scorecardresearch

CSK vs LSG: नवाबों के शहर में दिखेगा धोनी का जलवा! लखनऊ को टक्कर देगी चेन्नई, जानिए किसका पलड़ा भारी

लखनऊ और चेन्नई के बीच अबतक तीन मुकाबले हुए हैं. दोनों टीमें एक-एक मैच के बराबरी पर हैं. पिछले साल इकाना स्टेडियम में ही दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच खेला गया. जो बारिश के कारण बेनतीजा रहा. आज चौथी बार लखनऊ और चेन्नई की टीमें आमने-सामने होगीं.

लखनऊ और चेन्नई के बीच अबतक तीन मुकाबले हुए हैं. दोनों टीमें एक-एक मैच के बराबरी पर हैं. पिछले साल इकाना स्टेडियम में ही दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच खेला गया. जो बारिश के कारण बेनतीजा रहा. आज चौथी बार लखनऊ और चेन्नई की टीमें आमने-सामने होगीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MS-Dhoni-8

वानखेड़े की तरह इकाना स्टेडियम में भी धोनी दिखाएंगे अपना जलवा ? (Image: IE File)

LSG vs CSK, 2024 IPL Match Today: इकाना स्टेडियम में आज शाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल का 34वां मुकाबला खेला जाएगा. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई से भिड़ेगी. लखनऊ के मैदान में दोनों टीमें आज अपना सातवां मैच खेलने उतरेंगी. दिल्ली और कोलकाता के खिलाफ पिछली दो मैच गवा चुकी लखनऊ चेन्नई को हराकर वापसी करना चाहेंगी. वहीं चेन्नई की टीम कोलकाता और मुंबई के खिलाफ पिछले दोनों मुकाबल की तरह इसमें भी जीत के सिलसिले बरकरार रखना चाहेगी.

नवाबों के शहर में दिखेगा धोनी का जलवा

चेन्नई के पास धोनी जैसे अनुभवी कप्तान हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धोनी ने हार्दिक पांड्या के ओवर में आखिरी चार बालों पर जिस तरह की धमाकेदार पारी खेली और टीम के लिए 20 रन बनाए थे. उसी तरह की बल्लेबाजी इकाना स्टेडियम में भी दिखा सकते हैं. उम्मीद है कि इस मैच में विकेट-कीपिंग के अलावा फिर एक बार धोनी अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत सकते हैं. आज शाम इकाना स्टेडियम में चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच शुरू होने से पहले यहां देखिए किस टीम का पलड़ा भारी है.

Advertisment

Also Read : VI FPO day 2: वोडाफोन आइडिया एफपीओ सब्सक्रिप्शन, जीएमपी, रिव्यू; क्या निवेशकों को होगा मुनाफा

लखनऊ या चेन्नई, किसका पलड़ा भारी?

आईपीएल में लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना अब तक 3 बार हुआ है. जिनमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं. पिछले साल 3 मई को इकाना स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 19.2 ओवर में 125 रन बनाए. मैच के दौरान शुरू हुई बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया, जिसके बाद मुकाबले को रद्द करना पड़ा था. इस हिसाब से दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में फिर एक बार दोनों टीमें आमनेसामने होंगी.

प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो चेन्नई अबतक खेले गए 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक के साथ तीसरे पायदान पर हैं. वहीं केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स 6 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंक के साथ पाचवें पायदान पर है. आज की शाम इकाना स्टेडिमय में लखनऊ की टीम चेन्नई को शिकस्त देती है तो प्वाइंट टेबल में बड़ी उलट फेर देखने को मिल सकता है.

Also Read : Election 2024 : चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री, आपके लिए खुद को खपा रहा है मोदी, तीसरी बार आने पर पूरे होंगे बाकी काम

IPL 2024 के 34वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 

क्विंटन डिकॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ और यश ठाकुर/मयंक यादव. 

इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान/एम सिद्धार्थ.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली/डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान. 

इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना.

IPL 2024