/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/22/hdfc-elss-fund-20-year-celebration-ai-2025-08-22-19-22-59.jpg)
HDFC ELSS Tax Saver Fund ने लंपसम और एसआईपी, दोनों तरीकों से निवेश करने वालों को करोड़पति बनाया है. (AI Generated Image)
HDFC Mutual Fund Crorepati Scheme : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की एक 29 साल पुरानी स्कीम ने रिटर्न के मामले में सबको पीछे छोड़कर अपनी कैटेगरी में नंबर वन के खिताब पर कब्जा जमा लिया है. इस स्कीम में लॉन्च के समय किए गए 1 लाख रुपये के वन टाइम इनवेस्टमेंट की मौजूदा वैल्यू 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. वहीं, सिर्फ 1000 रुपये की मंथली एसआईपी (SIP) से 29 साल में 2 करोड़ रुपये से ऊपर का कॉर्पस तैयार हो गया है.
वेल्थ क्रिएशन करने वाली स्कीम
करीब 3 दशक से आजमाई हुई इस कंपनी का नाम है एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax saver Fund). नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी टैक्स-फ्री होने के बाद ELSS फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी भले ही घट गई हो, लेकिन इस स्कीम के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर लगता है कि इसमें पैसे लगाना सिर्फ टैक्स सेविंग नहीं, बल्कि वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से भी फायदे का सौदा रहा है. वैल्यू रिसर्च ने भी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की इस स्कीम को 5 स्टार रेटिंग देकर भरोसे की मुहर लगाई है.
29 साल पुरानी स्कीम का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड
स्कीम का नाम : एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड - रेगुलर प्लान
(HDFC ELSS Tax saver Fund - Regular Plan)
स्कीम का बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
स्कीम की शुरुआत (Inception Date) : 31 मार्च 1996
लॉन्च से अब तक का एनुअल रिटर्न (CAGR) : 22.13%
लॉन्च के समय 1 लाख के लंपसम निवेश की मौजूदा वैल्यू : 3.53 करोड़ रुपये
स्कीम के रिटर्न के मुकाबले इसके बेंचमार्क (NIFTY 500 TRI) का शुरुआत से अब तक का एनुअल रिटर्न (CAGR) 14.33% रहा है. यानी इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर बेंचमार्क के मुकाबले काफी बेहतर रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, HDFC ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने एसआईपी के जरिये इनवेस्टमेंट करने वालों को भी इतना ही शानदार मुनाफा दिया है.
HDFC ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का SIP रिटर्न
मंथली SIP : 1000 रुपये
निवेश की अवधि : 29 साल
29 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 3.48 लाख रुपये
29 साल में SIP इनवेस्टमेंट पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.19% (रेगुलर प्लान)
29 साल बाद SIP इनवेस्टमेंट की फंड वैल्यू : 2.01 करोड़ रुपये
HDFC ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के बारे में जरूरी जानकारी
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
एक्सपेंस रेशियो :रेगुलर प्लान 1.7 % , डायरेक्ट प्लान 1.09 %
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 500 रुपये (लंपसम और SIP दोनों के लिए)
लॉक इन पीरियड : 3 साल
31 जुलाई 2025 को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 16,579.03 करोड़ रुपये
फंड मैनेजर : रोशनी जैन, ध्रुव मुच्छल
(सोर्स : फंड हाउस वेबसाइट, वैल्यू रिसर्च)
वेल्थ क्रिएशन और टैक्स सेविंग का दोहरा फायदा
HDFC ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम है,जिसमें वेल्थ क्रिएशन के साथ ही टैक्स सेविंग का दोहरा लाभ मिलता है. टैक्स सेविंग स्कीम होने की वजह से ही इसमें 3 साल का लॉक-इन भी लागू होता है. इस स्कीम में 1 वित्त वर्ष के दौरान 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. फंड के पोर्टफोलियो का 80 से 100% तक हिस्सा इक्विटी या इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाता है.
Also read : ESIC बेनिफिट के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी नहीं, इन दस्तावेजों से भी चल जाएगा काम
किनके लिए सही है ये स्कीम
यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है, जो इक्विटी में लंबी अवधि के लिए निवेश करके वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं. साथ ही जो लोग अब भी ओल्ड टैक्स रिजीम में बने हुए हैं, उनके लिए यह स्कीम टैक्स सेविंग का बेनिफिट भी देती है. इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर की वजह से इस स्कीम में निवेश के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है, इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क उठाने की क्षमता और तैयारी को ध्यान में रखें. यह भी ध्यान रहे कि म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के आगे भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की राय लेने के बाद ही करें)