scorecardresearch

सितंबर 2025 में निवेश के लिए टॉप लार्ज कैप और मिड कैप स्‍टॉक्‍स की लिस्‍ट, किन सेक्‍टर में आ सकती है ज्‍यादा तेजी

Stock Market : पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार सुस्त रहे हैं. निफ्टी ने कई विदेशी बाजारों से कमजोर प्रदर्शन किया. कारण कंपनियों की कमजोर अर्निंग रही, जिस पर जियो-पॉलिटिकल और आर्थिक चुनौतियों ने और दबाव डाला.

Stock Market : पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार सुस्त रहे हैं. निफ्टी ने कई विदेशी बाजारों से कमजोर प्रदर्शन किया. कारण कंपनियों की कमजोर अर्निंग रही, जिस पर जियो-पॉलिटिकल और आर्थिक चुनौतियों ने और दबाव डाला.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market investment, motilal oswal top stock picks, best large cap stocks to buy, best mid cap to buy, best small cap to buy

India Markets : अमेरिका की टैरिफ वॉर का असर भारतीय बाजारों पर सीमित रहेगा. भारत की वास्तविक GDP ग्रोथ उम्मीद से ज्यादा रही. (Pixabay)

Top 24 Stocks for September 2025, Stock Market Investment : अगस्त 2025 में निफ्टी 1.4% गिरकर 24,427 पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा महीना है जब बाजार नीचे गया. तेज उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी ने 816 अंकों की रेंज में कारोबार किया और अंत में 342 अंक नीचे बंद हुआ. इसके बावजूद, निफ्टी अभी भी कैलेंडर ईयर 2025 में अब तक (YTD) 3.3% ऊपर है.

अगस्त में Nifty Smallcap 100 करीब -4.1% और Nifty Midcap 100 करीब -2.9% कमजोर हुए, इनमें निफ्टी-50 से भी ज्यादा कमजोरी रही. बीते 12 महीनों में लार्जकैप्स में 3.2%, मिडकैप्स में 6% और स्मॉलकैप्स में 10.8% गिरावट रही है. हालांकि पिछले 5 सालों में मिडकैप्स (CAGR: 27.3%) ने लार्जकैप्स (CAGR: 16.5%) से बेहतर प्रदर्शन किया. स्मॉलकैप्स (CAGR: 25.3%) का भी प्रदर्शन बेहतर रहा. 

Advertisment

SBI म्‍यूचुअल फंड की 10 लो परफॉर्मर स्‍कीम ने भी 5 साल में डबल ट्रिपल किया पैसा, किसी ने 15% से नीचे नहीं दिया रिटर्न

बाजार पर ब्रोकरेज का नजरिया

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार सुस्त रहे हैं. निफ्टी -3.2% YoY गिरा और कई विदेशी बाजारों से कमजोर प्रदर्शन किया. इसका बड़ा कारण कंपनियों की कमजोर अर्निंग रही, जिस पर जियो-पॉलिटिकल और आर्थिक चुनौतियों ने और दबाव डाला.

ब्रोकरेज को लगता है कि अमेरिका की टैरिफ वॉर का असर भारतीय बाजारों पर सीमित रहेगा. अच्छी खबर यह रही कि भारत की वास्तविक GDP ग्रोथ उम्मीद से ज्यादा रही. FY26 की पहली तिमाही (1QFY26) में GDP 7.8% YoY बढ़ी है. FY25 की पहली तिमाही में यह 6.5% YoY थी, और यह उम्मीद के ही अनुरूप है. यह ग्रोथ संतुलित रही क्योंकि इसमें मैन्युफैक्चरिंग, कृषि और सर्विस सेक्टर तीनों ने अच्छा योगदान दिया.

निवेश के लिए मोतीलाल ओसवाल ने चुने 5 दमदार स्‍टॉक, 1 साल में दे सकते हैं 27 से 48% रिटर्न

पहली तिमाही की अर्निंग 

ब्रोकरेज का कहना है कि FY26 की पहली तिमाही को “क्रॉसओवर क्वार्टर” कहा जा रहा है, क्योंकि यह FY25 की कमजोर (कम %) FY26 की पहली तिमाही को “क्रॉसओवर क्वार्टर” कहा जा रहा है, क्योंकि यह FY25 की कमजोर (कम %) अर्निंग से निकलकर अब डबल-डिजिट ग्रोथ की ओर बढ़ने का संकेत देती है. इस तिमाही की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि कई सेक्टर में अर्निंग बेहतर रही. ब्रोकरेज क कवरेज में शामिल 25 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों ने डबल-डिजिट ग्रोथ दिखाई. 

RIL का स्‍टॉक दे सकता है 29% रिटर्न, AGM के किन एलानों से दिख रहा है मजबूत भविष्‍य

मिडकैप का वेटेज बढ़ाया 

निफ्टी अभी FY26E कमाई के 22 गुना (22x) पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके औसत 20.7x के करीब है. ब्रोकरेज के मॉडल पोर्टफोलियो में अभी भी लार्जकैप्स का वेटेज ज्यादा (70%) है, लेकिन अब ब्रोकरेज मिडकैप्स पर ज्यादा पॉजिटिव है. पहले मिडकैप का वेटेज 16% था, जिसे बढ़ाकर 22% कर दिया है, क्योंकि इनकी अर्निंग बेहतर रही है और आगे के मौके भी अच्छे लग रहे हैं. 

पोर्टफोलियो पर नजरिया

ओवरवेट (OW) : BFSI, कंज़्यूमर डिस्क्रेशनरी, इंडस्ट्रियल्स, हेल्थकेयर और टेलिकॉम

अंडरवेट (UW) : ऑयल & गैस, सीमेंट, रियल एस्टेट और मेटल्स

1 महीने के लिए करना है निवेश, हर 1,00,000 पर 15,000 रुपये हो सकता है मुनाफा, चुनें ये 3 स्टॉक

Stocks Idea

टॉप लार्जकैप स्‍टॉक्‍स आइडिया : भारती एयरटेल, ICICI बैंक, Larsen & Toubro, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी, जोमैटो (Eternal), भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, टेक महिंद्रा, TVS Motor, लोढा डेवलपर्स, इंडियन होटल्‍स. 

टॉप मिडकैप और स्मॉलकैप स्‍टॉक्‍स आइडिया : डिक्‍सॉन टेक, SRF, सुजलॉन एनर्जी, जिंदल स्‍टेनलेस, Coforge, सुप्रीम इडस्‍ट्रीज, पेज इंडस्‍ट्रीज, Kaynes Tech, रैडिको खेतान, UTI AMC, नीवा बूपा हेल्‍थ.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investment