/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/qJQuVH4OuRd1rdSX46N3.jpg)
श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने से पहले श्रीनगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात जवान. (ANI Photo)
Srinagar Katra Vande Bharat Express : श्रीनगर से कटरा तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ऐतिहासिक यात्रा इस शनिवार 7 जून को शुरू होने जा रही है. श्रीनगर और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को तेज और आधुनिक सुविधाओं से लैस यात्रा का आनंद मिलेगा. इस ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग IRCTC पर शुरू भी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.
ट्रेन का रूट और टाइमिंग
श्रीनगर और कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की दो जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. ट्रेन नंबर 26404 और 26403 बुधवार को छोड़कर बाकी दिन चलेंगी.
श्रीनगर से ट्रेन नंबर 26404 सुबह 8 बजे रवाना होगी, 9.02 बजे बनिहाल में रुकेगी और फिर 10.58 बजे कटरा पहुंचेगी.
दूसरी तरफ से ट्रेन नंबर 26403 दोपहर 2.55 बजे कटरा से रवाना होगी, 4.40 बजे बनिहाल में रुकेगी और शाम 5.53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी.
ट्रेनों की दूसरी जोड़ी 26401 और 26402, मंगलवार को छोड़कर बाकी दिन चलेंगी.
ट्रेन नंबर 26401 सुबह 8.10 बजे कटरा से रवाना होगी, 9.58 बजे बनिहाल में रुकेगी और 11.08 बजे श्रीनगर पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन नंबर 26402 दोपहर 2 बजे श्रीनगर से रवाना होगी, 3.10 बजे बनिहाल पहुंचेगी और 4.58 बजे कटरा में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
श्रीनगर-कटरा वंदेभारत एक्सप्रेस का किराया
श्रीनगर-कटरा वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में दो क्लास होंगे — चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास. IRCTC के मुताबिक चेयर कार में एक तरफ का किराया 555 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1070 रुपये तय किया गया है.
कम होगा सफर का समय
वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रीनगर-कटरा का सफर लगभग 3 घंटे में तय किया जा सकेगा, जबकि सड़क के रास्ते से यही दूरी तय करने में करीब 6-7 घंटे लग जाते हैं. यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा, जिसमें स्थानीय व्यंजनों को भी शामिल किया गया है.
-20°C की जबरदस्त ठंड में भी चलेगी ट्रेन
श्रीनगर-कटरा वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन -20°C के बेहद कम तापमान में भी चल सकती है. इसमें हीटिंग सिस्टम, 360 डिग्री घूमने वाली सीटें और चार्जिंग पॉइंट्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसके कोच खास तौर पर एंटी-फ्रीज तकनीक से बनाए गए हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस न केवल श्रीनगर और कटरा के बीच की दूरी को कम करेगी, बल्कि यात्रियों को आधुनिक रेल यात्रा का अनुभव भी कराएगी.