/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/07/pvVM4TMnOAL0aZnbnufo.jpg)
सेल के दौरान फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए सामानों की डिलीवरी 8 से 16 मिनट में की जा रही है. (Image: Flipkart)
Flipkart End Of Season Sale: फैशन लवर्स के लिए काम की खबर है. फ्लिपकार्ट पर आज यानी शनिवार 7 दिसंबर 2024 से एंड ऑफ सीजन सेल (Flipkart End Of Season Sale) की शुरूआती हो चुकी है. इस सेल में स्वेटर, जैकेट, जूते जैसे तमाम फैशन और इलेक्टॉनिक प्रोडक्ट्स 80 फीसदी तक की छूट के साथ सेल किए जा रहे हैं. चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 फीसदी इनस्टेट का लाभ भी मिल रहा है. सेल के दौरान ग्राहकों को 50 से अधिक कैटेगरी वाले प्रोडक्ट्स सिर्फ 16 मिनट में घर पर मिलने वाले हैं. फ्लिपकार्ट की ये सेल कब तक चलने वाली है. किन-किन कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर ग्राहकों को फायदे मिल रहे हैं. सेल में क्या कुछ खास है आइए जानते हैं.
8 से 16 मिनट में Flipkart डिलीवरी
फ्लिपकार्ट ने डिलीवरी के समय पर ज्यादा जोर दिया है. एंड ऑफ सीजन सेल में ग्राहकों को 50 से अधिक कैटेगरी वाले प्रोडक्ट्स बेहद कम समय में डिलीवर किए जाने हैं. इस प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए ग्राहकों तक पहुचायी जानी है. इस सर्विस के तहत ग्राहकों को घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स जैसे प्रोडक्ट्स 8 से 16 मिनट में डिलीवर की जा रही है. इसके साथ ही, जो लोग सामान ग्राहकों तक पहुंचाते हैं, उन्हें इस सेल के दौरान ज्यादा ऑर्डर मिलने से अतिरिक्त पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा.
चुनिंदा कार्ड से पेमेंट पर बचेंगे पैसे
इस सेल के दौरान ग्राहक विभिन्न बैंकों द्वारा विशेष ऑफर्स का लाभ भी उठा सकेंगे, जिससे उनकी खरीदारी और भी सस्ती हो जाएगी. शॉपिंग के लिए फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक स्पेशल ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
इस दिन खत्म हो जाएगी फ्लिपकार्ट सेल
एंड ऑफ सीजन सेल के दौरान फ्लिपकार्ट अपने लाखों ग्राहकों के लिए 10 लाख से अधिक फैशनेबल प्रोडक्ट्स की पेशकश कर रहा है. ये सामान कई दिग्गज ब्रांड और सेलर्स द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं. युवा ग्राहकों, खासकर जेन जी (Gen Z) को ध्यान में रखकर फ्लिपकार्ट ने अपने ऐप में कुछ नए और दिलचस्प फीचर्स जोड़े हैं, जो इसे इस बार के 'एंड ऑफ सीजन सेल' को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं. बता दें कि Gen Z वे कहे जाते हैं जो 1995 से 2010 के बीच जन्मे हैं.
आमतौर पर Gen Z जनरेशन वाले युवा सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करते हैं. उनका लेटेस्ट ट्रेंड्स और फैशन के प्रति झुकाव बाकी आयु वर्ग की तुलना में अधिक होता है. ऐसे लोगों को ध्यान रखकर फ्लिपकार्ट ने खास वीडियो प्लेटफार्म 'Play' लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहक अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की जानकारी वीडियो के जरिए लेकर शॉपिंग का फैसला ले सकते हैं. हफ्तेभर से अधिक चलने वाली इस सेल में फ्लिपकार्ट ऐप का नया इंटरफेस, वीडियो के जरिए प्रोडक्ट की जानकारी जैसे तमाम बेहतरीन डील्स की लंबी सीरीज नजर आएगी. फ्लिपकार्ट की ये सेल 13 दिसंबर को खत्म हो जाएगी