/financial-express-hindi/media/media_files/Mk7yxLXI5sx9ZHfiSwum.jpg)
PM Modi attacks Congress Manifesto: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो पर तीखा हमला किया है. (Photo : PTI)
PM Modi claims Congress Lok Sabha Elections Manifesto talks of redistributing property : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो पर तीखा हमला किया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रैली में उन्होंने एक बार फिर से दावा किया कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में लोगों की संपत्ति को छीनकर जरूरतमंदों में बांटने की बात कही गई है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपके पास दो घर हैं, तो कांग्रेस के सत्ता में आने पर उसमें से एक छीनकर उन्हें दे दिया जाएगा, जिनके पास कोई घर नहीं है. पीएम मोदी ने यहां तक दावा किया कि कांग्रेस की नजर अब हमारी माताओं-बहनों के सोने पर, उनके मंगलसूत्र पर भी है और कानून बदलकर माताओं-बहनों की संपत्ति छीनने का भी खेल खेला जा रहा है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो माताओं-बहनों के सोने को जब्त करके मुसलमानों में बांट देंगे. कांग्रेस ने मोदी के इस आरोप को मनगढ़ंत बताते हुए इसे उनकी बौखलाहट का नतीजा बताया है. लेकिन मोदी ने अपने आरोपों को दोहराकर जता दिया है कि वे कांग्रेस पर हमले की इस नई लाइन से पीछे नहीं हटने वाले. पीएम मोदी ने 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव (General Election 2024) का पहला दौर खत्म होने के बाद कांग्रेस पर हमले के लिए ये नई दलील पेश की है.
कांग्रेस सरकार बनी तो लोगों की संपत्ति छीनकर सबमें बांट देगी : मोदी
पीएम मोदी ने सोमवार को अलीगढ़ की जनसभा में कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर है, आपकी संपत्ति पर है...कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई, तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है, किसके पास कितने मकान हैं, उसकी जांच कराएंगे..इतना ही नहीं, वो आगे कहते हैं कि ये जो संपत्ति है, उसको सरकार अपने कब्जे में लेकर, उसको सबको बांट देगी...ये मेनिफेस्टो उनका कह रहा है.”
उनका इरादा माताओं-बहनों का सोना चुराने का है : मोदी
पीएम मोदी ने इसके बाद एक बार फिर से आरोप लगाया कि कांग्रेस की नजर महिलाओं के सोने और मंगलसूत्र पर है. उन्होंने कहा, “हमारी माताओं-बहनों के पास सोना होता है....ये सोना, अवसरों पर सिर्फ शरीर पर पहन करके प्रभाव पैदा करने के लिए नहीं होता है....हमारे देश में माताओं-बहनों के पास जो सोना होता है, कितना ही कम क्यों न हो, वो स्त्री धन होता है, पवित्र माना जाता है, कानून भी उसकी रक्षा करता है....अब कानून बदलकर हमारी माताओं-बहनों की संपत्ति छीनने का भी खेल खेला जा रहा है...उनका मंगल-सूत्र, उस पर उन लोगों की नजर है...माताओं-बहनों का सोना चुराने का इरादा है.”
कांग्रेस आपका एक घर छीनकर जिसके पास नहीं है, उसे दे देगी : मोदी
पीएम मोदी ने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो नौकरीपेशा कर्मचारियों की कमाई, जमा-पूंजी और संपत्तियों की भी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा, “वो सर्वे करना चाहते हैं कि जो नौकरीपेशा वर्ग है, जो कर्मचारी हैं, उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए, बच्चों की शादी के लिए कितनी एफडी की है… किसकी कितनी सैलरी है और कितनी एफडी है, उसकी भी जांच होगी....किसके पास एक वाहन है, किसके पास दो वाहन है, उसकी भी जांच होगी...किसके पास कितनी जमीन है, उसकी भी जांच होगी...कांग्रेस इसका सर्वे कराएगी और फिर कांग्रेस कब्जा करेगी....सरकार के नाम पर कब्जा करके, आपकी संपत्ति को छीन करके बांटने की बात कर रही है....कांग्रेस यहां तक जाएगी कि अगर आपका गांव में पैतृक घर है और बच्चों के भविष्य के लिए अगर आपने शहर में छोटा फ्लैट ले लिया है और अगर पता चला कि आपका गांव में भी एक घर है, तो दो में से एक छीन लेंगे कि आपको दो की जरूरत नहीं है...जिसके पास नहीं है, उसको दे देंगे....कांग्रेस के लोग कहेंगे कि आपके पास गांव में तो एक घर पहले से ही है.”
इस चुनाव में अलीगढ़ के मेरे परिवारजन कांग्रेस और इंडी गठबंधन की दुकान पर हमेशा के लिए ताला लगाने का मन बना चुके हैं। यहां जनसभा में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का मैं सिर झुकाकर वंदन करता हूं।https://t.co/nsOXTlv86r
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2024
ये माओवादियों और कम्युनिस्टों की सोच है : मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पर कम्युनिस्टों की सोच से प्रभावित होने का आरोप लगाते हुए कहा, “ये माओवादी सोच है. ये कम्युनिस्टों की सोच है. ऐसा करके कितने ही देशों को वो पहले ही बर्बाद कर चुके हैं. अब यही नीति कांग्रेस पार्टी और इंडी-अलायंस भारत में लागू करना चाहते हैं. आपकी मेहनत की कमाई, आपकी संपत्ति पर, कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है. आपका स्त्री धन लूटना चाहती है. माताओं-बहनों का मंगलसूत्र अब सलामत नहीं रहेगा. ये कांग्रेस ने कहा है.”
कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच की नजर अब मेरी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर है। क्या ऐसी कांग्रेस पर मेरे परिवारजन कभी भरोसा करेंगे। pic.twitter.com/sdPRObgbha
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2024
कांग्रेस ने कहा है माताओं-बहनों का सोना सबमें बांट देंगे : मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को भी एक चुनावी सभा में कांग्रेस पर ऐसे ही आरोप लगाए थे. उन्होंने उस सभा में कहा था, "इस बार का कांग्रेस का मेनिफेस्टो देख लीजिए. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में जो कहा है वो चिंताजनक है, गंभीर है. और ये माओवाद की सोच को धरती पर उतारने की उनकी कोशिश है. उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो हर एक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा. हमारी बहनों के पास सोना कितना है, उसकी जांच की जाएगी, उसका हिसाब लगाया जाएगा. हमारे आदिवासी परिवारों में चांदी होती है. सिल्वर कितना है, उसका हिसाब लगाया जाएगा. सरकारी मुलाजिमों के पास कितनी जगह है, क्या है, पैसे कहां हैं, नौकरी कहां है, उसकी जांच की जाएगी...इतना ही नहीं, आगे क्या कहा है....ये जो गोल्ड है बहनों का...और जो संपत्ति है, ये सबको समान रूप से वितरित कर दी जाएगी...क्या ये आपको ये मंजूर है क्या...आपकी संपत्ति सरकार को ऐंठने का अधिकार है क्या....क्या आपकी संपत्ति को, आपकी मेहनत करके कमाई हुई संपत्ति को, सरकार को ऐंठने का अधिकार है क्या....मेरी माताओं और बहनों की जिंदगी में सोना सिर्फ शो करने के लिए नहीं होता है, उसके स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है...उसका मंगलसूत्र एक सोने का, कीमत का मुद्दा नहीं है...उसके जीवन के सपनों से जुड़ा हुआ है...तुम उसे छीनने की बात कर रहे हो अपने मेनिफेस्टो में...गोल्ड ले लेंगे, सबको वितरित कर देंगे...और पहले जब उनकी सरकार है, उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है...इसका मतलब, ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे...घुसपैठियों को बांटेंगे...क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा, घुसपैठियों को दिया जाएगा....क्या आपको मंजूर है ये...ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो माताओं-बहनों का सोने का हिसाब करेंगे...उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे...और उनको बांटेंगे, जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. ये अर्बन नक्सल की सोच है, मेरी माताओं-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे."