scorecardresearch

दिल्ली में लगे पीएम मोदी के साथ नीरव मोदी, विजय माल्या के पोस्टर, पुलिस ने दर्ज की FIR

PM vs Opposition over ‘Modi ka Parivar’: दिल्ली में कुछ ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें पीएम मोदी के साथ भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या की तस्वीरें लगी हैं और ‘मोदी का असली परिवार’ लिखा है. दिल्ली पुलिस ने इन पोस्टरों को हटाकर FIR दर्ज कर ली है.

PM vs Opposition over ‘Modi ka Parivar’: दिल्ली में कुछ ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें पीएम मोदी के साथ भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या की तस्वीरें लगी हैं और ‘मोदी का असली परिवार’ लिखा है. दिल्ली पुलिस ने इन पोस्टरों को हटाकर FIR दर्ज कर ली है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
PM Modi, West Bengal, Barasat, पीएम मोदी, बारासात, पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी

PM Modi in Barasat: बुधवार को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (PTI Photo)

Delhi Police files FIR over posters showing PM Modi with fugitives: देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या की तस्वीरें लगी हैं और इन्हें ही ‘मोदी का असली परिवार’ बताया गया है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि इन पोस्टरों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उन्हें हटाकर केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक पोस्टरों पर उसके प्रकाशक या उसे लगाने वाले व्यक्ति का नाम नहीं लिखा हुआ है. इस बीच, कांग्रेस से जुड़े महिला और युवा संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने भी कथित ‘असली परिवार’ का मुद्दा उठाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

विवादित पोस्टर पर प्रकाशक का नाम नहीं 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर वाले इन पोस्टरों में मौजूद कैप्शन में लिखा है, 'मोदी का असली परिवार' और नीचे ‘भारतीय युवा कांग्रेस' लिखा हुआ है. लेकिन पुलिस के मुताबिक पोस्टरों पर उसके प्रकाशक या उसे लगाने वाले व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इन पोस्टरों को हटा दिया गया है और इस मामले में तुगलक रोड पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.  एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के एक अधिकारी की शिकायत पर मंगलवार को मामला दर्ज किया गया. यह केस दिल्ली संपत्ति विरूपण रोकथाम कानून (Prevention of Defacement of Property Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisment

Also read : Big Relief to Shivakumar: डी के शिवकुमार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया PMLA का केस

कांग्रेस ने भी मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस के सहयोगी संगठन इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी ‘असली परिवार’ के नाम से पीएम मोदी पर तंज किया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ऐसे ही एक पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, “मोदी का असली परिवार यही है, बाकी सब झूठ और फरेब है.”

Also read : जस्टिस गंगोपाध्याय का हाईकोर्ट छोड़ बीजेपी में जाने का एलान, कहा-कुछ गिरफ्तारियां होते ही टूट जाएगी TMC

अलका लांबा ने किया तीखा हमला

कांग्रेस पार्टी के महिला विंग अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने ‘मोदी का असली परिवार’ हैशटैक इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री पर तीखा हमला किया है. लांबा ने बाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि यौन दुराचार के अपराध में जेल काट रहे भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायक ही “मोदी का असली परिवार” है और यह बहुत बड़ी शर्म की बात है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हाथ में लेकर एक पोस्टर भी दिखाया, जिस पर कई तस्वीरें बनी थीं.  

Also read : पीएम मोदी ने कोलकाता से किया कई मेट्रो सेक्शन का अनावरण, देश का पहला अंडरवॉटर कॉरिडोर भी शामिल

लालू प्रसाद के बयान से शुरू हुआ विवाद 

ताजा विवाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के उस बयान से शुरू हुआ है, जिसमें आरजेडी नेता ने पीएम मोदी पर यह कहते हुए हमला किया था कि उनका कोई परिवार ही नहीं है, इसीलिए वे परिवारवाद के खिलाफ बोलते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा था कि 140 करोड़ भारतीय उनका 'परिवार' हैं. इसके बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में 'मोदी का परिवार' अभियान शुरू कर दिया, जिसमें पार्टी के तमाम नेता और समर्थक अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर खुद को मोदी का परिवार बता रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी से पूछा था कि क्या भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या भी इस परिवार में हैं?

New Delhi Congress Narendra Modi