/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/11/KOhaRmOgX8UEsfrXGtLy.jpg)
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने एकमुश्त निवेश के साथ ही साथ SIP पर भी धुआंधार रिटर्न दिए हैं. Photograph: (Image : Freepik)
Parag Parikh Flexi Cap Fund Past Return : अगर कोई म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के हिसाब से अपनी कैटेगरी में पहले नंबर पर हो, रेटिंग भी 5 स्टार हो और रिटर्न के आंकड़े धुआंधार, तो भला किसी निवेशक के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है. दरअसल, ये सारी बातें जिस स्कीम के लिए सही साबित होती हैं, वो है पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड.
ये एक ऐसा म्यूचुअल फंड है, जो 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के AUM के साथ अपनी कैटेगरी में सबसे आगे है. इसे क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च दोनों ने 5 स्टार रेटिंग दी है. इसने अपने निवेशकों की दौलत को पिछले 5 साल में 3 गुना से ज्यादा और 10 साल में 5.5 गुना से अधिक करके दिखाया है. आइए डालते हैं इस स्कीम के प्रदर्शन पर एक नजर.
पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड का पिछला प्रदर्शन
पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) ने 10 साल, 5 साल और 3 साल, हर अवधि में वन-टाइम यानी लंपसम इनवेस्टमेंट पर आकर्षक रिटर्न दिए हैं. इन तीनों अवधियों में इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान का लंपसम रिटर्न कैटेगरी एवरेज से बेहतर रहा है.
लंपसम इनवेस्टमेंट पर मोटा मुनाफा
10 साल का औसत सालाना रिटर्न : 18.77% (डायरेक्ट प्लान)
कैटेगरी का एवरेज रिटर्न : 15.02%
1 लाख रुपये 10 साल में बन गए : 5.59 लाख रुपये
5 साल में औसत सालाना रिटर्न : 27.36% (डायरेक्ट प्लान)
कैटेगरी का एवरेज रिटर्न : 24.08%
1 लाख रुपये 5 साल में बन गए : 3.35 लाख रुपये
3 साल में औसत सालाना रिटर्न : 23.38% (डायरेक्ट प्लान)
कैटेगरी का एवरेज रिटर्न : 21.45%
1 लाख रुपये 3 साल में बन गए : 1.88 लाख लाख रुपये
SIP पर भी धुआंधार रिटर्न देने वाली स्कीम
पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) ने एकमुश्त निवेश के साथ ही साथ SIP पर भी धुआंधार रिटर्न दिए हैं. 10 साल में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए 6 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा वैल्यू तीन गुना से अधिक हो चुकी है.
10 साल में 3 गुना हुई SIP की फंड वैल्यू
मंथली SIP : 10,000 रुपये
10 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 12 लाख रुपये
10 साल बाद फंड वैल्यू : 36.27 लाख रुपये
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.95%
पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड की खास बातें
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,07,205 करोड़ रुपये (9 जून 2025)
वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार
क्रिसिल रेटिंग : 5 स्टार
रिस्कोमीटर : वेरी हाई (Very High)
स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 TRI
एक्सपेंस रेशियो (रेगुलर प्लान) : 1.27% (कैटेगरी एवरेज : 1.89%)
एक्सपेंस रेशियो (डायरेक्ट प्लान) : 0.62% (कैटेगरी एवरेज : 0.75%)
फ्लेक्सी कैप फंड में क्या होता है खास
फ्लेक्सी कैप फंड्स ऐसे इक्विटी फंड होते हैं, जिनके मैनेजर को लार्ज, मिड या स्मॉल, किसी भी मार्केट कैप साइज के शेयर्स में निवेश करने की पूरी छूट होती है. यानी इन फंड्स में निवेशकों को एक ही स्कीम में डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट का पूरा फायदा मिल सकता है. इसीलिए जिन निवेशकों को किसी एक ही इक्विटी फंड में निवेश करना हो, उनके लिए फ्लेक्सी कैप फंड पर विचार करना बेहतर माना जाता है. हालांकि इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर की वजह से इस स्कीम के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. इसलिए निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर परख लेना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड्स का पिछला रिटर्न आगे भी जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)