/financial-express-hindi/media/media_files/UY8UQ4gULPD9Fo1Ibze2.jpg)
चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा के 200 में से 199 सीटों के नतीजे जारी किए गए और बीजेपी 115 सीटें जीतकर राज्य में पाच साल बाद वापसी की. (Image: PTI)
Rajasthan Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो चुका है. अब हिंदी बेल्ट के तीसरे चुनावी राज्य राजस्थान में कैबिनेट के विस्तार का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की उम्मीद है. इस महीने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके दो डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ग्रहण की. उसके बाद से अबतक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया. बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में सीएम समेत अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं.
चुनाव आयोग ने इस महीने 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा के 200 में से 199 सीटों के नतीजे जारी किए गए और बीजेपी 115 सीटें जीतकर राज्य में पाच साल बाद वापसी की. पूर्ण बहुमत मिलने के बाद राज्य की सियासत में पहले मुख्यमंत्री चेहरे को चर्चाएं तेज थी. मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के शपथ के बाद अब राज्य के सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले नेताओं के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हैं. बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के साथ ही विभागों का बटवारा होगा.
मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी विधायकों के मिश्रण की उम्मीद
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी विधायकों के मिश्रण की उम्मीद है. हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य से मुलाकात की थी और ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने उनके साथ मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित मामलों पर चर्चा की.
वही मुख्यमंत्री और उनके दो डिप्टी जयपुर जिले के विधानसभा सीट से विधायक के रूप में चुने गए थे. ऐसे में कयास ये भी लगाया जा रहा है कि राज्य के बाकी जिलों की विधानसभा सीट से चुने गए विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि डिप्टी सीएम दीया कुमार विद्याधर नगर सीट से और प्रेमचंद बैरवा दूदू सीट से विधायक चुने गए हैं.
राजस्थान मंत्रिमंडल में किन-किन नेताओं की जगह लगभग पक्की
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के पहले चरण में 15 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. मीडिया में चल रही अटकलों की मानें तो राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में करीब 8 नेताओं का नाम लगभग तय माना जा रहा है. पहले चरण के मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले नेताओं में तिजारा सीट से विधायक के बाबा बालक नाथ, झोटवाड़ा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कुम्हेर के शैलेश सिंह, कामां के नोक्षम चौधरी, कोटा दक्षिण के संदीप शर्मा, भरतपुर जिले की नगर सीट से जवाहर सिंह बेडम, पोकरण के महंत प्रताप पुरी, सवाई माधोपुर के डॉ किरोडी लाल मीणा और सांगोद सीट से विधायक हरि लाल नागर के नाम शामिल हैं.