/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/11/eelMjqLE2HnkLDUtCAUd.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने में बुधवार को तेजी रही जबकि चांदी में फ्लैट कारोबार हुआ. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में 820 रुपये की जोरदार तेजी देखने को मिली और यह 98,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी ओर, चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक स्थानीय बाजारों में रिटेल विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों ने फ्रेश खरीदारी की, जिसके चलते सोने की कीमत में यह उछाल देखा गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में 12.09 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी हुई और यह 3,334.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, "सोने की कीमत में इसलिए बढ़ोतरी हुई... क्योंकि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता की वजह से व्यापारियों की तरफ से सेफ हेवन डिमांड में इजाफा देखने को मिला." उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका और चीन के बीच सकारात्मक व्यापार वार्ता के बावजूद, टैरिफ से जुड़ी चिंताओं ने बाजार पर असर डाला.
जियो-पोलिटिकल टेंशन और सोने की मांग
कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम-एशिया में बढ़ते तनाव के कारण सोना एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जा रहा है. ये ग्लोबल टेंशन सोने की मांग को बढ़ा रहे हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में 0.5 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई और यह 36.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
बाजार की नजर अमेरिकी डेटा पर
कोटक सिक्योरिटीज की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला ने बताया कि बाजार अब अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) डेटा पर नजर रखे हुए है, जो बुधवार शाम को जारी होगा. यह डेटा मौद्रिक नीति के भविष्य के बारे में और जानकारी देगा. वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतें स्थिर हैं क्योंकि डॉलर इंडेक्स 99 के नीचे कमजोर है. निवेशक सीपीआई डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जो बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकता है. सोने के लिए महत्वपूर्ण स्तर 3,360 डॉलर ऊपर और 3,300 डॉलर नीचे हैं."
क्या है आगे की संभावना?
सोने की कीमत में यह तेजी निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितताएं और आर्थिक डेटा सोने और चांदी की कीमतों को प्रभावित करते रहेंगे. फिलहाल, चांदी की स्थिरता और सोने की बढ़ती मांग बाजार में अलग-अलग रुझान दिखा रही है.