scorecardresearch

Rahul vs Modi: राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस मेनिफेस्टो से घबराए मोदी, जातीय जनगणना को नहीं रोक सकती कोई ताकत

Rahul Gandhi on Congress Manifesto: राहुल गांधी ने कहा, देश की 90% आबादी के लिए न्याय कांग्रेस मेनिफेस्टो का मकसद और मेरी जिंदगी का मिशन, देशभक्त हमेशा न्याय चाहते हैं अन्याय नहीं.

Rahul Gandhi on Congress Manifesto: राहुल गांधी ने कहा, देश की 90% आबादी के लिए न्याय कांग्रेस मेनिफेस्टो का मकसद और मेरी जिंदगी का मिशन, देशभक्त हमेशा न्याय चाहते हैं अन्याय नहीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rahul Gandhi, caste census, PM Modi, Congress manifesto, Narendra Modi, राहुल गांधी, कांग्रेस घोषणा पत्र, जाति आधारित जनगणना, जातीय जनगणना, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी

Rahul Gandhi Vs Narendra Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे हमलों पर करारा पलटवार किया है. (Photo : PTI)

Rahul Gandhi Defends Congress Manifesto in Samajik Nyay Sammelan: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों पर करारा पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस के क्रांतिकारी घोषणा पत्र को देखकर पीएम मोदी घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में देश की 90 फीसदी आबादी को न्याय देने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बड़े कारोबारियों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए हैं. इस धन का एक हिस्सा देश के 90 फीसदी लोगों को लौटाना कांग्रेस का मेनिफेस्टो का मकसद है. राहुल ने कहा कि देश की 90 फीसदी आबादी जाति आधारित जनगणना की जरूरत को समझ गई है, इसलिए अब इसे कोई नहीं रोक सकता. प्रधानमंत्री मोदी पिछले कुछ दिनों से अपनी चुनावी सभाओं में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस बार-बार कह रही है कि पीएम के आरोप तथ्यों से परे और बेबुनियाद हैं. उसने इस सिलसिले में चुनाव आयोग के पास शिकायत भी की है.

10 साल खुद को OBC बताने के बाद कहते हैं जाति कुछ नहीं : राहुल 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मोदी ने देश से 10 साल कहा कि वह ओबीसी हैं. लेकिन जैसे ही मैंने जाति आधारित जनगणना और एक एक्सरे की बात की, तो नरेन्द्र मोदी कहने लगे कि जाति कुछ नहीं होती. अगर जाति कुछ नहीं है, तो आप ओबीसी कैसे हैं? आपको उसी समय कहना चाहिए था कि मेरी कोई जाति नहीं है.’’ राहुल ने कहा, ‘‘अगर आप महाशक्ति बनना चाहते हैं, चीन से मुकाबला करना चाहते हैं तो 90 फीसदी  लोगों की शक्ति का इस्तेमाल तो करना पड़ेगा.’’ 

Advertisment

Also read : PM Kisan : पीएम किसान की अगली किस्त कब होगी रिलीज? ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

जाति आधारित जनगणना ‘एक्सरे’ है: राहुल 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग अपने आप को देशभक्त कहते हैं, वे 90 प्रतिशत लोगों को ‘न्याय’ देने की पहल करने वाली जाति आधारित जनगणना के ‘एक्सरे’ के खिलाफ खड़े हो गए हैं, लेकिन जाति आधारित जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती है, क्योंकि हिंदुस्तान के 90 प्रतिशत लोगों को यह बात समझ में आ गई है. राहुल ने कहा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी के लिए न्याय उनकी जिंदगी का मिशन बन गया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि हिंदुस्तान में आज 90 प्रतिशत लोगों के साथ भयंकर अन्याय हो रहा है. मैंने ऐसा नहीं कहा कि हम कोई कार्रवाई करेंगे, हमने सिर्फ यह कहा कि यह पता लगाएंगे कि कितना अन्याय हो रहा है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने चुनिंदा अमीर मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी इस पैसे का एक हिस्सा 90 प्रतिशत आबादी को वापस लौटाना चाहती है. 

Also read : कांग्रेस का आरोप, अडानी ग्रुप में निवेश के दौरान तोड़े गए कई नियम, SEBI की रिपोर्ट में खुलासे का दावा

एक्सरे से पता चलेगा 90% लोगों की भागीदारी कितनी : राहुल

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर किसी को चोट लगी है और मैं कहूं कि आप एक्सरे करा लीजिए, तो इससे किसी को एतराज तो नहीं होना चाहिए. मीडिया को देखिए, नरेन्द्र मोदी को देखिए, जब मैंने सिर्फ यह कहा कि पता करते हैं कितना अन्याय है तो यह सारे के सारे खड़े हो गए और कहने लगे कि देश को तोड़ने और बांटने की कोशिश हो रही है. एक्सरे से क्या बंटेगा? इससे तो 90 प्रतिशत लोगों को पता चलेगा कि उनकी भागीदारी कितनी है.’’ राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, भाजपा के लोग अपने आप को देशभक्त कहते हैं लेकिन जातिगत जनगणना के ‘एक्सरे’ से डरते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सारे के सारे देशभक्तों को तो यह अच्छा लगना चाहिए...देशभक्त तो न्याय चाहता है, वह अन्याय तो नहीं चाहता है.” उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना का ‘एक्सरे’ और न्याय उनके लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह मेरी जिंदगी का मिशन है. राजनीति में समझौता किया जा सकता है, लेकिन मिशन के साथ समझौता नहीं होता.’’ 

PM Modi Bjp Congress Rahul Gandhi