/financial-express-hindi/media/media_files/v0nSsY0mkY5ObyQHXfX2.jpg)
Telangana Exit Polls Result Live Updates: तेलंगाना के हैदराबाद में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता. राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान अब खत्म हो चुका है. नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. (AP Photo)
Telangana Exit polls Result 2023 : तेलंगाना विधानसभा चुनाव में इस बार किसे जीत हासिल होगी? निवर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी बीआरएस (BRS) एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगी या कांग्रेस उसे हराने में सफल होगी? इन तमाम सवालों के सही जवाब तो 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ही मिलेंगे, लेकिन आज राज्य की सभी सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) जनता के मूड को भांपने की कोशिश में जुट गए हैं. चुनाव आयोग के प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिकशाम 5 बजे तक राज्य के करीब 64 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. ये अस्थायी आंकड़े हैं, जो आगे चलकर अपडेट हो सकते हैं.
एग्जिट पोल में कांग्रेस-BRS की टक्कर
एग्जिट पोल के शुरुआती रुझानों के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर है. लेकिन बीजेपी को पीएम मोदी की अगुवाई में पूरा जोर लगाने के बावजूद विधानसभा चुनाव में कोई खास फायदा होता दिख नहीं रहा है. न्यूज चैनल CNN News 18 पर दिखा जा रहे पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 56 और बीआरएस को 48 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है. तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर आज यानी गुरुवार 30 नवंबर को शाम 5 बजे ही मतदान खत्म हुआ है. लिहाजा राज्य में एग्जिट पोल के आंकड़े कितने अपडेटेड हैं, यह भी एक समझने वाली बात होगी.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है चुनाव
बीआरएस (BRS) ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) 118 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है और एक सीट अपने सहयोगी दल सीपीआई को दी है. भाजपा (BJP) ने अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना (Jana Sena Party) के साथ सीट बंटवारे का समझौता किया है, जिसके तहत बीजेपी खुद 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 8 सीटों पर जन सेना के उम्मीदवार खड़े हुए हैं. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम (AIMIM) ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीआरएस एक बार फिर से चुनावी जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि जबकि कांग्रेस दो बार चुनाव हारने के बाद इस बार जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है.
- Nov 30, 2023 18:42 IST
Telangana Exit Poll 2023 : कड़ी टक्कर में बीआरएस से आगे निकली कांग्रेस
Telangana Exit Poll : तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़ी टक्कर हुई है. एग्जिट पोल के शुरुआती रुझानों के मुताबिक इस कड़े मुकाबले में कांग्रेस आगे निकलती दिखाई दे रही है. रिपब्लिक टीवी - Matrize के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस को 46-56 और कांग्रेस को 58-68 सीटों पर जीत हासिल होने की संभावना है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 60 का है. दिलचस्प बात यह है कि पूरा जोर लगाने और सरकार बनाने के दावे करने के बावजूद बीजेपी महज 4 से 9 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.