scorecardresearch

Vibhor Steel का ब्‍लॉक बस्‍टर डेब्‍यू, शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 179% का तगड़ा रिटर्न, मुनाफा वसूली करें या बने रहें

Vibhor Steel Tubes Debut in Stock Market: स्टील पाइप और ट्यूब प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के स्‍टॉक ने आज शेयर बाजार में ब्‍लॉक बस्‍टर डेब्‍यू किया है.

Vibhor Steel Tubes Debut in Stock Market: स्टील पाइप और ट्यूब प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के स्‍टॉक ने आज शेयर बाजार में ब्‍लॉक बस्‍टर डेब्‍यू किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Blockbuster IPO for Investors

Vibhor Steel Tubes: 13 फरवरी को खुले 72 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 320 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. (Pixabay)

Vibhor Steel Tubes Listing Gains: स्टील पाइप और ट्यूब प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Vibhor Steel Tubes) के स्‍टॉक ने आज शेयर बाजार में ब्‍लॉक बस्‍टर डेब्‍यू (Blockbuster IPO) किया है. कंपनी के स्‍टॉक की लिस्टिंग बीएसई पर 421 रुपये (Vibhor Steel Tubes Stock Price) पर हुई, आईपीओ प्राइस 151 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 179 फीसदी या प्रति शेयर 270 रुपये का रिटर्न मिला है. 13 फरवरी को खुले 72 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 320 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. वहीं ग्रे मार्केट में प्रीमियम लगातार बढ़ रहा था. सवाल यह है कि लिस्टिंग गेंस के बाद निवेशकों को क्‍या करना चाहिए. निवेशक मुनाफा वसूली करें या और रिटर्न के लिए बने रहें. 

Stocks to Buy: 30 दिनों के अंदर 26% तक मिलेगा रिटर्न! ब्रेकआउट के बाद ये 4 शेयर दिखाएंगे दम

320 गुना हुआ था सब्सक्राइब

Advertisment

विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया है और इसे जमकर सब्सक्रिप्शन मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 320 गुना के करीब सब्सक्राइब (Vibhor Steel Tubes Subscription Status) हुआ. विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 201.52 गुना सब्सक्राइब हुआ. व‍हीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 191.41 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 772.49 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 215.79 गुना सब्सक्राइब हुआ.

रिटर्च चार्ट पर ही नहीं डिविडेंड देने में अव्‍वल रहे ये मिडकैप और स्‍मॉलकैप, निवेशकों को हुआ डबल बेनेफिट

Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्‍थ, शिवानी न्‍याती का कहना है कि कंपनी अलग अलग सेक्‍टर के लिए डाइवर्सिफाइड प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो का क्‍लेम करती है. विभोर स्टील ट्यूब्स के पास पूरे भारत में एक मजबूत डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क भी है, जो प्रोडक्‍ट की पहुंच सुनिश्चित करता है. इसके अलावा, कंपनी के पास फाइनेंशियल परफॉर्मेंस का एक ठोस ट्रैक रिकॉर्ड है, जो निवेशकों के विश्वास को और मजबूत करता है. 

कंपनी की ताकत और कमजोरी

Master Capital Services के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट - रिसर्च एंड एडवाइजरी, विष्णु कांत उपाध्याय ने विभोर स्टील ट्यूब्स में मिड से लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के साथ कुछ स्ट्रेंथ प्वॉइंट है. जैसे.....  

स्ट्रेंथ प्वॉइंट

• जिंदल पाइप्स लिमिटेड के साथ सहयोग

• मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का रणनीतिक स्थान

• अनुभवी प्रमोटर और सीनियर मैनेजमेंट टीम

• अंतर्राष्ट्रीय मान्यताएं

• अच्छी तरह से डेवलप डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग नेटवर्क

• एंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सुविधा

• स्थिर वित्तीय प्रदर्शन

India Politics: सही हुई मोदी 3.0 की भविष्यवाणी तो बाजार पर क्या होगा असर; ये स्टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

कंपनी के साथ रिस्क 

• स्टील की कीमतों में उतार-चढ़ाव का बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

• कंपनी मुख्य रूप से 2 राज्यों में केंद्रित है और इन राज्यों से जुड़े कई फैक्टर्स से प्रभावित है.

• कंपनी का बिजनेस वर्किंग कैपिटल इंटेसिव है. वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं पर आवश्यक पेमेंट्स को पूरा करने के लिए अपर्याप्त कैश फ्लो का बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

• रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा एक ही क्लाइंट, जिंदल पाइप्स लिमिटेड से आता है और रेवेन्यू का 90 फीसदी से अधिक हिस्सा सिंगल क्लाइंट से आता है.

• कंपनी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (कच्चा माल आपूर्तिकर्ता) के साथ लॉन्ग्दी टर्म एग्रीमेंट किया है, समझौते में किसी भी व्यवधान की स्थिति में कंपनी की लागत, रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित हो सकती है.

• मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया के लिए मजदूरों को संभावित खतरनाक परिस्थितियों में काम करने की आवश्यकता होती है. किसी भी दुर्घटना की स्थिति में, कंपनी को क्षति और दंड के लिए उत्तरदायी ठहराया जा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Vibhor Steel Tubes Stock Price Blockbuster IPO Vibhor Steel Tubes