/financial-express-hindi/media/media_files/B7B0GrvHAUWgv2f1ULjK.jpg)
Modi in West Bengal: बुधवार 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में आयोजित नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (PTI Photo)
PM Modi blasts TMC over Sandeshkhali : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर बरसे. अपने चुनावी भाषण में संदेशखाली का मसला उठाते हुए मोदी ने कहा कि ‘संदेशखाली का ज्वार पूरे पश्चिम बंगाल में फूटेगा और ‘नारी शक्ति’ लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार महिलाओं के गुनहगारों को बचाने के लिए ‘पूरी शक्ति’ लगा रही है, जबकि उसे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में बड़ा झटका लगा है.
मोदी ने अपने चुनावी भाषण की शुरुआत में ‘भारत माता की जय’, ‘जय मां दुर्गा’ और ‘जय मां काली’ के नारे लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण और तोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली टीएमसी सरकार कभी बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती.
नारी शक्ति पर ‘अत्याचार का घोर पाप’ हुआ : मोदी
नॉर्थ 24 परगना जिले के मुख्यालय बारासात में बुधवार को बीजेपी की ओर से आयोजित ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि संदेशखाली में नारी शक्ति पर ‘अत्याचार का घोर पाप’ हुआ है और इससे हर किसी का सिर शर्म से झुक गया है. लेकिन यहां की सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार महिलाओं के गुनहगारों को बचाने के लिए ‘पूरी शक्ति’ लगा रही है. हालांकि उसे उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक में झटका लग रहा है. मोदी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार के इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं... देश की महिलाएं आक्रोश में हैं. नारी शक्ति के आक्रोश का यह ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि यह पूरे बंगाल तक जाएगा और पूरे राज्य में टीएमसी को खत्म कर देगा.’’
Also read : दिल्ली में लगे पीएम मोदी के साथ नीरव मोदी, विजय माल्या के पोस्टर, पुलिस ने दर्ज की FIR
बहन-बेटियों की बुलंद आवाज सिर्फ भाजपा : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का नाम लिए बिना कहा कि टीएमसी के ‘माफिया राज’ को ध्वस्त करने के लिए बंगाल की नारी शक्ति निकल चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘संदेशखाली ने दिखाया है कि पश्चिम बंगाल की बहन बेटियों की बुलंद आवाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है.’’ उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को बंगाल के विकास में बाधक बताते हुए लोगों से विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को खारिज करके भाजपा (BJP) के पक्ष में वोट देने की अपील की. मोदी ने कहा, ‘‘बंगाल को टीएमसी नामक ग्रहण का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए आप सभी बहनों और माताओं को विपक्षी गठबंधन को हराना है और देश के हर कोने में कमल खिलाना है.’’
Also read : जस्टिस गंगोपाध्याय का हाईकोर्ट छोड़ बीजेपी में जाने का एलान, कहा-कुछ गिरफ्तारियां होते ही टूट जाएगी TMC
संदेशखाली में महिलाओं ने लगाए हैं यौन उत्पीड़न के आरोप
संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों पर कई स्थानीय महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के संगीन आरोप लगाए हैं. लंबे अरसे तक फरार रहा शाहजहां शेख हाल ही में गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन उसकी हिरासत को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस और सीबीआई व ईडी जैसी केंद्र सरकार की एजेंसियों में खींचतान हो रही है.