scorecardresearch

Fact Check : 500 रुपये के नोट क्या बंद होने वाले हैं? फैक्ट चेक करने पर मिली ये अहम जानकारी

Fact Check : हाल ही में एक वायरल वीडियो के कारण यह चर्चा जोरों पर है कि 500 रुपये के नोट मार्च 2026 से बंद हो सकते हैं. क्या 500 रुपये का नोट वाकई बंद होने वाला है? फैक्ट चेक करने पर मिली अहम जानकारी.

Fact Check : हाल ही में एक वायरल वीडियो के कारण यह चर्चा जोरों पर है कि 500 रुपये के नोट मार्च 2026 से बंद हो सकते हैं. क्या 500 रुपये का नोट वाकई बंद होने वाला है? फैक्ट चेक करने पर मिली अहम जानकारी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rs 500 note news, RBI 500 note update, Fact Check

Fact Check : एक वायरल वीडियो के कारण यह चर्चा जोरों पर है कि 500 रुपये के नोट बंद हो सकते हैं. (Image : Pixabay)

Is Rs 500 note being phased out : हाल ही में एक वायरल वीडियो के कारण यह चर्चा जोरों पर है कि 500 रुपये के नोट मार्च 2026 से बंद हो सकते हैं. इस दावे ने कई लोगों को चिंता में डाल दिया है, लेकिन जब इस दावे की सच्चाई की जांच की गई तो एक अहम जानकारी सामने आई. भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है और स्पष्ट किया है कि 500 रुपये का नोट बंद नहीं हो रहा है और न ही ऐसी कोई योजना है.

क्या है पूरा मामला?

एक यूट्यूब चैनल 'Capital TV' द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दावा किया गया कि सरकार मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद कर देगी. वीडियो में यह भी कहा गया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 500 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है और अब धीरे-धीरे इनका इस्तेमाल बंद कर दिया जाएगा. यह वीडियो करीब 11 मिनट लंबा है और इसे अब तक 4.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisment

इस वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर भ्रम की स्थिति बन गई. इसी बीच कुछ लोगों ने यह भी ध्यान दिया कि हाल ही में आरबीआई ने बैंकों और एटीएम ऑपरेटर्स को 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इससे कई लोगों को लगा कि 500 रुपये के नोट बंद हो सकते हैं. हालांकि, आरबीआई का यह निर्देश केवल छोटे नोटों की कमी को दूर करने के लिए था, न कि 500 रुपये के नोटों को बंद करने के लिए.

Also read : FD vs Debt Funds: 1 हफ्ते से 1 साल तक के लिए लगाने हैं पैसे तो कहां करें निवेश, क्या एफडी से बेहतर हैं शॉर्ट ड्यूरेशन डेट फंड

PIB ने वायरल वीडियो को बताया गलत

PIB ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि 500 रुपये के नोट को लेकर फैलाई जा रही खबरें पूरी तरह से भ्रामक और गलत हैं. आरबीआई ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है और 500 रुपये के नोट पूरी तरह से वैध मुद्रा हैं. PIB ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही इन्हें आगे फैलाएं.

सरकार या आरबीआई से जुड़ी किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करना जरूरी है. अफवाहों पर यकीन करने से न केवल गलत जानकारी फैलती है, बल्कि इससे बेवजह की घबराहट भी पैदा हो सकती है.

publive-image

Also read : Home Loan With AI Help : घर खरीदने के लिए कैसे चुनें बेस्ट होम लोन, सही फैसला लेने में AI कर सकता है आपकी हेल्प

ऐसे मामलों में क्या करें?

अगर किसी वीडियो या संदेश में ऐसा कोई दावा किया जा रहा हो, तो पूरी जानकारी लिए बिना न तो उस पर भरोसा करें और न ही आगे शेयर करें. RBI या PIB जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर जानकारी की पुष्टि करें. किसी भी अपुष्ट खबर को सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स पर फॉरवर्ड करने से बचें. साथ ही फर्जी खबरों की रिपोर्ट भी करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भ्रमित न हों.

Also read : 5 Star Mutual Funds : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट, इन 5 स्कीम ने 5 साल में 4 गुना तक बढ़ाया पैसा

2000 रुपये के नोट का क्या स्टेटस है?

यहां यह भी जानना जरूरी है कि 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. हालांकि ये नोट अभी भी वैध मुद्रा बने हुए हैं. अगर किसी के पास अब भी 2000 रुपये के नोट हैं, तो उन्हें आरबीआई के 19 निर्धारित इश्यू ऑफिसों में जमा करवा सकते हैं. ये ऑफिस  मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत देश के कई प्रमुख शहरों में हैं. 

Also read : FD Rates: इन पीएसयू और निजी बैंकों में लॉक कर लें हायर एफडी रेट, 6 जून के बाद घट सकता है ब्याज

अगर कोई व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से इश्यू ऑफिस नहीं जा सकता, तो वह डाक के जरिये भी इन नोटों को भेज सकता है. इसके बदले में मिलने वाला पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा. 500 रुपये के नोट को लेकर फैल रही खबरें अफवाह मात्र हैं. न तो सरकार और न ही आरबीआई ने इसे बंद करने की कोई घोषणा की है. ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सही जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें.

Fact Check Pib Viral Videos Currency Notes Indian Rupee Rbi