/financial-express-hindi/media/media_files/P8CXzSPqYTeTr3FXwb8r.jpg)
Lok Sabha Polls: छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े मतदाता वोट डालने के लिए अपनी पारी इंतजार करते वक्त वोटर आईडी दिखाते हुए. (Image: PTI)
Lok Sabha Polls 2024 First Phase: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण के दौरान आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश के 57.54 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. वहीं उत्तराखंड में 53.56 फीसदी, राजस्थान में 50,27 फीसदी, मध्य प्रदेश में 63.25 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 63.41 फीसदी, बिहार में 46.32 फीसदी और महाराष्ट्र में 65.85 फीसदी मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक वोट डाल दिए थे. पश्चिम बंगाल की जिन 3 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है, वहां शाम 5 बजे तक 77.57 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके थे. वहीं असम में 5 बजे तक 70.77 फीसदी मतदान हुआ था.
तमिलनाडु की सभी 30 लोकसभा सीटों पर पहले दौर में ही मतदान हो रहा है और वहां शाम 5 बजे तक 62.08 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डालने के अधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. जम्मू कश्मीर की जिस इकलौती सीट उधमपुर, पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है, वहां 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 65.08 फीसदी रहा. ये सभी चुनाव आयोग के प्रोविजनल आंकड़े हैं, जो आगे अपडेट होते रहेंगे.
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ के पहले फेज में शुक्रवार को यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराए जा रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व के साथ ही पहले फेज में 60 सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश और 32 सीटों वाले सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी कराए जा रहे हैं.
शुक्रवार शाम 6 बजे तक वोटिंग
देश में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग शुक्रवार शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले फेज में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां वोट डालने का अंतिम समय अलग-अलग है. कुछ सीटों पर मतदान दोपहर 3 बजे तक होना था, जबकि कुछ सीटों पर वोटिंग का समय शाम 4 या 5 बजे तक भी है. लक्ष्यदीप की एक सीट ऐसी है. जहां मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में केवल एक बस्तर सीट पर आज चुनाव हो रहा है. इसमें अधिकतर पोलिंग स्टेशनों पर वोट सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और कुछ पर 5 बजे तक ही होना है. आयोग का कहना है कि जो इलाके अतिसंवेदनशील हैं. वहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोलिंग का पैटर्न थोड़ा बदला गया है.
आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. लोकसभा चुनाव के पहले फेज में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं.पिछले आम चुनाव यानी 2019 लोकसभा चुनाव में इन 102 सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 40, डीएमके ने 24, कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं. इसके साथ ही 23 सीटों पर दूसरी पार्टियों ने जीत दर्ज की थीं.
पहले फेज में इन हॉट सीटों पर वोटिंग
नागपुर से केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी तीसरी बार मैदान में हैं. उनका मुकाबला नागपुर वेस्ट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक विकास ठाकरे से है.
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर पिछले 70 साल से कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस ने यहां नकुलनाथ को मैदान में उतारा है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी ने जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू उम्मीदवार बनाया है. ,
एमपी की मंडला सीट से बीजेपी ने केंद्रीयमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस ने 4 बार के विधायक ओमकार सिंह मरकाम को टिकट दिया है.
यूपी की नगीना लोकसभा सीट इस बार हाई प्रोफाइल चतुष्कोणीय मुकाबला है. यहां से युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद चुनाव लड़ रहे हैं तो बीजेपी से नहटौर विधायक ओमकुमार मैदान में हैं. INDIA ब्लॉक से पूर्व जज मनोज कुमार और बहुजन समाज पार्टी की ओर से सुरेंद्र पाल प्रत्याशी हैं.
इसके साथ ही यूपी की कैराना, जम्मू-कश्मीर की उधमपुर, पश्चिम बंगाल की कूचबिहार, राजस्थान की बीकानेर और अलवर सीट पर भी सबकी नजर है.
पहले फेज में मैदान में उतरे प्रमुख नेताओं में अरुणाचल प्रदेश (पश्चिम) से किरेन रीजीजू, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, असम के डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, असम के जोरहाट में काग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से जितेंद्र सिंह और राजस्थान के अलवर से भूपेन्द्र यादव, द्रमुक की कनिमोई जैसे तमाम शामिल हैं.
राजस्थान, बिहार, यूपी समेत 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी
पहले फेज में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है. पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार इसी बुधवार शाम समाप्त हो गया था.
Also Read : BJP Manifesto: भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी, मोदी की गारंटी में ये वादे हैं शामिल
इस सीटों पर मतदान जारी
राजस्थान में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर, यूपी में रामपुर, मुरादाबाद, नगीना, बिजनौर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, कैराना,सहारनपुर, एमपी में छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सीधी, शहडोल और जबलपुर, उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर, बिहार में औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई, महाराष्ट्र में रामटेक, भंडारा-गोंदिया, नागपुर, गढ़चिरौली-चिमूर व चंद्रपुर और छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर मतदान कराए जा रहे हैं.
4 जून को आएंगे नतीजे
देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए सात फेज में चुनाव होने हैं. पहले फेज में 120 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी. नतीजे 4 जून को आने की उम्मीद है.
- Apr 19, 2024 17:26 IST
Lok Sabha Polls 2024 Update : 3 बजे तक उत्तर प्रदेश में 47% और बिहार में 39.47% मतदान
Lok Sabha Polls 2024 Update : चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान दोपहर 3 बजे तक उत्तर प्रदेश में 47.44% वोट डाले जा चुके थे, जबकि बिहार में 39.47% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. यूपी में 8 और बिहार में 4 लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
- Apr 19, 2024 17:21 IST
Lok Sabha Polls 2024 Update : पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक 66% से ज्यादा मतदान
Lok Sabha Polls 2024 Update : पश्चिम बंगाल में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान दोपहर 3 बजे तक 66.34% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. असम में भी 3 बजे तक 60.70% मतदाता अपना वोट डाल चुके थे. असम की 5 और पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
- Apr 19, 2024 14:28 IST
Lok Sabha Polls 2024 Update : 1 बजे तक पश्चिम बंगाल में 50.96% वोटिंग, जानिए आपके राज्य में कितने पड़े वोट
दोपहर 1 बजे तक कहां कितने पड़े वोट, यहां राज्यवार देखिए डिटेल.
राजस्थान- 33.73%
यूपी - 36.96%
बिहार- 32.41%
उत्तराखंड- 37.33%
मध्य प्रदेश - 44.43%
छत्तीसगढ़- 42.57%
पश्चिम बंगाल- 50.96%
महाराष्ट्र - 32.36%
अंडमान निकोबार लक्ष्यद्वीप समूह- 35.70%
अरूणाचल प्रदेश - 39.24%
असम - 42.12%
जम्मू-कश्मीर - 43.11%
लक्ष्यद्वीप - 29.91%
मणिपुर - 46.92%
मेघालय - 48.91%
मिजोरम - 40.37%
नगालैंड - 44.64%
पुंडुचेरी- 44.95%
सिक्किम - 36.82%
तमिलनाडु- 39.51%
त्रिपुरा- 53.04%
- Apr 19, 2024 12:06 IST
Lok Sabha Chunav 2024 Updates: नगालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इमना ने लोगों से की मतदान करने की अपील
नगालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग ने लोगों से मतदान करने की अपील की. लोकसभा चुनाव के पहले फेज के दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन नागालैंड और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. तेमजेन इमना ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए.
#WATCH | Nagaland minister Temjen Imna Along says "Today is a very important day for Nagaland and the entire country as the first phase of voting for Lok Sabha elections has started today. Every citizen should vote to make our nation into 'Viksit Bharat' under the leadership of… pic.twitter.com/YYkt5SEn3N
— ANI (@ANI) April 19, 2024 - Apr 19, 2024 11:40 IST
Lok Sabha Election 2024 Update: 11 बजे तक यूपी में पड़े 25.20% वोट, यहां देखें बाकी राज्यों का वोटिंग परसेंटेज
11 बजे तक कहां कितने पड़े वोट, यहां राज्यवार डिटेल देखिए.
राजस्थान- 22.51%
यूपी - 25.20%
बिहार- 20.42%
उत्तराखंड- 24.83%
मध्य प्रदेश - 30.46%
छत्तीसगढ़- 28.12%
पश्चिम बंगाल- 33.56%
महाराष्ट्र - 19.17%
अंडमान निकोबार लक्ष्यद्वीप समूह- 21.82%
अरूणाचल प्रदेश - 19.49%
असम - 27.22%
जम्मू-कश्मीर - 22.60%
लक्ष्यद्वीप - 16.33%
मणिपुर - 28.86%
मेघालय - 33.12%
मिजोरम - 27.61%
नगालैंड - 23.28%
पुंडुचेरी- 28.10
सिक्किम - 21.20%
तमिलनाडु- 23.87%
त्रिपुरा- 34.54%
- Apr 19, 2024 11:20 IST
Nagpur Lok Sabha Seat: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान नागपुर सीट के लिए दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने अपना वोट डाला. नागपुर में वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है. मैं हर मतदाता से अपील करना चाहती हूं कि वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है.''
VIDEO | “I have voted today with my entire family. I want to appeal to every voter to cast vote as well as it’s our duty,” says Jyoti Amge, the world's shortest woman, after casting her vote in Nagpur, Maharashtra.#LSPolls2024WithPTI#LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video… pic.twitter.com/NFBr5rpR0hज्योति आम्गे का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. 16 दिसंबर 1993 को जन्मी ज्योति पेशे से एक भारतीय अभिनेत्री हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार ज्योति को दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला के रूप में जाना जाता है. 30 साल की उम्र की पूरी कर चुकी ज्योति आम्गे प्रिमोर्डियल बौनापन (Primordial Dwarfism) नामक आनुवंशिक विकार के कारण 62.8 सेंटीमीटर (2 फीट 3/4 इंच) की हैं.
- Apr 19, 2024 10:26 IST
Lok Sabha Election 2024 Updates: पश्चिम बंगाल से सामने आई हिंसा की खबरें
पहले फेज के मतदान के दौरान शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से हिंसा की कुछ खबरें आईं. भाजपा का आरोप है कि चंदामारी (Chandamari) में लोगों को वोट डालने से रोकने के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया, वहीं तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेगारकाटा (Begarkata) में लोगों को वोट डालने से रोकने के लिए धमकी दी. सुबह 10 बजे तक टीएमसी और बीजेपी दोनों ने चुनाव आयोग के पास मुख्य रूप से कूच बिहार लोकसभा सीट पर हिंसा के लिए दो दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज कराई हैं.
- Apr 19, 2024 10:07 IST
Lok Sabha Chunav 2024 Updates: अमित शाह ने की मजबूत नेतृत्व चुनने की अपील
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शुरू होने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की अपील की जिसने देश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प दिखाया हो. शाह ने कहा कि यह वोट न केवल किसी लोकसभा या उम्मीदवार के भाग्य का निर्धारण करने के लिए है बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए भी है.
- Apr 19, 2024 09:15 IST
Lok Sabha Chunav 2024 Updates: एमके स्टालिन ने किया मतदान
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Tamil Nadu CM and DMK chief MK Stalin shows his inked finger after casting his vote in the first phase of #LokSabhaElections2024 in Chennai
— ANI (@ANI) April 19, 2024
CM Stalin said, "I am proud to cast my vote. All voters should vote." pic.twitter.com/d2VnRC1ggE - Apr 19, 2024 09:14 IST
Lok Sabha Chunav 2024 Updates: 'पहले मतदान फिर जलपान': धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि इस बार हमेशा की तरह पहले मतदान फिर जलपान हो. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और एक अच्छी सरकार चुनें.
- Apr 19, 2024 08:44 IST
Lok Sabha Chunav 2024 Updates: कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग की
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग की. कमलनाथ ने कहा कि मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस नेता नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
- Apr 19, 2024 08:43 IST
Lok Sabha Chunav 2024 Updates: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने की वोटिंग
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के अन्नामलाई ने करूर के उथुपट्टी में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अन्नामलाई का मुकाबला डीएमके के गणपति पी. राजकुमार से है.
- Apr 19, 2024 08:16 IST
Lok Sabha Chunav 2024 Updates: भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए करें वोट: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करने की अपील की है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा है कि एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है.
आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024 - Apr 19, 2024 08:09 IST
Lok Sabha Election: 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती', पीएम मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (X) के जरिए लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में हर वोट कीमती' है.
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!
- Apr 19, 2024 07:58 IST
Lok Sabha Polls 2024 : पहले फेज में त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर की इस सीटों पर वोटिंग शुरू
त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम
जम्मू-कश्मीर- ऊधमपुर.
- Apr 19, 2024 07:56 IST
Lok Sabha Election 2024 Updates: मणिपुर में इन सीटों पर वोटिंग शुरू
इनर मणिपुर सीट और आउटर मणिपुर की कुछ विधानसभा क्षेत्रों में.
- Apr 19, 2024 07:55 IST
Lok Sabha Polls 2024 Updates: पश्चिम बंगाल की इन 3 सीटों पर मतदान शुरू
कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी.
- Apr 19, 2024 07:52 IST
Lok Sabha Election 2024 Updates: असम में इन सीटों पर मतदान शुरू
काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट.
- Apr 19, 2024 07:51 IST
Lok Sabha Polls: पहले फेज में छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक सीट पर हो रही वोटिंग
बस्तर
- Apr 19, 2024 07:50 IST
Lok Sabha Election 2024 Updates: महाराष्ट्र की इन 5 सीटों के लिए चल रही है वोटिंग
रामटेक, भंडारा-गोंदिया, नागपुर, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर
- Apr 19, 2024 07:49 IST
Lok Sabha Polls 2024 Updates: बिहार के इन चार सीटों पर चल रहा मतदान
औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई
- Apr 19, 2024 07:48 IST
Lok Sabha Election 2024 Update: मध्य प्रदेश की इन 6 सीटों पर मतदान शुरू
छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सीधी, शहडोल और जबलपुर
- Apr 19, 2024 07:47 IST
Lok Sabha Polls 2024: यूपी में इन 8 सीटों पर वोटिंग शुरू
रामपुर, मुरादाबाद, नगीना, बिजनौर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, कैराना,सहारनपुर
- Apr 19, 2024 07:46 IST
Lok Sabha Polls: राजस्थान में इन 12 सीटों पर चल रहा है मतदान
गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर
- Apr 19, 2024 07:45 IST
Lok Sabha Polls 2024: इन सीटों पर मतदान शुरू
अंडमान और निकोबार, मिजोरम, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, सिक्किम और नगालैंड सीट पर भी मतदान चल रहा है.
- Apr 19, 2024 07:44 IST
Lok Sabha Polls 2024: अरुणाचल और मेघालय की सभी सीटों पर मतदान शुरू
अरुणाचल प्रदेश की अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व और मेघालय की शिलांग व तुरा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है.
- Apr 19, 2024 07:42 IST
Lok Sabha Polls 2024 Update: उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर मतदान शुरू
उत्तराखंड की सभी सीटों- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार पर मतदान चल रहा है.
- Apr 19, 2024 07:36 IST
Lok Sabha Polls 2024 Updates: तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान शुरू
तमिलनाडु में सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू है. राज्य में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी,तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्ट, चेन्नई साउथ,सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी और कोयंबटूर शामिल हैं.
- Apr 19, 2024 07:32 IST
Lok Sabha Election 2024 Updates: राजस्थान, यूपी, बिहार समेत 11 राज्यों में इतने सीटों पर चल रहा मतदान
राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.
- Apr 19, 2024 07:29 IST
Lok Sabha Polls 2024 Updates: इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सभी सीटों पर हो रहा मतदान
पहले फेज में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.
- Apr 19, 2024 07:26 IST
Lok Sabha Election 2024 Updates: 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है. इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं. इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं.
- Apr 19, 2024 07:24 IST
Lok Sabha Polls 2024 Updates: मैदान में हैं 1,625 उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के पहले फेज में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. ADR के मुताबिक 252 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज है. वहीं 450 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं.
- Apr 19, 2024 07:23 IST
Lok Sabha Election 2024 Updates: 21 प्रदेशों की 102 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज आज से शुरू हो चुका है. पहले में राजस्थान, यूपी, बिहार समेत 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग शुक्रवार शाम 6 बजे तक चलेगी.