/financial-express-hindi/media/media_files/aspbvbWpr4kq1cihTZG5.jpeg)
Multicap Funds: मल्टीकैप फंड हर तरह की मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश करते हैं, जिससे रिस्क बहुत लो रह जाता है. (File Image)
MultiCap Mutual Funds: म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) को इक्विटी में पैसा लगाने का सुरक्षित तरीका माना जाता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी होती हैं, मसलन लार्जकैप फंड, मिडकैप फंड, स्मॉलकैप फंड, लार्ज एंड मिडकैप फंड, ईएलएसएस या मल्टीकैप फंड. इसमें भी मल्टीकैप इक्विटी फंड (Multi Cap Mutual Funds) को बेहद सुरक्षित माना जाता है. जहां कई सेग्मेंट में एक विशष मार्केट कैपिटलाइजेशनी वाली कंपनियों के स्टॉक में निवेश की अनिवार्यता है, मल्टीकैप (Multi Cap Funds) इससे अलग है. मल्टीकैप फंड हर तरह की मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश करते हैं, जिससे रिस्क बहुत लो रह जाता है.
मल्टीकैप म्यूचुअल फंड की खासियत
मल्टी-कैप (Multi Cap Schemes) म्यूचुअल वह कैटेगरी है जो निवेशकों का पैसा लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में लगाते हैं. यानी इसमें हर मार्केट कैप में निवेश की फ्लेक्सिबिलिटी होती है. हालांकि सेबी के नियम के मुताबिक इस कैटेगरी में फंड का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होता है.
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि निवेशकों का मार्केट कैपिटलाइजेशन को लेकर डर खत्म होता है. मल्टी-कैप से आपका पोर्टफोलियो भी खुद ही डाइवर्सिफाइड हो जाता है. इसमें शामिल लार्ज-कैप फंड आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता देते हैं, जबकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप में आपको हाई रिटर्न मिल सकता है. वहीं अगर किसी एक सेग्मेंट मसलन मिडकैप या स्मालकैप का प्रदर्शन खराब रहा तो उसे लार्जकैप बैलेंस कर सकते हैं. इसी तरह से लार्जकैप में नुकसान को मिडकैप या स्मालकैप रिकवर कर सकते हैं. कुल मिलाकर ये फंड कठिन समय में नुकसान से बचाते हैं.
NCD: 5 साल के निवेश पर मिलेगा 9% सालाना तक ब्याज, मुथूट फाइनेंस की एनसीडी में निवेश का मौका
1 साल में टॉप रिटर्न वाली स्कीम
ITI Multi Cap: 44%
Kotak Multicap: 44%
HDFC Multi Cap: 43%
Nippon Ind Multi Cap: 42%
Axis Multicap Fund: 41%
5 साल में टॉप रिटर्न वाली स्कीम
Quant Active: 28%
Kotak Ind Growth: 26.97%
Mahindra Manulife Multi Cap: 25.16%
Baroda BNP Paribas Multi Cap: 20.77%
Nippon Ind Multi Cap: 20.50%
10 साल में टॉप रिटर्न वाली कीम
Quant Active: 24.29%
Invesco Ind Multicap: 20%
Nippon Ind Multi Cap: 18.56%
ICICI Pru Multicap: 18.52%
Sundaram Multi Cap: 18.24%
Baroda BNP Paribas Multi Cap: 18%
किन निवेशकों को लगाना चाहिए पैसा
मल्टीकैप फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो इक्विटी की किसी एक कैटेगरी में पैसे लगाने का रिस्क नहीं लेना चाहते, बल्कि अलग अलग कैटेगरी में पैसे लगाकर अपना पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड करना चाहते हैं. इस कैटेगरी में हो सकता है कि मिडकैप या स्मालकैप की तुलना में कुछ रिटर्न कम हो, लेकिन जोखिम उनसे कम होता है. हालांकि निवेशकों को अपना रिस्क प्रोफाइल, निवेश की अवधि और टारगेट देखकर और एडवाइजर से सलाह लेकर इन स्कीम में पैसे लगाना चाहिए.