scorecardresearch

पीएम मोदी कल युवाओं को देंगे 62000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात, बिहार पर होगा फोकस खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाएं लॉन्च करने वाले हैं. इनमें 60,000 करोड़ रुपये की पीएम-सेतु स्कीम के तहत देशभर के 1,000 आईटीआई संस्थानों का अपग्रेडेशन भी शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाएं लॉन्च करने वाले हैं. इनमें 60,000 करोड़ रुपये की पीएम-सेतु स्कीम के तहत देशभर के 1,000 आईटीआई संस्थानों का अपग्रेडेशन भी शामिल है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Narendra Modi ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को देंगे जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी की सौगात. (Image : ANI)

PM to unveil various youth-focused initiatives worth more than Rs.62,000 crore on 4th October: देश के युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल यानी शनिवार सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन पहलों का उद्देश्य शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को देशभर में मजबूती देना और युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है. इस दौरान कौशल दीक्षांत समारोह के चौथे एडिशन का आगाज भी होगा, जिसमें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत आने वाले इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) के 46 ऑल इंडिया टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.

योजनाओं के तहत देशभर में 1,000 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा और 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं की स्थापना होगी. बिहार में छात्रों को वित्तीय सहायता, नए स्किल यूनिवर्सिटी और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं के लाभ मिलेंगे. एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस और पटना समेत 4 यूनिवर्सिटी में नए एकैडमिक और रिसर्च सेंटर की नींव रखी जाएगी. ये पहल युवाओं को रोजगार और कौशल के अवसर प्रदान करेंगी और भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी युवा शक्ति के रूप में स्थापित करेंगी.

Advertisment

Also read : NPS Rules Change: शेयरों में 100% पैसे लगाने का होगा विकल्प, लॉक इन पीरियड, एकमुश्त निकासी समेत ये बदलाव

60,000 करोड़ की पीएम सेतु स्कीम कल होगी लॉन्च

प्रधानमंत्री मोदी कल पीएम-सेतु स्कीम यानी प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई लॉन्च करेंगे. इस खास स्कीम पर केंद्र सरकार 60,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. स्कीम के तहत पूरे देश में 1,000 सरकारी आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई होंगे. हर हब औसतन चार स्पोक से जुड़ा होगा, जिससे ऐसे क्लस्टर बनेंगे जिनमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल लर्निंग सिस्टम, नए ट्रेड और इनक्यूबेशन सुविधाएं होंगी.

इन क्लस्टर्स का मैनेजमेंट एंकर इंडस्ट्री पार्टनर्स करेंगे, ताकि स्किलिंग मार्केट की मांग के अनुरूप और परिणाम-उन्मुख हो. हब में इनोवेशन केंद्र, ट्रेनिंग-ऑफ-ट्रेनर्स सुविधाएं, उत्पादन यूनिट और प्लेसमेंट सेवाएं भी होंगी, जबकि स्पोक आईटीआई पहुंच बढ़ाने पर ध्यान देंगे.

Also read : NPS Rules Change: शेयरों में 100% पैसे लगाने का होगा विकल्प, लॉक इन पीरियड, एकमुश्त निकासी समेत ये बदलाव

पटना और दरभंगा जिले के आईटीआई संस्थानों पर होगा खास ध्यान

पीएम-सेतु स्कीम भारत के आईटीआई इकोसिस्टम को पूरी तरह बदल देगी, जिसमें आईटीआई सरकार के स्वामित्व में होंगे लेकिन उद्योग द्वारा प्रबंधित होंगे, और वर्ल्ड बैंक व एशियन डेवलपमेंट बैंक से ग्लोबल को-फाइनेसिंग सपोर्ट मिलेगा. योजना के पहले फेज में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे. ये लैब छात्रों, विशेषकर दूरदराज और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को आईटी, ऑटोमोबाइल, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 उच्च मांग वाले क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगी. यह परियोजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप है. इसके तहत 1,200 व्यावसायिक शिक्षकों का प्रशिक्षण भी शामिल है, ताकि वे उद्योग-संबंधित कौशल सिखा सकें और छात्रों में शुरुआती स्तर पर रोजगार क्षमता का निर्माण कर सकें.

प्रधानमंत्री मोदी बिहार में युवाओं के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जो राज्य की समृद्ध परंपरा और युवा आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं.

इसके तहत, वे बिहार की नई मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना लॉन्च करेंगे. इस योजना में हर साल लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो साल तक मासिक 1,000 रुपये का भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा.

प्रधानमंत्री बिहार के रीडिज़ाइन किए गए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी उद्घाटन करेंगे. इस योजना के तहत छात्र पूरी तरह से ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण के रूप में 4 लाख रुपये तक ले सकेंगे, जिससे उच्च शिक्षा का वित्तीय बोझ काफी हद तक कम होगा. योजना के तहत अब तक 3.92 लाख से अधिक छात्रों ने 7,880 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऋण प्राप्त किए हैं.

इसके साथ ही, राज्य में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए बिहार युवा आयोग, जो 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए एक वैधानिक आयोग है, का भी औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. यह आयोग राज्य के युवाओं की ऊर्जा और क्षमताओं को सही दिशा में केंद्रित करने का काम करेगा.

Also read: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने मार गिराए थे F-16, JF-17 जेट समेत 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, वायु सेना प्रमुख ने दी जानकारी

बिहार को स्किल यूनिवर्सिटी की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री मोदी बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे. इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य उद्योग-केन्द्रित पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर एक वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धी कार्यशक्ति तैयार करना है.

पटना समेत इन 4 यूनिवर्सिटी में रिसर्च सेंटर की रखेंगे नींव

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) के तहत बिहार के 4 यूनिवर्सिटी में नए एकैडमिक और रिसर्च सेंटर की नीव रखेंगे. ये विश्वविद्यालय हैं: पटना विश्वविद्यालय, भुपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (पटना).

इन परियोजनाओं के लिए कुल 160 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिससे लगभग 27,000 से अधिक छात्रों को आधुनिक शैक्षणिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, उन्नत प्रयोगशालाएं, होस्टल और बहुविषयक शिक्षा का लाभ मिलेगा.

NIT पटना के नए कैंपस का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 6,500 छात्रों की क्षमता वाले इस कैंपस में आधुनिक सुविधाएं हैं, जैसे 5G उपयोग लैब, इसरो के सहयोग से स्थापित क्षेत्रीय अंतरिक्ष अकादमिक केंद्र और नवाचार एवं इनक्यूबेशन सेंटर, जिसने अब तक नौ स्टार्टअप्स को समर्थन दिया है.

बटेंगे स्कॉलरशिप और अप्वाइंटमेट लेटर

प्रधानमंत्री बिहार सरकार में हाल ही में भर्ती किए गए 4,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत 9वीं और 10वीं के 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति सीधे लाभांतरण के माध्यम से जारी की जाएगी.

इन पहलों से युवाओं के लिए बड़े अवसर पैदा होने की उम्मीद है. शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता और आधुनिक अवसंरचना को एक साथ जोड़कर ये योजनाएँ देश की प्रगति के लिए मजबूत आधार तैयार करेंगी. बिहार पर विशेष ध्यान देने से राज्य एक कुशल जनशक्ति केंद्र के रूप में उभर सकता है, जो क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विकास में योगदान देगा.

Bihar Election 2025 Bihar Election Bihar Assembly Elections Narendra Modi