/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/06/4tlRuz9CYTsAhVWFtpde.jpeg)
LG Electronics India ने भारत में IPO लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं. (File Photo : Reuters)
LG Electronics India files draft papers for IPO: दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी की सब्सिडियरी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए शुरुआती कदम उठा लिया है. कंपनी ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल कर दिए हैं. इस आईपीओ (IPO) के जरिये पेरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक (LG Electronics Inc) अपनी करीब 15% हिस्सेदारी, यानी 10.18 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है.
15 हजार करोड़ हो सकता है इश्यू साइज
इस आईपीओ का पूरा स्ट्रक्चर एक ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा, जिसमें कोई नया इश्यू शामिल नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑफर की कुल वैल्यू लगभग 15,237 करोड़ रुपये ($1.8 बिलियन) हो सकती है. चूंकि यह एक OFS है, इसलिए इस आईपीओ से मिलने वाला फंड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को नहीं, बल्कि इसके प्रमोटर कंपनी को मिलेगा. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया है कि ऑफर प्राइस और प्राइस बैंड का निर्धारण बुक बिल्डिंग प्रोसेस और बाजार की डिमांड के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी के क्वालिटेटिव और क्वांटिटेटिव फैक्टर्स को भी ध्यान में रखा जाएगा.
IPO के बाद कितनी होगी हिस्सेदारी
आईपीओ के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में प्रमोटर की हिस्सेदारी 15% घटकर 57.69 करोड़ शेयर हो जाएगी. खास बात यह है कि इस आईपीओ में किसी तरह का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट नहीं होगा. आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 60% हिस्सा एंकर इन्वेस्टर्स को दिया जाएगा. इसमें से एक-तिहाई हिस्सा भारतीय म्यूचुअल फंड्स के लिए रिजर्व होगा. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का मानना है कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी की ब्रांड वैल्यू और मार्केट में विजिबिलिटी बढ़ेगी. इसके अलावा, यह कदम कंपनी के शेयरधारकों को एक पब्लिक मार्केट और लिक्विडिटी उपलब्ध कराएगा.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज में अग्रणी है. इसके उत्पादों में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी अपने उत्पादों के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सेवाएं भी देती है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने ऑपरेशन्स से 64,087.97 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया. इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स नोएडा (उत्तर प्रदेश) और पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित हैं.
LG IPO से जुड़ी बड़ी बातें
डील का आकार: 15,237 करोड़ रुपये तक
हिस्सेदारी की बिक्री: 10.18 करोड़ शेयर
ऑफर टाइप: केवल ऑफर फॉर सेल (OFS)
- मर्चेंट बैंकर: मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारतीय बाजार में लिस्ट होने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी. इससे पहले हुंडई मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में लिस्टिंग की थी. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ उन निवेशकों के लिए निवेश का एक बड़ा मौका हो सकता है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज सेक्टर में दिलचस्पी रखते हैं. हालांकि, यह आईपीओ पूरी तरह से OFS आधारित है, इसलिए निवेशकों को यह समझना चाहिए कि इससे एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को सीधे तौर पर कोई फंड नहीं मिलेगा.