scorecardresearch

Rajasthan cabinet minister list 2023: राजस्थान के भजनलाल मंत्रिमंडल में किसे मिली जगह? चेक करें कैबिनेट मंत्रियों की पूरी लिस्ट

Rajasthan cabinet ministers list 2023 out : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही उनके दो उप-मुख्यमंत्रियों - दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.

Rajasthan cabinet ministers list 2023 out : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही उनके दो उप-मुख्यमंत्रियों - दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Rajasthan cabinet minister list 2023, राजस्थान के कैबिनेट मंत्रियों की पूरी लिस्ट, भजनलाल मंत्रिमंडल, Rajasthan cabinet ministers complete list with portfolio, राजस्थान के कैबिनेट मंत्रियों के विभाग सहित पूरी लिस्ट

Rajasthan cabinet minister list 2023: जयपुर के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दोनों उप-मुख्यमंत्री - दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा. (PTI Photo, 15 दिसंबर 2023)

Rajasthan Cabinet Ministers List 2023 with Portfolio: राजस्थान में बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही राज्य में नई सरकार का गठन हो गया है. राजस्थान की नई कैबिनेट में मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ ही दो उप-मुख्यमंत्रियों - दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार 15 दिसंबर को जयपुर में हुए एक भव्य समारोह में तीनों नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ दिलाई. समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. बीजेपी ने अजमेर (उत्तरी) विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले वासुदेव देवनानी को नई विधानसभा का स्पीकर बनाने का एलान भी किया है. 

बीजेपी की 5 साल बाद सत्ता में वापसी 

राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को हुए चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर 5 साल बाद सरकार बनाई है. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 69 सीटों से संतोष करना पड़ा है. इस तरह राजस्थान के मतदाताओं ने हर चुनाव में सरकार बदलने का सिलसिला इस बार भी जारी रखा है.  शुक्रवार 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan-New-CM) के शपथ लेने के साथ ही राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया है.

Advertisment

Also read : Ladli Behna Boost for BJP: मध्य प्रदेश की जीत में 'लाडली बहना' का बड़ा योगदान, बीजेपी को दिलाईं 30-35 ज्यादा सीटें, SBI रिसर्च की रिपोर्ट

भजनलाल कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम 

56 साल के भजनलाल शर्मा (Bhajanlal-Sharma) पहली बार विधायक बने हैं, लेकिन प्रदेश बीजेपी में महासचिव की जिम्मेदारी 4 बार संभाल चुके हैं. राजस्थान के भरतपुर के निवासी भजनलाल जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं. उप-मुख्यमंत्री बनाई गईं दिया कुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं. उन्होंने जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से चुनाव से जीत हासिल की है. राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार में शामिल मंत्रियों और उनके विभागों की लिस्ट (Rajasthan Cabinet Ministers Full List) इस प्रकार है : 

  • मुख्यमंत्री (Chief Minister) : भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) 

  • उप-मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) : दिया कुमारी (Diya Kumari)

  • उप-मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) : प्रेम चंद बैरवा  (Prem Chand Bairwa)

  • गृह मंत्रालय (Home Ministry): 

  • संसदीय कार्य मंत्रालय (Parliamentary Affairs) : 

  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रालय  (SC/ST Welfare Department): 

  • कृषक कल्याण एवं कृषि विकास मंत्रालय (Farmers’ welfare and agriculture development) : 

  • जल संसाधन एवं मछली पालन मंत्रालय (Water resources department, fishers and fisheries development) :

  • राजस्व एवं परिवहन मंत्रालय (Revenue and Transport) :

  • लोक निर्माण, ग्रामीण उद्योग मंत्रालय (Public works department and rural industries) : 

  • वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्रालय (Finance and commercial tax) : 

  • ऊर्जा मंत्रालय (Energy) :

  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण (Food and civil supplies and consumer protection) : 

  • खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय (Sports and Youth Welfare) : 

  • शहरी प्रशासन एवं विकास मंत्रालय (Urban administration and development) : 

  • सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय (Public health) : 

  • खनिज संपदा एंव श्रम मंत्रालय (Mineral resources and labour) : 

  • चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय (Medical education) : 

  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Women and child development): 

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family Welfare) : 

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय (Panchayat and rural development): 

  • पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण (Animal, social justice and divyang welfare): 

  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (Minor, small and medium enterprises): 

  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (science and technology): 

  • पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय (Tourism, culture and spiritual): 

  • सहकारिता एवं सार्वजनिक सेवा (Cooperatives and public service management): 

  • उच्च शिक्षा मंत्रालय (Higher education department): 

  • नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (New and renewable energy): 

  • औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन (Industrial policy and investment promotion): 

  • खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यान (Food processing and horticulture): 

  • स्कूल शिक्षा विभाग (School education department): 

  • पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय (Backward class and minority welfare): 

  • आयुष एवं जल संसाधन (AYUSH and water resources): 

(नोट: जैसे-जैसे मंत्रियों का शपथग्रहण और विभागों का बंटवारा होगा, इस लिस्ट को अपडेट किया जाएगा)

Rajasthan Cabinet Ministers Full List Bhajanlal Sharma Rajasthan New CM