confirmed: देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 20वीं किस्त का वितरण अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रविवार 2 अगस्त को अगली किस्त जारी करेंगे. इसके साथ ही पात्र किसानों के खातों में 2000 रुपये की 20वीं किस्त सीधे ट्रांसफर की जाएगी. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की पुष्टि की है. 

भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेल्फेयर ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा - अब और इंतज़ार नहीं! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त सीधे वाराणसी, उत्तर प्रदेश से 2 अगस्त 2025 को आपके खाते में पहुंचेगी. पोस्ट में आगे लिखा गया कि किसान भाईयों और बहनों जैसे आपके मोबाइल फोन पर मैसेज की टोन सुनाई दे, समझ लीजिए कि किसान सम्मान की राशि आपके खाते में आ गई है.

Advertisment

शॉर्ट वीडियो पोस्ट में विभाग की ओर से किसानों को 20वीं किस्त के बारे में जागरूक किया गया है. वीडियो में यह संदेश साफ तौर पर दिया गया कि किसान भाई-बहनों के खातों में जल्द ही 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे और इसका SMS अलर्ट भी मोबाइल पर आएगा.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान योजना के तहत सरकार देश के सभी पात्र भूमिधारक किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों में तीन किस्तों में ट्रांसफर करती है. यह किस्त आमतौर हर 4 महीने के अंतराल पर किसान के बैंक खातों में भेजती है. लेकिन 20वीं किस्त में 5 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अब सरकार की ओर से अगली किस्त की तारीख, लोकेशन और समय की जानकारी दी गई है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को पीएम मोदी के हाथों उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सेवापुरी विधानसभा के बनोली गांव से जारी की जाएगी. इस दौरान पात्र किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की किस्त सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी, जिसकी पहली किस्त गोरखपुर से जारी की गई थी. अब तक 19 किस्तों के जरिए सरकार ने 3.69 लाख करोड़ रुपये किसानों को हस्तांतरित किए हैं. सिर्फ 19वीं किस्त के दौरान दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच 10.06 करोड़ से अधिक किसानों को 23,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उनके खातों में भेजी गई थी. अंतिम यानी 19वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से जारी की थी.

योजना के पारदर्शी और सटीक क्रियान्वयन के लिए सरकार ने PFMS, UIDAI और आयकर विभाग के साथ डेटा लिंकिंग की है, साथ ही आधार आधारित भुगतान, लैंड सीडिंग और ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है. शिकायतों के समाधान के लिए सरकार ने डिजिटल माध्यमों को प्राथमिकता दी है.

किसान अब CPGRAMS पोर्टल, पीएम-किसान पोर्टल, फिजिकल आवेदन या ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सितंबर 2023 में लॉन्च किए गए AI आधारित ‘किसान ई-मित्र’ चैटबॉट के जरिए अब तक 53 लाख किसानों के 95 लाख सवालों का जवाब 11 भाषाओं में दिया जा चुका है. इस तरह योजना न सिर्फ किसानों को सीधी आर्थिक मदद दे रही है, बल्कि डिजिटल निगरानी और त्वरित समाधान के जरिए किसानों के भरोसे को भी मजबूत कर रही है.

Also read: PM Kisan Big Updates: 20वीं किस्त पर बड़ी अपडेट, 2 अगस्त को मिलेंगे पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 2000 रुपये

आपके लिए जरूरी बातें

20वीं किस्त की तारीख -  2 अगस्त 2025

राशि: 2000 रुपये (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर)

स्थान: वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित बनोली गांव

समय: सुबह 11 बजे

SMS अलर्ट: राशि खाते में आते ही मोबाइल पर संदेश मिलेगा

हालांकि कई किसानों को आधार, जमीन के रिकॉर्ड या ई-केवाईसी से जुड़ी गड़बड़ियों की वजह से लाभ नहीं मिल पाता है, लेकिन जैसे ही ये प्रक्रियाएं पूरी होती हैं, रोकी गई किस्तों सहित पिछली सभी किश्तें भी ट्रांसफर कर दी जाती हैं.

Pm Kisan PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi