/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/arfowEHGVqENy0Y9lvCS.jpg)
New Movies Release on OTT : आइए एक-एक कर जानते हैं कब OTT पर रिलीज हो रही रणबीर कपूर, विक्की कौशल और सलमान खान की नई फिल्म...
OTT New Movies Release: सिनेमाघरों में इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का जलवा कायम है. इसके अलावा सलमान खान की 'टाइगर 3' और विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी देखने के लिए थिएटर्स में भारी भीड़ उमड़ रही है. अगर आप हाल ही रिलीज हुई इन फिल्मों को देखने सिनेमाघर नहीं पहुंच पाए हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि अब ये फिल्में आपके ड्राइंग रूम में दस्तक देने वाली है. जी हां, ये फिल्में जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं कब OTT पर रिलीज हो रही रणबीर कपूर, विक्की कौशल और सलमान खान की नई फिल्म...
एनिमल (Animal)
रणबीर कपूर की एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस महीने पहली दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटान में कामयाब हो रही है. रिलीज के आठवें दिन तक इसने देश के भीतर 362.11 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 563 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज फिल्म्स की इस मूवी में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म जनवरी 2024 में नेटफ्लिक्स पर आ सकती है.
सैम बहादुर (Sam Bahadur)
देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' को इन दिनों सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की एनिमल की चुनौतियों का सामना कर पड़ रहा है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे कलाकार हैं. 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर लाने के लिए तैयारियां चल रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो जनवरी 2024 के पहले या दूसरे हफ्ते में Zee5 पर रिलीज हो सकती है. कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म सैम बहादुर डिज्नी + हॉटस्टार पर भी रिलीज हो सकती है.
टाइगर 3 (Tiger 3)
सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में 'टाइगर जिंदा है (2017)' के आगे की कहानी है. इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम रोल में हैं. करीब 300 करोड़ बजट में बनी फिल्म का अबतक बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 460 करोड़ से अधिक हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक अब यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है, जल्द ही इसकी डेट भी कंफर्म कर दी जाएगी.