/financial-express-hindi/media/media_files/ViJq9QppGfWp8gKKJA3W.jpg)
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आगरा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक साथ नजए. (Image:ANI)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रविवार को शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के आगरा में राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सपा अध्यक्ष ने मंच साझा किया. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सीट-शेयरिंग पर सहमति बनने के बाद अखिलेश यादव ने आगरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रोड शो किया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी हटाओ, देश को बचाओ की बात कही. बता दें कि कांग्रेस और सपा, दोनों पार्टियां विपक्षी INDIA गठबंधन में सहयोगी दल हैं.
यूपी में बीजेपी को 80 सीटों पर हराओ, लोकतंत्र बचाओ: अखिलेश यादव
राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साथा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में लड़ाई संविधान, लोकतंत्र बचाने की है. उन्होंने कहा कि बाबासाहब अंबेडकर ने गरीबों और पिछड़ों के हक और सम्मान के लिए जो सपना देखा था वह इतने सालो बाद भी नही मिला. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा हटाओ, देश बचाओ और संकट मिटाओ का नारा दिया और दावा किया यूपी में बीजेपी हार रही है. बीजेपी को राज्य की सभी 80 सीटों पर हराओ संकट मिटाओ.
#WATCH | Uttar Pradesh: At Bharat Jodo Nyay Yatra in Agra, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "...I would like to thank the public...In the coming days, the biggest challenge is to save the democracy, and the Constitution, to fulfill the dreams of Dr BR Ambedkar, that has… https://t.co/aadyvPO6fIpic.twitter.com/9N25MliuF3
— ANI (@ANI) February 25, 2024
इस दौरान अपने संबोधन में सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज किसान सरकार के खिलाफ खड़े हैं. सरकार किसानों की ताकत से डरी हुई है. आने वाले समय में भाजपा हटेगी और ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार किसानों को सम्मान देगी." बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह इतने सालों के बाद भी नहीं मिला है और जो मिल रहा था, उसे भाजपा ने लूट लिया है.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव पहली बार एक साथ नजर आए हैं. सपा और कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के नेताओं के समर्थन में नारे लगाए. आगरा में रोड शो के दौरान राहुल और अखिलेश ने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया. उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं.
कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने बताया कि इससे पहले राहुल और अखिलेश ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा "भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के इस चरण में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का पूरा माहौल दिखाई दे रहा है. दोनों दलों के कार्यकर्ताओें के बीच उत्साह दिख रहा है. इसका आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. बता दें कि लोकसभा सीटों के मामले में सबसे बड़े प्रदेश यूपी में कांग्रेस पार्टी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं राज्य की बाकी बची 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन में अन्य सहयोगी दल के चुनाव मैदान में होंगे.