/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/05/Zk7GS9Khm9kXe4O4Vv0e.jpeg)
Tatkal Ticket New Rules 2025: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है (File Photo : PTI)
IRCTC Tatkal Ticket Booking New Rules 2025: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने तत्काल (Tatkal) टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है, जो जुलाई 2025 से लागू होंगे. इन बदलावों का मकसद पारदर्शिता बढ़ाना, गलत तरीकों से होने वाली बुकिंग को रोकना और आम यात्रियों को सही मौका देना है. Railway ने यह भी तय किया है कि Tatkal टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट में किसी भी एजेंट को बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि आम यात्रियों को पहले मौका मिल सके.
ऑनलाइन Tatkal टिकट के लिए जरूरी होगा आधार लिंक और OTP
1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से Tatkal टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को अपना आधार नंबर प्रोफाइल में लिंक करना जरूरी होगा. इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन Tatkal बुकिंग के समय OTP के जरिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य हो जाएगा. यानी बिना आधार लिंक और OTP पुष्टि के अब Tatkal टिकट बुकिंग नहीं हो पाएगी.
रेल मंत्रालय ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो.
रेलवे काउंटर और एजेंट के जरिए बुकिंग पर भी लागू होंगे नए नियम
15 जुलाई 2025 से PRS (Passenger Reservation System) काउंटर या अधिकृत रेलवे एजेंट के जरिए की गई Tatkal टिकट बुकिंग के लिए भी OTP वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है. इससे बुकिंग प्रोसेस में पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जी या गलत बुकिंग पर रोक लगेगी.
एजेंट्स पर पहले 30 मिनट तक रहेगी रोक
भारतीय रेलवे ने यह भी तय किया है कि Tatkal टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट में किसी भी एजेंट को बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि आम यात्रियों को पहले मौका मिल सके.
AC क्लास के लिए: एजेंट 10:00 AM से 10:30 AM तक बुकिंग नहीं कर सकेंगे.
Non-AC क्लास के लिए: एजेंट 11:00 AM से 11:30 AM तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे.
इस नियम से आम यात्रियों को Tatkal टिकट पाने का अधिक मौका मिलेगा और एजेंट के ज़रिए की जाने वाली भारी बुकिंग पर रोक लगेगी.
IRCTC पोर्टल से कैसे करें Tatkal टिकट बुकिंग?
अगर आप खुद Tatkal टिकट बुक करना चाहते हैं, तो IRCTC वेबसाइट या ऐप पर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहलेIRCTC वेबसाइट पर लॉगिन करें.
अपनी यात्रा की जानकारी (From - To स्टेशन, यात्रा की तारीख, क्लास) डालें.
कोटा ड्रॉपडाउन में से "Tatkal" को चुनें.
मनचाही ट्रेन के आगे दिख रहे क्लास पर क्लिक करें और “Book Now” पर क्लिक करें.
यात्री का नाम, उम्र, लिंग, बर्थ प्रेफरेंस और मोबाइल नंबर भरें.
वेरिफिकेशन कोड और OTP डालें.
भुगतान (Payment) के लिए कोई भी विकल्प चुनें और "Pay & Book" बटन पर क्लिक करें.
भुगतान सफल होने के बाद टिकट कन्फर्मेशन स्क्रीन पर आएगा और आपके मोबाइल पर एक SMS भी आएगा.
Railway के इन नए बदलावों का मुख्य उद्देश्य आम यात्रियों को प्राथमिकता देना और बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है. आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन और एजेंट्स पर समयबद्ध रोक से Tatkal टिकट के दुरुपयोग पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने IRCTC प्रोफाइल को आधार से लिंक कर लें और नए नियमों के अनुसार टिकट बुक करें.