/financial-express-hindi/media/media_files/J6jMPTHKopNO7ZG6Xk8i.png)
जम्मू में आयोजित ए कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Image: PTI/JioStudios)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फिल्म 370 से लोगों को सही जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और NDA गठबंधन को 400 पार कर दीजिए. मंगलवार को अपने जम्मू यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने सुना है कि इसी हफ्ते 370 नाम से कोई फिल्म आने वाली है. अच्छा है लोगों को सही जानकारी काम आएगी.
23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है फिल्म आर्टिकल 370
इस हफ्ते शुक्रवार 23 फरवरी को फिल्मकार आदित्य सुहास जंभाले (Aditya Suhas Jambhale) के डायरेक्शन में बनी आर्टिकल 370 सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है. यनी गौतम (Yami Gautam), प्रियमणी (Priyamani), किरन करमाकर (Kiran Karmarkar) और अरूण गोविल (Arun Govil) अहम भूमिका में नजर आएंगे. पर्दे पर किरन करमाकर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की भूमिका में अरूण गोविल दिखाई देंगे.
जम्मू दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने किया फिल्म का जिक्र
मंगलवार 20 फरवरी को जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे. पीएम मोदी ने 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया. जम्मू दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किए वे स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.
अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को अप्वॉइंटमेंट लेटर बांटे. 'विकसित भारत विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री ने बातचीत की. उन्होंने समारोह को संबोधित भी किया. इसी दौरान पीएम मोदी ने सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म आर्टिकल 370 का जिक्र किया. वीडियो में पीएम की बात सुनी जा सकती है.
#WATCH | Jammu: Prime Minister Narendra Modi says, "I have heard that a film on Article 370 is going to be released this week... It is a good thing as it will help people in getting correct information." pic.twitter.com/FBe8yOFnPJ
— ANI (@ANI) February 20, 2024
अगस्त 2019 में रद्द हुआ था अनुच्छेद 370
पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रभाव को खत्म कर दिया था, साथ ही राज्य को 2 हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था.