/financial-express-hindi/media/media_files/0CVoZCBlFQFP6H7L23Gq.jpg)
अयोध्या की रैली में पीएम मोदी ने कहा - एक समय था जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे, आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है. (Image : ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharshi Valmiki International Airport) का उद्घाटन किया. राम की नगरी में पहुंचकर पीएम मोदी ने देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी लॉन्च की. इसके अलावा पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
अयोध्या एयरपोर्ट के पास मेगा रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- एक समय था जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे, आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है. अयोध्या में शनिवार 30 दिसंबर को उन्होंने देश के नागरिकों से अपील की और कहा कि 22 जनवरी को राम लला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधिपूर्वक हो जाने के बाद, वे अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आएं.
पीएम मोदी ने लोगों से की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के नागरिकों से 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम विधिपूर्वक हो जाने के बाद, वे अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आएं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माणाधीन है और 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला का 'प्राण प्रतिष्ठा' होना है. उससे 23 दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या का दौरा किया और एक रैली को संबोधित किया.
22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भी पीएम मोदी शामिल होंगे. अयोध्या की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मेरी सभी देश वासियों से एक करबद्ध प्रार्थना है कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन न बनाएं. हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी का साक्षी बनने के लिए वे (लोग) स्वयं अयोध्या आएं लेकिन आप भी जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है, इसलिए देश भर के राम भक्तों को, विशेषकर उत्तर प्रदेश के राम भक्तों से हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है, आग्रह है कि 22 जनवरी को विधि पूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद 23 जनवरी के बाद अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आएं. अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं.''
साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करें: पीएम मोदी
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, ''प्रभु राम जी को तकलीफ हो, ऐसा हम भक्त कर नहीं सकते. प्रभु श्री राम जी पधार रहे हैं तो हम भी कुछ दिन इंतजार करें. साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करें. इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से मेरी आप सबसे बार-बार प्रार्थना है कि कृपा करके आप प्रभु राम के दर्शन, अयोध्या का नव्य, भव्य, दिव्य मंदिर आने वाले सदियों तक दर्शन के लिए उपलब्ध है.''
22 जनवरी को अपने घरों में भी जलाएं श्रीराम ज्योति: पीएम मोदी
उन्होंने यह भी कहा, ''मैं 140 करोड़ देशवासियों से अयोध्या की इस पवित्र भूमि से प्रार्थना कर रहा हूं, प्रभु राम की नगरी से प्रार्थना कर रहा हूं कि आप 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हों तो अपने घरों में भी श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं. शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग जगमग होनी चाहिए.'' उन्होंने खासतौर से अयोध्या वासियों से देश दुनिया के अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार होने की अपील की. मोदी ने अयोध्या को स्वच्छ बनाने का अनुरोध किया और देश भर के लोगों से प्रार्थना की कि भव्य राम मंदिर निर्माण से पहले देश के सभी तीर्थ स्थलों पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाए. उन्होंने लोगों से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन से स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए.
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन की इमारत लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा-अर्चना की सामग्री की दुकानों, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. स्टेशन भवन 'सभी के लिए सुलभ' और 'आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन' होगा.
Also Read: पीएम मोदी शनिवार को करेंगे अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, तस्वीरों में झलक
अमृत भारत ट्रेनों को पीएम ने दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से दो नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अमृत भारत ट्रेन स्लीपर और सेकेंड सीटिंग वाली एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन (LHB push pull train) है. बेहतर गति के लिए इस ट्रेन के दोनों छोरों पर इंजन लगे हैं. यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है. प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत ट्रेन- पहला दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी पीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस; अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस; कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस; मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस; जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
Also Read: जवान से लेकर द केरल स्टोरी तक, 2023 में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट
अयोध्या एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन
पीएम मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया. अत्याधुनिक हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. 6500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए तैयार रहेगा. टर्मिनल भवन का अग्रभाग अयोध्या के आसन्न श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है. टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्तिचित्रों से सजाया गया है. अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है, जैसे इन्सुलेशन छत प्रणाली, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज उपचार संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र तथा ऐसी कई अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं. ये सभी सुविधाएं गृह - 5 स्टार रेटिंग के अनुरूप होंगी. हवाई अड्डे से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा.
- Dec 30, 2023 12:18 IST
नई अमृत भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. अमृत भारत ट्रेन में सिर्फ स्लीपर और सेकेंड सीटिंग कोच लगे हैं. बेहतर गति के लिए अमृत भारत ट्रेन के दोनों छोरों पर इंजन लगे हैं. यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है.
- Dec 30, 2023 12:18 IST
नई अमृत भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. अमृत भारत ट्रेन में सिर्फ स्लीपर और सेकेंड सीटिंग कोच लगे हैं. बेहतर गति के लिए अमृत भारत ट्रेन के दोनों छोरों पर इंजन लगे हैं. यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है.
- Dec 30, 2023 11:20 IST
अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो जारी
पीएम मोदी का रोड शो अयोध्या में जारी है. फूलों से सजी राम नगरी में जैसे-जैसे पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ रहा है वहां मौजूद भीड़ नारे लगाकर उनका अभिवादन कर रही है. लोगों में पीएम मोदी को देखने की उत्सुकता है. थोड़ी देर में वह पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
- Dec 30, 2023 10:47 IST
अयोध्या की विरासत संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' के जरिए कहा- हमारी सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और राम की नगरी अयोध्या की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. आज वह अयोध्या एयरपोर्ट और नए सिरे से विकसित किए गए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं से अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के लोगों का जीवन आसान होगा.
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा। इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2023 - Dec 30, 2023 10:27 IST
पीएम मोदी अयोध्या में करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी अयोध्या में उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रबंध के बीच महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक 15 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.
- Dec 30, 2023 10:23 IST
पीएम मोदी अयोध्या में देंगे 15,700 करोड़ की सौगात
पीएम मोदी आज यूपी के अयोध्या में प्रदेश के विकास के लिए 46 डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. 15,700 करोड़ रुपये की लागत वाले इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश का विकास किया जाना है. इन विकास परियोजनाओं में अयोध्या और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और प्रदेश भर में करीब 4,600 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.
- Dec 30, 2023 10:07 IST
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लगभग 10 बजकर 50 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे.
वह आज करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो करते हुए नए सिरे से विकसित किए गए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की ओर बढेंगे.
उसके बाद लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर नए भवन का उद्घाटन, 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी अयोध्या एयरपोर्ट (फेज 1) का निरीक्षण करेंगे.
उसके बाद वह दोपहर एक बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पास मैदान में आयोजित रैली में एयरपोर्ट समेत लगभग 16000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और संबोधित करेंगे.
दोपहर दो बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.