scorecardresearch

Rahul vs Modi: राहुल गांधी ने कहा, ED ने 4 जून के बाद मोदी से भ्रष्टाचार पर सवाल पूछा तो कहेंगे, मैं नहीं जानता मुझे परमात्मा ने भेजा था

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने कहा, अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा से खिलवाड़, INDIA की सरकार इसे कूड़ेदान में फेंकेगी, महिलाओं को हर महीने देंगे 8500 रुपये.

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने कहा, अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा से खिलवाड़, INDIA की सरकार इसे कूड़ेदान में फेंकेगी, महिलाओं को हर महीने देंगे 8500 रुपये.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Election 2024, Rahul Gandhi,  Agnipath Scheme, Agniveer, Rahul Gandhi in Bihar, Congress, BJP, Narendra Modi, चुनाव 2024, राहुल गांधी, कांग्रेस, भाजपा, नरेंद्र मोदी, अग्निवीर, अग्निपथ स्कीम, सेना भर्ती

Rahul Gandhi Attacks PM Modi on Agnipath / Agniveer Scheme and his 'sent by God' comment: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इस स्कीम को कूड़ेदान में फेक दिया जाएगा. इसके साथ ही राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के खुद को ‘‘परमात्मा द्वारा भेजा गया’’ बताने वाले बयान पर भी तीखा तंज किया है. राहुल ने कहा है कि अगर 4 जून के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मोदी से भ्रष्टाचार के बारे में सवाल पूछा तो वे कहेंगे, ‘‘मैं कुछ नहीं जानता, मुझे परमात्मा ने भेजा था.’’ राहुल गांधी ने ये वादा भी किया कि 'इंडिया' की सरकार बनी तो सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 8500 रुपये डाले जाएंगे. कांग्रेस नेता ने ये बातें सोमवार को बिहार बख्तियारपुर और पालीगंज की चुनावी रैलियों में कहीं. बिहार की पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा सहित बाकी बची 8 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है, जबकि देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने हैं.

मोदी ने अरबपति दोस्तों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया : राहुल 

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में 22 अरबपति बनाए हैं और हमारी सरकार बनी तो करोड़ों लखपति बनाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद जुलाई से महिलाओं के खाते में हर महीने 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे, जिससे करोड़ों परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर अपने अरबपति दोस्तों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. राहुल ने दावा किया कि मोदी ने गरीबों से पैसा छीनकर औद्योगिक घरानों को दे दिया, जिन्होंने विदेशों में निवेश किया. राहुल ने दावा किया कि ‘‘यह चुनाव देश को बचाने, लोकतंत्र को बचाने और गरीबों के आरक्षण को बचाने के लिए है." राहुल ने दावा किया कि देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में साफ-साफ लहर चल रही है, इसलिए नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

Advertisment

Also read : Sahara Group Refund : सहारा में फंसे 85000 करोड़ रुपये वापस दिलाना हमारी गारंटी, यूपी की रैली में अमित शाह का बड़ा एलान

अग्निपथ स्कीम को रद्दकर कूड़ेदान में फेंक देंगे : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के सत्ता में आते ही सेना में 4 साल के लिए भर्ती करने की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्न मोदी ने नोटबंदी-जीएसटी लागू करके रोजगार के रास्ते बंद किए और सेना में अग्निपथ योजना लागू करके जवानों को मजदूर बना दिया. 4 जून को जब ‘‘इंडिया’’ गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्दकर हम कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं. यह नरेन्द्र मोदी की योजना है, सेना इस योजना को नहीं चाहती है, यह ऊपर से थोपी गई है और हमारा पहला काम अग्निपथ योजना को रद्दकर कूड़ेदान में फेंकने का होगा." राहुल ने कहा, "हम दो तरीके के शहीद नहीं चाहते. अग्निपथ योजना देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों को शहीद का दर्जा नहीं देगी, जबकि सामान्य ढंग से भर्ती हुए जवानों और अफसरों को ही शहीद का दर्जा मिलेगा. अग्निवीर को पेंशन नहीं मिलेगी, बाकी जवानों को पेंशन मिलेगी. अग्निवीर को कैंटीन का लाभ नहीं मिलेगा, बाकी जवानों को मिलेगा. यह अन्याय हम नहीं चाहते इसलिए अग्निपथ योजना को हम रद्द करने जा रहे हैं, खत्म करने जा रहे हैं." राहुल ने सेना में नियमित भर्ती बहाल करने का वादा करते हुए कहा, "जैसे पहले होता था, वैसे ही हम एक बार फिर बिहार के युवाओं के लिए, बाकी प्रदेशों के युवाओं के लिए सेना में स्थायी पेंशन वाली योजना चलाएंगे. जैसे पहले होता था वैसे ही होगा." दरअसल नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत सेना में युवा सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए करने और चार साल बाद 75 फीसदी युवा सैनिकों को नौकरी से निकाल देने का प्रावधान है. 

Also read : FY25 में 5.1% के लक्ष्य से भी कम हो सकता है सरकार का घाटा, RBI के रिकॉर्ड डिविडेंड से बंधी उम्मीद : Fitch Ratings

'परमात्मा द्वारा भेजे जाने' वाले बयान पर राहुल का तंज

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) द्वारा कथित रूप से खुद को 'परमात्मा द्वारा भेजा गया' बताने वाले बयान पर तंज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "4 जून के बाद अगर भ्रष्टाचार के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) मोदी से सवाल करेगा तो वे कहेंगे, मैं कुछ नहीं जानता... मुझे परमात्मा ने भेजा था." कांग्रेस नेता ने तंज भरे लहजे में कहा ‘मोदी जी कहते हैं उन्हें परमात्मा ने धरती पर भेजा है. मिशन पर भेजा है. हम सब बायोलॉजिकल लोग हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी जी अकेले आसमान से गिरे हैं. उनको भगवान ने हिंदुस्तान में अडाणी जी के लिए काम करने को भेजा है. 10 साल अडाणी जी का काम किया.’ 

Rahul Gandhi Narendra Modi