/financial-express-hindi/media/media_files/c1ENl7bwMlIlgoge7vri.jpg)
PM Modi in Telagana : सोमवार को तेलंगाना के महबूबाबाद में चुनावी जनसभा में भाषण देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(PTI Photo)
Telangana Assembly Election 2023: Campaigning to end at 5 pm today: दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह थम जाएगा. राज्य की सभी 119 विधानसभा सीटों पर गुरुवार 30 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे. बाकी चार राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनावों की मतगणना भी 3 दिसंबर को ही होनी है.
तेलंगाना में काफी लंबा रहा चुनाव अभियान
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए अंतिम दिन सभी राजनीतिक दल धुंआधार चुनाव प्रचार करेंगे. मंगलवार शाम 5 बजे प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगाएंगी. तेलंगाना में इस बार प्रचार अभियान विधानसभा चुनाव वाले बाकी चारों राज्यों - मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की तुलना में काफी लंबा रहा. इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग द्वारा 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी.
Also read : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से प्रदूषण की हालत में मामूली सुधार, 354 पर आया AQI
BRS, कांग्रेस के अलावा बीजेपी भी कर रही जीत के दावे
तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है. इतना ही नहीं, इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी चुनाव जीतने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सोमवार को हैदराबाद में रोड शो किया और कई जनसभाओं को भी संबोधित किया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि तेलंगाना में इस बार बीजेपी के पिछड़े समुदाय से आने वाले नेता ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
इस विधानसभा चुनाव में बीआरएस प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर), उनके बेटे केटी रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापूराव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. केसीआर कामारेड्डी और गजवेल से अपनी किस्मत आजमाएंगे, वहीं रेवंत रेड्डी कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने अपने विधायक एटाला राजेंद्र को हुजूराबाद के अलावा गजवेल से मैदान में उतारा है, जहां से वह मौजूदा विधायक हैं.