/financial-express-hindi/media/media_files/YpogAQWvIs5KisswIA4d.jpg)
PM Modi in Barasat: बुधवार को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (PTI Photo)
Delhi Police files FIR over posters showing PM Modi with fugitives: देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या की तस्वीरें लगी हैं और इन्हें ही ‘मोदी का असली परिवार’ बताया गया है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि इन पोस्टरों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उन्हें हटाकर केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक पोस्टरों पर उसके प्रकाशक या उसे लगाने वाले व्यक्ति का नाम नहीं लिखा हुआ है. इस बीच, कांग्रेस से जुड़े महिला और युवा संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने भी कथित ‘असली परिवार’ का मुद्दा उठाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
विवादित पोस्टर पर प्रकाशक का नाम नहीं
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर वाले इन पोस्टरों में मौजूद कैप्शन में लिखा है, 'मोदी का असली परिवार' और नीचे ‘भारतीय युवा कांग्रेस' लिखा हुआ है. लेकिन पुलिस के मुताबिक पोस्टरों पर उसके प्रकाशक या उसे लगाने वाले व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इन पोस्टरों को हटा दिया गया है और इस मामले में तुगलक रोड पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के एक अधिकारी की शिकायत पर मंगलवार को मामला दर्ज किया गया. यह केस दिल्ली संपत्ति विरूपण रोकथाम कानून (Prevention of Defacement of Property Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कांग्रेस ने भी मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस के सहयोगी संगठन इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी ‘असली परिवार’ के नाम से पीएम मोदी पर तंज किया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ऐसे ही एक पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, “मोदी का असली परिवार यही है, बाकी सब झूठ और फरेब है.”
📍 New Delhi#ModiKaAsliParivar यही है,
— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 5, 2024
बाकी सब झूठ और फरेब है... pic.twitter.com/RSo8dBTDuk
Also read : जस्टिस गंगोपाध्याय का हाईकोर्ट छोड़ बीजेपी में जाने का एलान, कहा-कुछ गिरफ्तारियां होते ही टूट जाएगी TMC
अलका लांबा ने किया तीखा हमला
कांग्रेस पार्टी के महिला विंग अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने ‘मोदी का असली परिवार’ हैशटैक इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री पर तीखा हमला किया है. लांबा ने बाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि यौन दुराचार के अपराध में जेल काट रहे भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायक ही “मोदी का असली परिवार” है और यह बहुत बड़ी शर्म की बात है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हाथ में लेकर एक पोस्टर भी दिखाया, जिस पर कई तस्वीरें बनी थीं.
यौन दुराचार के अपराध में जेल काट रहे भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायक ही #ModiKaAsliParivar है और यह बहुत बड़ी शर्म की बात है।
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) March 6, 2024
- अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष @LambaAlka जी। pic.twitter.com/bo0DsVbz2v
लालू प्रसाद के बयान से शुरू हुआ विवाद
ताजा विवाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के उस बयान से शुरू हुआ है, जिसमें आरजेडी नेता ने पीएम मोदी पर यह कहते हुए हमला किया था कि उनका कोई परिवार ही नहीं है, इसीलिए वे परिवारवाद के खिलाफ बोलते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा था कि 140 करोड़ भारतीय उनका 'परिवार' हैं. इसके बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में 'मोदी का परिवार' अभियान शुरू कर दिया, जिसमें पार्टी के तमाम नेता और समर्थक अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर खुद को मोदी का परिवार बता रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी से पूछा था कि क्या भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या भी इस परिवार में हैं?