/financial-express-hindi/media/media_files/2HxasVPHErJh3Q4v25RM.jpg)
केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस वक्त निशाना साधा है जब भारत की आर्थिक वृद्धि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी तक पहुंच गई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर अर्थव्यवस्था के लिए 'स्पीड ब्रेकर' होने का आरोप लगाया और कहा कि आर्थिक विकास के मामले में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा की सरकार कांग्रेस के सामने कहीं नहीं ठहरती. केंद्र सरकार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस वक्त निशाना साधा है जब भारत की आर्थिक वृद्धि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी तक पहुंच गई है. इसका मुख्य कारण विनिर्माण, खनन और उत्खनन एवं निर्माण क्षेत्रों द्वारा अच्छा प्रदर्शन बताया जा रहा है.
केंद्र सरकार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' के जरिए कहा कि UPA सरकार में तेज़ी से आगे बढ़ती भारत की अर्थव्यवस्था के लिए नरेन्द्र मोदी ‘स्पीड ब्रेकर’ बन गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को मज़बूत कर विकास को गति दी, वहीं नरेंद्र मोदी चंद मित्रों के फायदे के लिए देश को खोखला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतियों में देशवासियों को आगे रखे बिना, देश का विकास असंभव है.
UPA सरकार में तेज़ी से आगे बढ़ती भारत की अर्थव्यवस्था के लिए नरेंद्र मोदी ‘स्पीड ब्रेकर’ बन गए हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2024
कांग्रेस ने गरीबों को मज़बूत कर विकास को गति दी, वहीं नरेंद्र मोदी चंद मित्रों के फायदे के लिए देश को खोखला कर रहे हैं।
नीतियों में देशवासियों को आगे रखे बिना, देश का विकास असंभव… pic.twitter.com/5qVWXkbyq1
राहुल गांधी ने दावा किया कि झूठे प्रचार के विपरीत आर्थिक मोर्चे पर भाजपा सरकार कांग्रेस के आस-पास भी नहीं है. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.
Also Read : गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा का चुनाव न लड़ने का एलान, भाजपा हाईकमान को लिखी चिट्ठी
अपने पूरे राजनीतिक करियर में पीएम ने की अरबपति मित्रों की मदद: जयराम रमेश
राहुल गांधी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि जब पूंजीपति मित्रों को मदद करने की बात आती है तो प्रधानमंत्री मोदी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. प्रधानमंत्री ने अपना पूरा राजनीति करियर अपने अरबपति मित्रों की मदद करने में बिताया है.
जब पूंजीपति मित्रों को मदद करने की बात आती है तो प्रधानमंत्री मोदी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी के लिए उन्होंने जामनगर हवाई अड्डे को 10 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित कर दिया है। शादी में आने वाले मेहमानों को कोई असुविधा न हो… https://t.co/q3eqJCEIhz
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 2, 2024
कांग्रेस महासचिव ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि होने वाले 6 के 6 एयरपोर्ट अडाणी ग्रुप के पास जाएं. दो कंपनियों को भारत के 90 फीसदी एयरलाइन मार्केट पर कब्ज़ा करने की इजाज़त दी गई. कॉर्पोरेट जगत के 14.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ़ माफ कर दिए गए.
उन्होंने कहा कि इस बीच, भारत के ग़रीबों के घर बुलडोजर राज में ध्वस्त कर दिए गए और किसानों पर गोलियां चलाई गई. पासपोर्ट रद्द कर दिए गए. जयराम रमेश ने दावा किया कि भारत के रेल यात्रियों, जिनमें अधिकांश गरीब और मध्यम वर्ग के होते हैं, को टिकट की क़ीमतों में 10 फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी का सामना करना पड़ता है. एसी प्रथम श्रेणी की सीटों के लिए उनकी स्लीपर सीटें हटा दी जाती हैं. वरिष्ठ नागरिकों से उन्हें मिलने वाली 3700 करोड़ रुपये की रियायतें छीन ली गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं. सूट-बूट-लूट-झूठ!