/financial-express-hindi/media/media_files/sVcFfzAVXTtbeDXPEUov.jpg)
MIS : मंथली इनकम अकाउंट पर ब्याज दर 7.4% सालाना है. इसमें ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. (Pixabay)
Post Office Monthly Income Account : रमेश (काल्पनिक नाम) को किसी ऐसी योजना की तलाश थी, जहां एक बार निवेश करने पर उन्हें हर महीने एक तय रकम मिलती रहे. वह 10 लाख रुपये एक मुश्त निवेश करने को तैयार हैं. फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह करने के बाद उन्हें पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes) की स्माल सेविंग्स स्कीम मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के बारे में पता चला. आकर्षक ब्याज दरों के साथ, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Account) एक सुरक्षित निवेश का विकल्प है, जो किसी के लिए रेगुलर इनकम का जरिया बन सकती है.
NFO : म्यूचुअल फंड की 8 नई स्कीम में निवेश का मौका, 100 से 5,000 रुपये लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा
ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. इसमें अब सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट सरकार द्वारा समर्थित स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जहां गारंटीड रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस की योजना है तो इसमें 100 फीसदी सुरक्षा की गारंटी है. इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ही स्पाउस के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है.
कौन खोल सकता है अकाउंट
(i) एडल्ट के नाम से सिंगल अकाउंट
(ii) ज्वॉइंट अकाउंट (अधिकतम 3 एडल्ट मिलकर) (ज्वॉइंट A या ज्वॉइंट B)
(iii) माइनर के नाम पर उसका गार्जियन अकाउंट खोल सकता है
(iv) 10 साल का माइनर है तो उसके नाम से
POMIS : डिपॉजिट के नियम
(i) यह अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपये निवेश जरूरी, जिसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में जमा हो सकता है.
(ii) सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं
(iii) ज्वाइंट अकाउंट में हर होल्डर का निवेश में बराबर हिस्सा
इस स्कीम में कैसे जुड़ता है ब्याज
इस स्माल सेविंग्स स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आएगा. अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
हर महीने कितनी आएगी रकम
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 10 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 74,000 रुपये
मंथली ब्याज: 6,166 रुपये
अगर सिंगल अकाउंट हो तो
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 66,600 रुपये
मंथली ब्याज: 5,550 रुपये
MIS: मैच्योरिटी के बाद भी बढ़ा सकते हैं स्कीम
मंथली इनकम स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं. स्कीम के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिल रहा है. वहीं 5 साल बाद आपको योजना में नहीं बने रहना है तो आपकी जमा पूरी रकम वापस हो जाएगी.
प्रीमैच्योर स्कीम बंद करने पर
(i) जमा की तारीख से 1 साल खत्म होने से पहले कोई जमा राशि नहीं निकाला जा सकता है.
(ii) अगर खाता खोलने की तारीख से 1 साल के बाद और 3 साल से पहले स्कीम बंद करते हैं, तो मूलधन से 2 फीसदी के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.
(iii) अगर खाता खोलने की तारीख से 3 साल के बाद और 5 साल से पहले स्कीम बंद करते हैं तो मूलधन से 1 फीसदी के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा.
(iv) संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है.
(सोर्स: इंडिया पोस्ट)