/financial-express-hindi/media/media_files/ckOY1XCbhKXKDrwhAL6U.jpg)
Rahul Gandhi Roadshow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में नामांकन से पहले बहन प्रियंका गांधी के साथ रोडशो किया. (Photo : PTI)
Rahul Gandhi files his nomination from Wayanad (Kerala) after a big roadshow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इससे पहले उन्होंने वायनाड में एक बडा रोडशो भी किया, जिसमें उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी उनके साथ रहीं. रोड शो के दौरान राहुल गांधी के स्वागत के लिए वायनाड की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई. वायनाड में राहुल के खिलाफ लेफ्ट फ्रंट की उम्मीदवार और सीपीआई नेता एनी राजा ने भी बुधवार को ही अपना पर्चा दाखिल किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को 4 लाख से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी. इस बीच, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से आज ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. थरूर पिछले लोकसभा चुनाव में भी इसी सीट से लड़कर चुनाव जीत चुके हैं.
मेरे मन में आपके लिए वही जगह जो प्रियंका की है : राहुल
राहुल गांधी के रोडशो में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान वायनाड की जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मुझे यहां के लोगों से बेहिसाब प्यार और अपनापन मिला है. मैंने वायनाड के अपने भाइयों और बहनों से काफी कुछ सीखा है. आपका सांसद होना मेरे लिए सम्मान की बात है. मेरे मन में आपके लिए वही जगह है, जो मेरी छोटी बहन प्रियंका की है. मैं आपको अपने दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं."
I have received love and affection. I have learned so much from my brothers and sisters.
— Congress (@INCIndia) April 3, 2024
It is an honour for me to be your MP.
I treat you and think of you the same way I think of my little sister @priyankagandhi.
I thank you from the bottom of my heart.
: Shri… pic.twitter.com/09tEQqUb4F
हर मुश्किल में वायनाड के लोगों के साथ हूं : राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि वे हर मुसीबत में वायनाड के लोगों के साथ देने के लिए मौजूद हैं और इस पहाड़ी इलाके की समस्याओं को दूर करने और इनकी तरफ देश और दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमेशा तैयार हैं. हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वायनाड उनका घर है, यहां के लोग उनका अपना परिवार हैं और खूबसूरत इतिहास और परंपराओं वाली यह धरती उन्हें प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा, "हम ‘न्याय’ के एक नए युग में कदम रख रहे हैं.’’
कलपेट्टा से शुरू हुआ राहुल का रोडशो
राहुल बुधवार की सुबह करीब 10.45 बजे अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ हेलिकॉप्टर से कन्नूर के गांव मुप्पैनाड पहुंचे, जहां हेलिपैड पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. वहां से राहुल सड़क के रास्ते कलपेट्टा के नए बस अड्डे तक गए, जहां करीब 11.30 बजे उनका रोड शो शुरू हुआ. राहुल के रोडशो के दौरान पूरे रास्ते हज़ारों लोग उनकी तस्वीरों, कांग्रेस के झंडों, तख्तियों और पार्टी के रंग वाले गुब्बारे लेकर सड़कों पर कतार में खड़े नजर आए. रोड शो के दौरान राहुल और प्रियंका खुले ट्रक पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते हुए सिविल स्टेशन इलाके की ओर बढ़े. उनके साथ कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, एआईसीसी की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार और केरल कांग्रेस के तमाम प्रमुख नेता भी रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के बाद राहुल गांधी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार
2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को कुल 7,06,367 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सीपीआई उम्मीदवार पी पी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे. केरल में लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है. इस बार सीपीआई नेता एनी राजा के अलावा बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन भी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार राहुल गांधी ने वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी चुनाव लड़ा था, जहां वे बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे. फिलहाल ये साफ नहीं है कि राहुल इस बार अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं.