scorecardresearch

Amrit Bharat: इस दिन से रेगुलर चलेगी गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, रुट, स्टॉपेज, किराया, ट्रेवल टाइम समेत हर डिटेल

Gaya Delhi Amrit Bharat Express train: रेलवे आज बिहार को एक और नई अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दे रही है. यह ट्रेन गया और दिल्ली के बीच चलेगी. जानिए नई ट्रेन का रूट, स्टॉपेज, किराया, दूरी और ट्रैवल टाइम की पूरी डिटेल.

Gaya Delhi Amrit Bharat Express train: रेलवे आज बिहार को एक और नई अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दे रही है. यह ट्रेन गया और दिल्ली के बीच चलेगी. जानिए नई ट्रेन का रूट, स्टॉपेज, किराया, दूरी और ट्रैवल टाइम की पूरी डिटेल.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gayaji Delhi amrit bharat express

यह 2023 के बाद से बिहार में शुरू की जाने वाली आठवीं अमृत भारत एक्सप्रेस होगी. (Image: X)

Gaya Delhi Amrit Bharat Express ticket price, travel time, routes, stoppages, time table and more: रेलवे आज बिहार और दिल्ली को जोड़ने वाली एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर रहा है. 2023 के बाद से राज्य में शुरू होने वाली यह 8वीं ऐसी ट्रेन होगी. यह ट्रेन गया और दिल्ली के बीच चलेगी. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन कम आय वाले और मिडिल क्लास परिवारों के लिए है. 

बिहार को मिल रही नई अमृत भारत एक्सप्रेस गया और दिल्ली के बीच चलेगी. जानिए नई ट्रेन का रूट, स्टॉपेज, किराया, दूरी और ट्रैवल टाइम की पूरी डिटेल.

Advertisment

Also read : ESIC बेनिफिट के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी नहीं, इन दस्तावेजों से भी चल जाएगा काम'

सिर्फ आज के लिए ट्रेन शेड्यूल

आज गाड़ी संख्या 03621 गया- दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल गया जंक्शन से सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी. ये ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड से 11.40 बजे, डेहरी ऑन सोन से 12.10 बजे, सासाराम से 12.35 बजे, भभुआ रोड से 13.20 बजे, डीडीयू से 14.10 बजे, सूबेदारगंज से 17.20 बजे, गोविंदपुरी से 20.15 बजे, टूंडला से 23.30 बजे छूटकर अगले दिन गाजियाबाद में 02.55 बजे रुकते हुए 04.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

गया से दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 983 किलोमीटर की दूरी करीब 19 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. यह ट्रेन सूबेदारगंज होकर चलेगी. गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13697 के नाम से चलेगी. वहीं, दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13698 के नाम से चलेगी.

Also read: पीएम मोदी आज 53वीं बार बिहार दौरे पर, गया से देंगे 13,000 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

इन दिन से रेगुलर चलेगी गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस

आज स्पेशल ट्रेन संख्या 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत स्पेशल के रूप में सुबह 10:50 बजे गया जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

28 अगस्त से गया दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस रेगुलर चलेगी. गया और दिल्ली के बीच दौड़ने वाली नई ट्रेन का नंबर 13697 होगा.

गया और दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस अपनी यात्रा के दौरान नौ स्टेशनों पर रुकेगी

गया से खुलेगी

अनुग्रह नारायण रोड

डेहरी ऑन सोन

सासाराम

भभुआ रोड

पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

सुबेदारगंज

कानपुर (गोविंदपुरी)

टूंडला जंक्शन

गाजियाबाद

दिल्ली पहुंचेगी

गया से दिल्ली तक का शेड्यूल - ट्रेन संख्या 13697

यह ट्रेन 28 अगस्त 2025 से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर गया से खुलेगी और अनुग्रह नारायण रोड (शाम 5:08), डेहरी ऑन सोन ( शाम 5:24), सासाराम ( शाम 5:44), भभुआ रोड (शाम 6:16), डीडीयू ( रात 7:45), सुबेदारगंज (रात 10:55), अगले दिन गोविंदपुरी ( देर रात 1:35), टूंडला (सुबह तड़के 5:55), गाजियाबाद (सुबह 11:05) होते हुए दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Also read : Losing Money : पीएसयू और टेक शेयरों में निवेश करने वाले फंड करा रहे हैं घाटा, 1 साल में 18% तक निगेटिव रिटर्न

दिल्ली से गया तक का शेड्यूल - ट्रेन संख्या 13698

यह ट्रेन 29 अगस्त 2025 से दोपहर 2 बजे दिल्ली से खुलेगी और गाजियाबाद ( दोपहर 2:40), टूंडला (शाम 4:50), गोविंदपुरी (रात 7:55), अगले दिन सुबेदारगंज (देर रात 1:10), डीडीयू ( तड़के 5:45), भभुआ रोड ( सुबह 6:30), सासाराम ( सुबह 7:07), डेहरी ऑन सोन ( सुबह 7:25), अनुग्रह नारायण रोड ( सुबह7:43) होते हुए सुबह 8:55 बजे गया पहुंचेगी.

Also read : कोलकाता में बने 3 नए रूट्स पर आज से दौड़ेगी मेट्रो, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

यात्रा दूरी, किराया और स्टॉपेज

  • गया से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस कुल 983 किमी की दूरी लगभग 19 घंटे 30 मिनट में तय करेगी.
  • यह ट्रेन हफ्ते में दो बार चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 13697/13698 गया–दिल्ली–गया अमृत भारत एक्सप्रेस गया से हर रविवार और गुरुवार को और दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को रवाना होगी.
  • इसमें कुल 22 कोच होंगे. जिसमें 8 स्लीपर, 11 जनरल, 1 पेंट्रीकार और 2 एसएलआर शामिल हैं.
  • ट्रेन अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
  • गया से दिल्ली तक स्लीपर क्लास का किराया 560 रुपये तय किया गया है.
Indian Railways Railways Bihar Narendra Modi