scorecardresearch

Rajya Sabha Election 2024: 8 फरवरी से नॉमिनेशन, 27 फरवरी को मतदान, राज्यसभा चुनाव का फुल शेड्यूल

अप्रैल की शुरूआत में रिटायर हो रहे 15 राज्यों के 56 सांसदों के लिए 27 फरवरी को कराए जाने हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन फार्म भर सकेंगे.

अप्रैल की शुरूआत में रिटायर हो रहे 15 राज्यों के 56 सांसदों के लिए 27 फरवरी को कराए जाने हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन फार्म भर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rajya sabha Election 2024

नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी तय की गई है.  भर गए फार्म की स्क्रूटनी 16 फरवरी को की जानी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नॉमिनेशन वापस ले सकेंगे. (Image: Express File)

Rajya Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. अप्रैल की शुरूआत में रिटायर हो रहे 15 राज्यों के 56 सांसदों के लिए 27 फरवरी को कराए जाने हैं. चुनाव आयोग ने सोमवार को जारी एक नोटिफिकेशन में यहा जानकारी दी है. आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से योग्य उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे.

नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी तय की गई है.  भरे गए फार्म की स्क्रूटनी 16 फरवरी को की जानी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नॉमिनेशन वापस ले सकेंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान मंगलवार, 27 फरवरी 2024 को कराया जाना है. इस दिन मतदान सुबह 9 बजे से शरू होकर शाम 4 बजे तक कराया जाएगा. 27 फरवरी शाम 5 बजे से मतों की गिनती भी शुरू होगी और इसी दिन सभी 56 सीटों के नतीजे आने की उम्मीद है. 

Advertisment

Also Read : Budget 2024: विनिवेश का लक्ष्य इस बार भी रहेगा पहुंच से दूर, अब तक एक-चौथाई टारगेट भी हासिल नहीं

आयोग की ओर जारी राज्यसभा चुनाव का फुल शेड्यूल यहां देख सकते हैं.

Rajya Sabha Election Schedules

Also Read : Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में मिलेगा 24% तक रिटर्न, यानी हर 1 लाख निवेश पर 24000 रु का फायदा

किस राज्य में कितने सीटों पर होगा चुनाव

3 अप्रैल 2024 को ओडिशा और राजस्थान कोटे की तीन-तीन सीटें खाली हो रहा हैं. बाकी आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कुल मिलाकर 50 सीटें 2 अप्रैल को खाली होने वाली है. इस सीटों के लिए चुनाव अगले महीने कराए जाने हैं. यहां राज्यवार सीटों की डिटेल दी गई है.

Rajya Sabha Vacant seats

जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और समाजवादी पार्टी की सांसद अभिनेत्री जया बच्चन शामिल हैं.

Rajya Sabha Elections