/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/08/vhZArHO0yFvAvd8tGihu.jpg)
Pushpa 2 Box Office Collection: पहले वीकेंड के अंत तक पुष्पा 2 का कुल हिंदी कलेक्शन 270 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है.(Image:Insta/@mythriofficial)
Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल तीन दिनों में 600 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. सिनेमाघरों में गुरूवार को रिलीज हुई ये फिल्म पहले दो दिनों में वर्ल्डवाइड 449 करोड़ रुपये कलेक्ट कर चुकी है. तीसरे दिन दुनियाभर में फिल्म ने 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड ट्रैकर Sacnilk ने यह जानकारी दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक अपने पहले शनिवार को फिल्म ने देश के भीतर लगभग 115 करोड़ की कमाई (अनुमानित) की. इससे पहले फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन देश में 174.9 करोड़ और दूसरे दिन की कमाई 93.8 करोड़ रही थी. रिलीज के तीसरे दिन हिंदी एडिशन में भी फिल्म की कमाई काफी अच्छी रही. पहले शनिवार को हिंदी में पुष्पा 2 की कमाई 70 करोड़ पार बताई जा रही है.
हिंदी एडिशन में पुष्पा 2 की कमाई काफी अच्छी
बताया जा रहा है कि फिल्म पुष्पा 2 अपने तीसरे दिन शाहरुख खान की फिल्म जवान के सिंगल डे रिकॉर्ड को पार करने के लिए तैयार है. फिल्म जवान ने अपने पहले रविवार को 71.63 करोड़ रुपये कमाए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले शनिवार को फिल्म पुष्पा 2 का हिंदी एडिशन में अनुमानित कलेक्शन 73 करोड़ से अधिक है. रिलीज के तीसरे दिन इस आंकड़े को 75 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. इस तरह से हिंदी में पहले दिन 70.3 करोड़ और दूसरे दिन 56.9 करोड़ के साथ फिल्म पुष्पा की कुल कमाई रिलीज के तीसरे तक 200 करोड़ तक पहुंच गया है. पहले वीकेंड के अंत तक इसका कुल हिंदी कलेक्शन 270 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है.
ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि रिलीज के तीसरे दिन फिल्म को ओपनिंग डे की तुलना में अधिक कलेक्शन की उम्मीद है. अगर ये फिल्म अपने पहले दिन की हिंदी कलेक्शन में सुधार करने में सफल हो जाती है, तो यह एक फिल्म के हिंदी एडिशन के लिए सबसे अधिक सिंगल डे कलेक्शन होगा. फिल्म 'पुष्पा 2 का बजट लगभग 400 से 500 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. इसे फिल्मकार सुकुमार (Sukumar) ने लिखा और निर्देशित किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा इस फिल्म में फहाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं.