/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/22/JVhmlJduwi8uJpX3NoXr.jpg)
अमेरिकी उद्यमी ब्रायन जॉनसन और घोड़े के साथ दौड़ते नजर आ रहे बाबा रामदेव. Photograph: (X/@yogrishiramdev, X/@bryan_johnsonji)
योग गुरु बाबा रामदेव ने अमेरिकी एंटरप्रेन्योर एंड वेंचर कैपिटलिस्ट ब्रायन जॉनसन (American entrepreneur and venture capitalist Bryan Johnson) को अपने हरिद्वार स्थित पतंजलि योग ग्राम (Patanjali Yog Gram in Haridwar) में बुलाया. बाबा रामदेव ने जॉनसन द्वारा हरिद्वार की एयर क्वॉलिटी को चिंता जाहिर करने और पतंजलि प्रोडक्ट्स के एंटी-एजिंग बेनिफिट पर संदेह करने की वजह से चर्चा के लिए बुलाया. जॉनसन ने सोशल मीडिया पर हरिद्वार की एयर क्वॉलिटी को लेकर सेहत के लिए हानिकारक बताया था.
बाबा रामदेव ने ब्रायन जॉनसन को अपने आश्रम में बुलाया
शुक्रवार को एक्स पर किए पोस्ट के जरिए बाबा रामदेव ने कहा - ब्रायन जॉनसन जी हम आपको सबूत के साथ हरिद्वार योगग्राम के एयर क्वालिटी का वीडियो भेज रहे हैं. वीडियो में रामदेव एक घोड़े के साथ दोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि भारत के योग व योगियों के बारे में निष्पक्ष और वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखें. रामदेव का दावा है कि रियल एंटी-एजिंग का वैज्ञानिक रास्ता योग, आयुर्वेद और प्रकृति से निकलता है.
Dear @bryan_johnson ji
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) February 21, 2025
We are sharing a video with proof of #Haridwar Yoggram's excellent Air Quality Index #AQI . We invite you to explore India's yoga and yogis with a neutral and scientific perspective. The scientific approach to anti-aging is rooted in #yoga, #Ayurveda, and… pic.twitter.com/w8bXHhh723
एक्स पर लिखे एक पोस्ट में योग गुरु ने कहा कि बुढ़ापे से बचाव का वैज्ञानिक दृष्टिकोण योग, आयुर्वेद और प्रकृति पर आधारित है. ब्रायन जॉनसन को बुलावा भेजते हुए उन्होंने कहा- आपको मुंबई से अचानक वापस जाना पड़ा, हम आपको हरिद्वार पतंजलि योग ग्राम में आमंत्रित करते हैं, हम यहां से हेल्थी लाइफस्टाइल और रियल एंटी-एजिंग सॉल्यूशन पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ पॉडकास्ट कर सकते हैं.
टिप्पणी करने पर किया ब्लॉक, जॉनसन का दावा
पतंजलि प्रोडक्ट को बढ़ावा देने वाले रामदेव के पोस्ट पर टिप्पणी करने के बाद रामदेव ने इसी मंगलवार को जॉनसन को अपने एक्स अकाउंट से ब्लॉक कर दिया था. एक्स पर किए पोस्ट में जॉनसन ने कहा मैंने इस पोस्ट पर रिप्लाई किया और उन्होंने इसे छिपा दिया और मुझे ब्लॉक कर दिया. अपने पोस्ट के जरिए जॉनसन ने हरिद्वार के एयर क्वालिटी के बारे में बताया.
I replied with this comment and he hid it and blocked me:
— Bryan Johnson /dd (@bryan_johnson) February 19, 2025
Air quality in Haridwar right now is
PM₂.₅ 36 µg/m³ which is equal to smoking 1.6 cigarettes a day. This raises risks of heart disease by 40–50%, lung cancer by 3x, Chronic Obstructive Pulmonary Disease, and early death… pic.twitter.com/z99RZDjXar
उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार में फिलहाल PM2.5 36 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक है, जो हर दिन 1.6 सिगरेट पीने के बराबर है. उन्होंने कहा कि इससे हृदय रोग का खतरा 40-50 फीसदी, फेफड़ों के कैंसर का खतरा 3 गुना, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज का खतरा यानी सांस से जुड़ी जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा समय से पहले मृत्यु (5 से 7 साल का नुकसान) हो सकती है.