/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/22/bank-holiday-2025-ai-image-by-chatgpt-2025-07-22-11-57-50.jpg)
Sawan Shivratri 2025: क्या सावन महीने में बुधवार को पड़ने वाली शिवरात्रि के दिन बैंक बंद रहेंगे या खुले रहेंगे? (AI iImage)
Sawan Shivratri 2025 on Wednesday: Are Banks Open? सावन का पावन महीना चल रहा है और देश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर कांवड़िए पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ नजर आ रहे हैं. ये शिवभक्त अपने कंधों पर गंगाजल लेकर शिवधाम की ओर बढ़ते हैं, ताकि भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकें. इस पवित्र महीने में कल यानी 23 जुलाई 2025 को सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2025) का पर्व भी पड़ रहा है.
पूरे देश में यह पर्व श्रद्धा, आस्था और भक्ति के साथ मनाया जाएगा. ऐसे में आम लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या सावन शिवरात्रि के दिन देशभर में बैंक बंद ( Bank Holidays ) रहेंगे? क्या 23 जुलाई को बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम नहीं हो पाएगा? भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट ( RBI Bank Holidays Full List 2025) पर आइए एक नजर डालते हैं.
सावन शिवरात्रि पर बैंक बंद रहेंगे या खुलेंगे?
23 जुलाई को मनाई जा रही सावन शिवरात्रि हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. इस अवसर पर देश के कई हिस्सों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां रहती हैं. विशेषकर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कांवड़ यात्रा के चलते कई शहरों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहते हैं.
लेकिन जहां तक बैंकों की बात है, भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की आधिकारिक बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 23 जुलाई 2025 को बैंकों में कोई छुट्टी नहीं है. यानी कल बैंक खुले रहेंगे और रोज़मर्रा की सभी बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी.
जुलाई में और किन-किन तारीखों को बैंक रहेंगे बंद?
अगर आप जुलाई में बैंकिंग से जुड़े प्लान बना रहे हैं तो इन तारीखों पर ध्यान दें. 26 जुलाई को चौथा शनिवार है इसलिए इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 27 जुलाई को रविवार होने के कारण बैंक नहीं खुलेंगे. 28 जुलाई को सिक्किम राज्य में द्रुक्पा छे जी नामक त्योहार के चलते वहां बैंक बंद रहेंगे लेकिन बाकी राज्यों में कामकाज सामान्य रहेगा.
- 26 जुलाई 2025 – चौथा शनिवार, सभी बैंकों में अवकाश
- 27 जुलाई 2025 – रविवार, साप्ताहिक छुट्टी,
- 28 जुलाई 2025 – सिर्फ सिक्किम में द्रुक्पा छे-जी त्योहार के चलते बैंक बंद रहेंगे.
मिलती रहेंगी बैंक की ये सेवाएं
यह ध्यान देना जरूरी है कि बैंक हॉलिडे का मतलब यह नहीं होता कि सभी बैंकिंग सेवाएं बंद हो जाती हैं. छुट्टी के दिन भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं पहले की तरह चालू रहती हैं. होम लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट या म्यूचुअल फंड की ईएमआई या ऑटो डेबिट जैसे ट्रांजैक्शन भी सामान्य रूप से चलते रहते हैं. यूपीआई, आईएमपीएस और एनईएफटी जैसी सुविधाएं भी बिना रुकावट जारी रहती हैं.