/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/22/saiyaara-box-office-collection-day-4-2025-07-22-10-35-10.jpg)
Saiyaara box office colection day 4: अनीत पड्डा और आहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. (Image: IE File)
Saiyaara box office collection day 4: अनीत पड्डा (Aneet Padda) और आहान पांडे (Ahaan Panday) की डेब्यू फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. दर्शकों और समीक्षकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रियाओं के बाद यह फिल्म लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे समय में जब हिंदी सिनेमा 2025 में लगातार फ्लॉप झेल रहा है और कोई बड़ी हिट नहीं आई है, सैयारा की सफलता को खासतौर पर सराहा जा रहा है क्योंकि इसमें दो नए चेहरे लीड रोल में हैं.
सैयारा ने 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
वीकेंड पर जब फिल्म ने करीब 83 करोड़ रुपये की कमाई की, तो सबकी नजर सोमवार की कमाई पर थी जिसे फिल्म ने शानदार तरीके से पार कर लिया. Sacnilk के मुताबिक सोमवार को फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये कमाए और इसके साथ ही इसकी भारत में कुल कमाई 105.75 करोड़ रुपये हो गई.
आलिया-अनन्या की डेब्यू फिल्म को पीछे छोड़ा
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की तारीफ हर ओर से हो रही है. थिएटरों से दर्शकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शुक्रवार को फिल्म ने अपने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार और रविवार को इसकी कमाई में क्रमशः 20% और 37% की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़े 26 करोड़ रुपये और 35.75 करोड़ रुपये तक पहुंचे. सिर्फ 3 दिनों में ही सैयारा ने आलिया भट्ट और अनन्या पांडे (आहान पांडे की कजिन) की डेब्यू फिल्मों स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर (Student of the Year 1 और 2) की लाइफटाइम कमाई को पार कर लिया.
मंडे टेस्ट में पास हुई अनीत-आहान की डेब्यू फिल्म
सोमवार को, जो इसका चौथा दिन था, फिल्म की कमाई थोड़ी घटी लेकिन फिर भी यह 22.5 करोड़ रुपये पर बनी रही. रविवार की तुलना में भले ही इसमें 37% की गिरावट आई हो, लेकिन शुक्रवार से अधिक कमाई ने साबित कर दिया कि फिल्म मजबूत है. सोमवार को हिंदी भाषा में इसकी औसतन दर्शक उपस्थिति 41.87% रही, जिसमें रात के शो में सबसे अधिक 59.47% तक दर्शक पहुंचे.
सैयारा ने मारी सेंचुरी, सिकंदर को पछाड़ने की तैयारी
सैयारा ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में 7वें नंबर पर पहुंच गई है. इसने अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म Kesari Chapter 2 की 92.53 करोड़ रुपये और सनी देओल की फिल्म Jaat की 88.26 करोड़ रुपये की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. अब सैयारा सलमान खान की फिल्म Sikandar के 110.1 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार करने की ओर बढ़ रही है.
जहां दर्शक एक अच्छी रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रहे थे, वहां सैयारा ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. इसने हालिया रिलीज कई रोमांटिक फिल्मों से कहीं अधिक कमाई की है. उदाहरण के तौर पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani ने पहले 4 दिन में 52.92 करोड़ रुपये, शाहिद कपूर और कृति सेनन की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ने 30.75 करोड़ रुपये और रणबीर कपूर की Tu Jhoothi Main Makkaar ने 53.16 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके मुकाबले सैयारा ने पहले ही 4 दिन में 105.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.