scorecardresearch

Sandeshkhali : संदेशखाली के पास तैनात IPS अफसर का आरोप, बीजेपी समर्थकों ने बुलाया खालिस्तानी, वायरल हुआ वीडियो

Sandeshkhali controversy : बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के दौरे के समय मौके पर तैनात IPS अफसर जसप्रीत सिंह ने बीजेपी समर्थकों पर 'खालिस्तानी' बुलाने का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने आरोप का खंडन किया है.

Sandeshkhali controversy : बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के दौरे के समय मौके पर तैनात IPS अफसर जसप्रीत सिंह ने बीजेपी समर्थकों पर 'खालिस्तानी' बुलाने का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने आरोप का खंडन किया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Sandeshkhali, IPS officer, BJP workers, Khalistani, Mamata Banerjee, संदेशखाली, आईपीएस अफसर, बीजेपी, खालिस्तानी, ममता बनर्जी, जसप्रीत सिंह

Sandeshkhali new controversy : बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के दौर के समय आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह अपनी टीम के साथ धमाखाली में तैनात थे. उन्होंने बीजेपी समर्थकों पर खुद को खालिस्तानी बुलाने का आरोप लगाया है. (Video screengrab/ Mamata Banerjee/ X)

Sandeshkhali new controversy, Viral Video : पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की संदेशखाली यात्रा के दौरान अब एक नया विवाद सामने आ गया है. अधिकारी के दौरे के समय संदेशखाली के करीब धमाखाली में तैनात एक आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बीजेपी समर्थकों पर उन्हें 'खालिस्तानी' कहकर संबोधित करने का आरोप लगाया है. जसप्रीत सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे भीड़ में शामिल लोगों से कह रहे हैं कि पगड़ी पहनने के कारण उन्हें खालिस्तानी बुलाना, उनके धर्म पर गलत टिप्पणी करना है. आईपीएस अधिकारी से साथ भीड़ की कहासुनी का यह वीडियो खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हालांकि बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. 

बीजेपी के लिए पगड़ी पहनने वाला हर व्यक्ति खालिस्तानी : ममता बनर्जी 

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "आज बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति ने शर्मनाक तरीके से संवैधानिक मर्यादा को भी ताक पर रख दिया. बीजेपी के मुताबिक पगड़ी पहनने वाला हर व्यक्ति खालिस्तानी है. हमारे जिन हमारे सिख भाइयों और बहनों के देश के प्रति समर्पण और बलिदान का सभी सम्मान करते हैं, उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की इस दुस्साहस भरी कोशिश की मैं कड़ी निंदा करती हूं. बंगाल के सामाजिक सद्भाव की रक्षा के लिए हम मजबूती से खड़े हैं और इसे बिगाड़ने की किसी भी प्रयास को रोकने के लिए कड़े कानूनी उपाय किए जाएंगे." 

Advertisment

Also read : Chandigarh mayor polls: सुप्रीम कोर्ट में AAP-कांग्रेस गठबंधन की बड़ी जीत, साझा उम्मीदवार कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के मेयर घोषित

बीजेपी विधायक ने आरोप का खंडन किया

आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी को नॉर्थ 24 परगना जिले के अशांत संदेशखाली का दौरा करने से रोकने के लिए धामाखाली में तैनात किया गया था. जसप्रीत सिंह का आरोप है कि इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने उन्हें 'खालिस्तानी' कहा. हालांकि उस वक्त मौके पर मौजूद बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि बीजेपी समर्थकों ने उन्हें 'खालिस्तानी' कहा था. पॉल ने उल्टे पुलिस अफसरों पर ही अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया.

Also read : पीएम मोदी ने कहा, धारा 370 पर इसी हफ्ते आ रही फिल्म, लोगों को मिलेगी सही जानकारी

सिख समुदाय करेगा विरोध प्रदर्शन 

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि सिख समुदाय के सदस्यों ने आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहे जाने के विरोध में कोलकाता में मुरलीधर लेन स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय का घेराव करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि वे इसी मसले पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.

West Bengal Bjp Mamata Banerjee