scorecardresearch

कोलकाता में बने 3 नए रूट्स पर आज से दौड़ेगी मेट्रो, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

Kolkata Metro Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में बने नए मेट्रो लाइन्स का उद्घाटन करेंगे. वे खुद जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी करेंगे और फिर वापस लौटेंगे.

Kolkata Metro Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में बने नए मेट्रो लाइन्स का उद्घाटन करेंगे. वे खुद जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी करेंगे और फिर वापस लौटेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
kolkata new metro routes

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में 3 नए मेट्रो रुट्स का उद्घाटन करेंगे. Photograph: (Image: X/@NarendraModi)

Kolkata Metro Expansion : पश्चिम बंगाल की राजनीति और विकास दोनों आज सुर्खियों में रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राज्य के दौरे पर रहेंगे, जहां वे करीब 5,200 करोड़ रुपये की आधारभूत संरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें कोलकाता मेट्रो की तीन अहम नई लाइनें भी शामिल हैं, जिनसे शहर की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलने वाली है. इसके बाद प्रधानमंत्री बीजेपी की एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे.

क्या होगा खास?

प्रधानमंत्री मोदी बिहार से कोलकाता पहुंचेंगे और यहां नए मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे खुद मेट्रो यात्रा भी करेंगे. मेट्रो के ये नए रूट शहर के एयरपोर्ट, आईटी हब और व्यस्त इलाकों को जोड़ेंगे, जिससे रोजाना लाखों यात्रियों को फायदा होगा.

Advertisment

कोलकाता में बने 3 नए रुट्स का पीएम मोदी आज शाम लगभग 4 बजकर 15 मिनट पर उद्घाटन करेंगे. वे खुद जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी करेंगे और फिर वापस लौटेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

Also read : Jaswindar Bhalla Death: मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 की उम्र में निधन, कॉमेडी की दुनिया में कदम रखने से पहले थे प्रोफेसर

कोलकाता में आज से मेट्रो सेवाओं का विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा - कोलकाता के लोगों के बीच आना हमेशा उनके लिए खुशी की बात होती है. उन्होंने बताया कि कोलकाता में आज के कार्यक्रमों का मुख्य फोकस कनेक्टिविटी पर रहेगा. पीएम ने लिखा कि यह शहर उनके लिए बेहद खास है और सरकार इसके विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री मोदी का मकसद देश को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर शहरी कनेक्टिविटी देना है. इसी दिशा में वे कोलकाता में नई मेट्रो सेवाओं की शुरुआत करेंगे. इन रूट्स से कोलकाता के सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ा जाएगा, यात्रा का समय काफी कम होगा और रोजाना लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा.

नए मेट्रो रुट्स पर आज से दौड़ेगी मेट्रो

कोलकाता में जिन मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन होना है, उनमें नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर (Noapara–Jai Hind Bimanbandar Metro Routes), सीलदाह–एस्प्लानेड (Sealdah–Esplanade Metro Routes) और बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय रूट (Beleghata–Hemanta Mukhopadhyay Metro routes) शामिल हैं. उनके अनुसार, इन नई सेवाओं से एयरपोर्ट और आईटी हब तक की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी.

नई बनी 13.61 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया जाएगा. पीएम मोदी जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पर नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा, वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीलदाह–एस्प्लानेड और बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवाओं की भी शुरुआत करेंगे.

Also read : PPF में 10,000 रुपये मंथली डिपॉजिट से हर महीने कमाएं 31,500 रुपये, आप भी कर सकते हैं प्‍लानिंग

नए मेट्रो रूट्स की खासियत

सीलदाह से एस्प्लानेड (ग्रीन लाइन) – 2.45 किमी लंबा यह रूट यात्रा समय को 40 मिनट से घटाकर केवल 11 मिनट कर देगा.

नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (येलो लाइन) – 6.77 किमी लंबा यह रूट नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंच को आसान बनाएगा.

बेलघाटा से हेमंत मुखोपाध्याय (ऑरेंज लाइन) – यह रूट आईटी हब को बेहतर कनेक्टिविटी देगा.

इन तीनों कॉरिडोर से रोजाना 366 नई ट्रेन सेवाएं चलेंगी और कोलकाता मेट्रो की क्षमता बढ़कर 9.15 लाख यात्रियों प्रतिदिन हो जाएगी. साथ ही, हावड़ा और सीलदाह स्टेशन, सेक्टर-5 आईटी हब और एयरपोर्ट तक पहुंच और भी आसान हो जाएगी.

Also read : Vikram Solar के IPO को बंपर रिस्पांस, 55 गुना हुआ सब्सक्राइब, 26 अगस्त को होगी लिस्टिंग

अन्य प्रोजेक्ट्स

मेट्रो कॉरिडोर के अलावा पीएम मोदी हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नया सबवे भी जनता को समर्पित करेंगे. साथ ही, वे 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किमी लंबे छह लेन वाले कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे. इससे हावड़ा, आसपास के ग्रामीण इलाकों और कोलकाता के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यात्रा समय बचेगा और व्यापार, पर्यटन व रोजगार को बड़ा फायदा मिलेगा.

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने राजनीतिक संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि वे कोलकाता में बीजेपी बंगाल कार्यकर्ताओं के बीच जाने के लिए बेहद उत्सुक हैं. साथ ही दावा किया कि दिन-ब-दिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ रहा है, और लोग अब विकास के एजेंडे के कारण बीजेपी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं.

पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब एक संवैधानिक संशोधन विधेयक को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. इस विधेयक में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी के बाद पद से हटाने का प्रावधान है. ऐसे में मोदी का यह दौरा न सिर्फ विकास परियोजनाओं की वजह से, बल्कि राजनीतिक संदेश के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है.

बंगाल में बीजेपी लगातार अपना जनाधार मजबूत करने की कोशिश कर रही हैय पीएम मोदी का मेट्रो प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और रैली, दोनों ही कदम पार्टी के लिए चुनावी समीकरणों को साधने की कोशिश के तौर पर देखे जा रहे हैं.

Metro Narendra Modi West Bengal