scorecardresearch

पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस को घेरा, कहा - भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए विपक्ष कर रहा संविधान संशोधन बिल का विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस, दोनों विपक्षी दल 130वें संविधान संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनके कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल या जमानत पर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस, दोनों विपक्षी दल 130वें संविधान संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनके कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल या जमानत पर हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi PTI

बिहार के गया में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोला. Photograph: (Image: PTI)

PM Modi in Gaya Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के गया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों विपक्षी दल 130वें संविधान संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनके कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल या जमानत पर हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी ने बिहार में 660 मेगावाट की बक्सर थर्मल पावर प्लांट प्रोजेक्ट 6,880 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद शुक्रवार को राजद और कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे अपने नेताओं को बचाने के लिए संविधान में प्रस्तावित संशोधन का विरोध कर रहा है.

भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए विपक्ष कर रहा है 130वें संविधान संशोधन बिल का विरोध

Advertisment

प्रधानमंत्री ने 130वें संविधान संशोधन बिल का जिक्र किया, जिसे इसी बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया था. इस विधेयक में प्रस्ताव है कि गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तारी के बाद 30 दिनों तक हिरासत में रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को उनके पद से हटाया जा सकेगा. पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं क्योंकि "उनके अधिकतर नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं.

पीएम मोदी ने बिहार के सीमावर्ती जिलों में तेजी से बदलती जनसांख्यिकी पर भी चिंता जताई और राजद-कांग्रेस पर घुसपैठियों को समर्थन देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हम घुसपैठियों को राज्यों के लोगों के अधिकार नहीं छीनने देंगे." उन्होंने दोनों दलों पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और बिहार के लोगों को ऐसे नेताओं और पार्टियों से सतर्क रहने की सलाह दी.

Also read : Amrit Bharat: इन दिन से रेगुलर चलेगी गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, रुट, स्टॉपेज, किराया, ट्रेवल टाइम समेत हर डिटेल

बिहार के लिए विकास की प्रतिबद्धता

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में कोई बड़ी परियोजना पूरी नहीं हुई, क्योंकि वे केवल अपनी जेबें भरने में लगे थे. उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई परियोजनाओं से राज्य में रोजगार बढ़ेगा और स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा. उन्होंने यह भी बताया कि आज बिहार के मगध क्षेत्र में 16,000 पक्के मकान दिए गए हैं, और उनकी सरकार देश के हर गरीब परिवार को ऐसे आवास देने के लिए प्रतिबद्ध है.

बिहार को इन योजनाओं की सौगात दे चुके हैं पीएम मोदी 

  • शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के गयाजी जिले में 660 मेगावाट की बक्सर थर्मल पावर प्लांट प्रॉजेक्ट समेत 6,880 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की शुरुआत की. अधिकारियों ने कहा कि बक्सर थर्मल पावर प्लांट से बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, ऊर्जा सुरक्षा में सुधार होगा और क्षेत्र की बढ़ती बिजली की मांग पूरी होगी.
  • प्रधानमंत्री ने दो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिनमें गयाजी व दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली व कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन शामिल हैं. यह ट्रेन क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देगी.
  • प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया. अधिकारियों के अनुसार इस केंद्र में उन्नत ऑन्कोलॉजी ओपीडी, आईपीडी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आधुनिक प्रयोगशाला, ब्लड बैंक और 24 बिस्तरों वाली गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र से बिहार और पड़ोसी राज्यों के मरीजों को उन्नत व किफायती कैंसर देखभाल मिलेगी, जिससे इलाज के लिए दूर-दराज के महानगरों में जाने की आवश्यकता कम हो जाएगी.
  • प्रधानमंत्री ने मुंगेर में नमामि गंगे परियोजना के तहत 520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क का भी उद्घाटन किया. अधिकारियों ने बताया कि इससे गंगा में प्रदूषण कम करने और क्षेत्र में स्वच्छता सुविधाओं में सुधार करने में मदद मिलेगी.
  • प्रधानमंत्री ने लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. अधिकारियों ने बताया कि इनमें औरंगाबाद और जहानाबाद के दाउदनगर में एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, लखीसराय और जमुई के बरहिया में एसटीपी और इंटरसेप्शन एवं डायवर्जन कार्य शामिल हैं.
  • उन्होंने अटल शहरी कायाकल्प एवं परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) के तहत औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 12,000 ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के अंतर्गत 4,260 लाभार्थियों के लिए 'गृह प्रवेश' समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपी.
  • प्रधानमंत्री ने लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से बख्तियारपुर से मोकामा तक राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के 4 लेन वाले खंड का भी उद्घाटन किया, जिससे यातायात की भीड़ कम होगी, यात्रा का समय बचेगा और यात्री एवं माल ढुलाई में सुधार होगा.

Also read :कोलकाता में बने 3 नए रूट्स पर आज से दौड़ेगी मेट्रो, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और अन्य केंद्रीय व राज्य मंत्री भी उपस्थित थे.

अब से कुछ ही देरे में गंगा नदी पर बने 1.86 किमी लंबे 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे. इससे पटना जिले के मोकामा और बेगूसराय के बीच सफर आसान होगा और लोगों को 100 किमी कम सफर करना होगा.

Bihar Election Bihar Assembly Elections Bihar Narendra Modi